मीडिया में जॉब कैसे करे, News Reporter कैसे बने, Aaj Tak, ABP News,2024

| | 4 Minutes Read

सभी लोग न्यूज़ देखते है और सोचते है की वो भी किसी बड़े न्यूज़ चैनल में जाकर जॉब करे और लोग उनको टीवी पर देखे. पर बहुत लोगो को न्यूज़ चैनल के बारे में सही से जानकारी नहीं होती है की वो लोग इसमें जॉब कैसे पाए.

आज हम जानेंगे की आप मीडिया में जॉब कैसे करे और News Reporter Kaise Bane. आप मीडिया में जॉब कैसे कर सकते है. इसके लिए आपको क्या eligibility की जरुरत पड़ती है. इसके लिए आपको कौनसी डिग्री लेनी पड़ती है.

अगर आपको मीडिया में जॉब कैसे पाए के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े. इसको पढने के बाद आपको समझ में आएगा की आप इसमें जॉब कैसे पा सकते है. इसके अलावा आप आज भारत के बड़े न्यूज़ चैनल में जॉब करने के बारे में भी जानेंगे.

मीडिया में जॉब कैसे करे

मीडिया में जॉब करने के लिए आपको निचे दी हुई सभी योग्यता का होना जरुरी है. अगर आपके पास ये सारी योग्यता नहीं होगी आपको इसमें जॉब करने में परेशानी आएगी.

1. इसमें जॉब करने के लिए आपको Fast Think and React की शक्ति होना जरुरी है.

2. आपको किसी Problem Solving की क्षमता होनी चाहिए

3. साहस और धेर्य होना जरुरी है.

4. अपनी बात को स्पष्ट रूप से साबित करने का हुनर आपक अन्दर होना जरुरी है.

5. आपको अलग अलग भाषा का ज्ञान होना चाहिए. आपको अपनी मात्र भाषा के साथ हिंदी और इंग्लिश का बहुत अच्छे से ज्ञान होना चाहिए.

6. आपको इसमें जॉब करने के लिए कंप्यूटर का बहुत ही अच्छा नोलेज होना चाहिए.

7. इन सब योग्यता की मदद से आप मीडिया में जॉब को कर सकते है.

News Reporter Kaise Bane

News Report बनने के लिए आपको सबसे पहले इसका Exams देना पड़ता है. इसके अलावा बहुत सारे न्यूज़ चैनल में News Reporter की जॉब डिग्री और आपके इंटरव्यू की मदद से जॉब मिल जाती है. किसी भी News Channel में जॉब पाने के लिए आपको Graduation करना बहुत जरुरी है. बिना ग्रेजुएशन के आप किसी भी न्यूज़ चैनल के लिए काम नहीं कर सकते है.

ग्रेजुएशन की डिग्री भी आपको जर्नलिज्म के किसी भी कोर्स से लेना जरुरी है. अगर आपके पास जर्नलिज्म के कोर्स की डिग्री नहीं है या फिर आप किसी और फील्ड से ग्रेजुएट है तो भी आपको इसमें जॉब नहीं मिल सकती है.

बहुत सारे न्यूज़ चैनल हर साल भर्ती निकलते है. इसके लिए आपको हर साल वेकेंसी का इंतजार करना होगा. जब वेकेंसी निकलती है आप इसमें तब अप्लाई कर सकते है.

अप्लाई करने के बाद आपको इस चैनल के द्वारा जारी की गयी एग्जाम को देना होता है. इसके बाद आपका इसमें इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू के बाद ही आपको इसमें जॉब पर रखा जाता है.

जॉब पर रखने के बाद ही आपको न्यूज़ चैनल वाले आपको टीवी पर नहीं दिखाते है इसके लिए आपको पहले बहुत ज्यादा ट्रेनिंग करनी पड़ती है. इसके बाद ही आप न्यूज़ चैनल के द्वारा टीवी पर दिखाए जाते है.

Aaj Tak Me Job Kaise Paye

आज तक एक बहुत ही ज्यादा फेमस न्यूज़ चैनल में से एक है. इसमें जॉब पाने के लिए आपको ग्रेजुएशन होना जरुरी है. अगर आप एक 12th पास भी है तो भी आप इसमें छोटी जॉब पोस्ट को हाशिल कर सकते है. इसमें जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए अप्लाई करना होगा.

इसके बाद आपको इसमें इंटरव्यू देना होगा. इसके बाद आप इसमें जॉब को कर सकते है.

ABP News Me Job Kaise Paye

ABP News में जॉब पाने के लिए आपको जर्नलिजिंग के किसी भी एक कोर्स से ग्रेजुएट होना जरुरी है. अगर आप जर्नलिजिंग के कोर्स से ग्रेजुएट नहीं है या फिर आप किसी और फील्ड से ग्रेजुएट है तो आपको इसमें जॉब नहीं मिल सकती है. अगर आप जर्नलिजिंग के कोर्स में ग्रेजुएट हैं तो आप एबीपी न्यूज़ में बहुत ही आसानी से जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इससे आपको बाद में परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.

जर्नलिजिंग के कोर्स करने के लिए आपको 12वीं में कम से कम 50% होना जरूरी है. अगर आपके 12th में 50% से अधिक है. तो आप जर्नलिजिंग के कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

जर्नलिजिंग का कोर्स करने के बाद आप ABP News में बहुत ही आसानी से किसी भी वैकेंसी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

ABP News में जॉब पाने के लिए आपको ग्रेजुएशन करने के बाद इसके लिए इंटरव्यू देना होता है. इंटरव्यू के बाद ही आपको इसमें जॉब मिल सकती है. इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप हमारी पोस्ट को पढ़ सकते है.

Journalist Kaise Bane

जर्नलिस्ट कैसे बने: Journalist बनने के लिए आपको Journalism का course करना होगा. जिसके लिए आप Journalism की डिग्री कर सकते है. कौन सी डिग्री आपके लिए सही होगी उसके बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई डिग्री में से कोई भी एक डिग्री चुन सकते है.

  • Bachelor in Journalism and Mass Communication
  • Bachelor in Broadcast Journalism
  • BA in Mass Communication
  • Diploma in Print and Electronic Media
  • Diploma in Journalism and Mass Communication
  • PG Diploma in Journalism and Mass Communication
  • Master in Journalism and Mass Communication
  • MSc in Mass Communication
  • MA in Mass Communication

अगर आपको हमारी यह पोस्ट मीडिया में जॉब कैसे करे और News Reporter Kaise Baneअच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. इससे उनको भी फायदा हो सकता है.

अगर आपको हमारी पोस्ट से जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *