Journalist पत्रकार कैसे बने, पत्रकार बनने के लिए योग्यता, Course, Salary,2024

| | 6 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Patrakar Kaise Bane और Patrakar Ke Liye Qualification कैसे करे की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Patrakar से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Patrakar का Exam, Eligibility, Courses इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Patrakar कैसे बने पढ़ने से.

Patrakar Kya Hota Hai

पत्रकार वह व्यक्ति होता है, जो समसामयिक घटनाओं, लोगों, मुद्दों आदि पर सूचनाओं को इकठ्ठा करता है एवं जनता तक उससे विभिन्न माध्यमों की मदद से फ़ैलाने या विस्तार का काम करता है.

दुनिया भर में प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के राजनितिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, शैक्षणिक, सामाजिक और प्राकृतिक क्षेत्रों आदि में घटित होने वाली घटनाओं की सूचनाओं को एकत्र करने का काम पत्रकार का होता हैं.

Patrakar Kaise Bane

1. पत्रकार बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होगा.

2. इसके बाद आपको मान्यता प्राप्त महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से BJMC कोर्स करना होगा.

3. यह Journalism और Media Industry के क्षेत्र में 3 साल की UG Degree है.

4. कोर्स Complete होने के बाद कार्य अनुभव के लिए Media संस्थान में Internship करना होता है.

5. आप किसी भी Media संस्थान से 3 माह या 6 माह तक की Internship पूर्ण कर सकते हैं.

6. Internship के दौरान आपको Media Field का Knowledge प्राप्त होता है.

7. Internship पूर्ण करने के बाद आप एक पत्रकार बन जाते हैं.

8. इसके बाद आप उसी Media संस्थान में एक पत्रकार के रूप में काम कर सकते हैं.

Note: इसके अलावा अगर आपने किसी अन्य Stream से Graduation की है अथवा इसके बाद आप पत्रकार बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले Journalism से जुड़ा Diploma Course करना होगा. इसके बाद आपको पत्रकार से Internship Training पूरी करनी होगी. इसके बाद आप किसी भी Local News Agency में पत्रकार बन सकते हैं.

Local Patrakar Kaise Bane

1. Local पत्रकार बनने के लिए आपको Journalism कोर्स करना होगा.

2. अगर आपने 12वीं पास कर लिया है तो आप पत्रकारिता में डिप्लोमा, बैचलर डिग्री कोर्स कर सकते हैं.

3. आप Master of Art Journalism या Mass Communication और Executive Diploma इन Journalism कोर्स पूर्ण कर सकते हैं.

4. पत्रकारिता में डिप्लोमा कोर्स 2 वर्ष की समय अवधि के होते हैं.

5. इस कोर्स को पूर्ण करने के बाद आप किसी भी न्यूज संस्थान या अख़बार संस्थान में Internship कर सकते हैं.

6. Internship के दौरान आपको Media Field का Knowledge प्राप्त होता है.

7. कार्य अनुभव प्राप्त करके आप Local पत्रकार बन जाते हैं.

8. ध्यान रहें अगर आप पीजी डिप्लोमा या मास्टर डिग्री कोर्स करते हैं तो इसके लिए बैचलर डिग्री पूर्ण होना आवश्यक है.

Patrakar Banne Ki Yogyata

1. पत्रकारिता में डिप्लोमा या ग्रेजुएशन कोर्स पूर्ण होना आवश्यक है.

2. उम्मीदवार की Communication Skills और भाषा पर अच्छी कमान होना चाहिए.

3. तथ्य और कल्पना के बीच अंतर करने की क्षमता होनी चाहिए.

4. विभिन्न विचारों और जीवन शैली के प्रति संवेदनशीलता होनी चाहिए.

5. बदलती और कठिन परिस्थितियों के अनुकूल और सहनशीलता का भाव होना चाहिए.

6. राजनीति, संस्कृति, धर्म, सामाजिक और वर्तमान मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों के बारे में ज्ञान होना चाहिए.

Patrakar Ka Course

1. पत्रकारिता के लिए डिप्लोमा कोर्स: Diploma in Journalism, Diploma in Mass Communication, Diploma in Journalism and Mass Communication, Diploma in Broadcast Journalism, Diploma in Web Media or Online Media, Diploma in Electronic Media Diploma in Print Media.

2. पत्रकारिता के लिए बैचलर कोर्स: Bachelor’s Degree in Mass Communication, BA in Mass Communication and Journalism, BA in Journalism, BSc in Mass Communication, Bachelor in Broadcast Journalism.

3. पत्रकारिता के लिए पीजी डिप्लोमा कोर्स:  PG Diploma in Mass Communication and Journalism, PG Diploma in Journalism and Mass Communication, PG Diploma in Journalism, PG Diploma in Mass Communication, PG Diploma in Broadcast Journalism, PG Diploma in Advertising and Journalism.

Patrakar Ki Salary

Patrakar की सैलरी 15,000 रूपये से 30,000 रूपये तक होती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Patrakar कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *