बिहार में जॉब कैसे पाए, बिहार में जॉब चाहिए, सैलरी, ड्राईवर, हेल्पर,2024

| | 4 Minutes Read

बिहार राज्य में कई प्राइवेट नौकरी के अवसार है. अगर आप 10वि पास है तो आप ड्राईवर, हेल्पर, वेटर, सिक्यूरिटी गार्ड आदि की नौकरी कर सकते है. अगर आप 12वी पास है तो आप कंप्यूटर ऑपरेटर, कॉल सेण्टर आदि में भी नौकरी कर सकते है.

साथ ही आप बिहार की आईटी कंपनी में भी वेब डेवलपर, ग्राफ़िक डिज़ाइनर, सॉफ्टवेर डेवलपर, डिजिटल मार्केटिंग आदि की नौकरी कर सकते है.

आज हम इस पोस्ट में जानेगे की Bihar Me Job Kaise Paye और Bihar Me Job Chahiye के बारे में विस्तार से जानेंगे. अगर आप बिहार में जॉब करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

Bihar Me Job Kaise Paye

बिहार में जॉब पाने के लिए आपको 10th, 12th पास होना जरुरी है. अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके है तो आपको बिहार में 20,000 से 25,000 रूपए महीने की जॉब मिल सकती है. जो लोग स्कूल की पढाई भी नहीं कर पाए वो भी बिहार में ड्राईवर, हेल्पर, हलवाई, चोकीदार आदि की नौकरी कर सकते है.

इसके साथ ही आप अगर BE, BSC, BCA, B.Tech आदि की पढाई कर लेते है. तो आप Web Developer, Graphic Designer, Digital Marketing आदि की जॉब कर सकते है.

बिहार में जॉब पाने के लिए आप कंसल्टेंसी की मदद से सकते है. जो आपको नौकरी ढूढने में मदद करती है. तथा बदले में आपसे थोड़ी फ़ीस लेती है.

बिहार में जॉब पाने के लिए आपको अपना एक रिज्यूमे भी बनवाना होगा. जिसमे आपको अपनी पढाई की जानकारी के साथ पहले जो भी काम किया है. उसके बारे में जानकरी देनी होगी.

फिर आप बिना किसी परेशानी के बिहार में जॉब ढूढ़ सकते है. एक बार आपको बिहार में जॉब मिल जाती है. तो आप इंटरव्यू दे कर बिहार में प्राइवेट जॉब कर सकते है.

Bihar Me Job Chahiye

अगर आपको बिहार में जॉब चाहिए तो आप सबसे पहले Google Job Platfrom, Indeed, Linkedin आदि पर जा आकर अपने लिए Driver, Security Guard, Helper, Digital Marketing, Web Developer, Graphic Designer आदि की जॉब सर्च कर सकते है. इसके बाद जिस कंपनी में जॉब की भर्ती हो रही है.

वहां पर अपने अपडेटेड रिज्यूमे भेज सकते है. जिससे उन्हें आपकी पढ़ाई और जॉब एक्स्प्रिएंस के बारे में पता चल सके.

जब कंपनी आपको जॉब के लिए सेलेक्ट करे लेगी. तब आप उस कंपनी में जॉब के इंटरव्यू के लिए जा सकते है. कई सारी कंपनी में इंटरव्यू में एक छोटा सा टेस्ट भी लिया जाता है.

तथा आप उसकी भी तैयारी पहले से कर ले. अगर आप इंटरव्यू और टेस्ट दोनों में पास हो जाते है. तब उस कंपनी से जॉब का ऑफर लैटर जरुर ले. इससे आपकी जॉब पक्की हो जाती है. तथा आप दी गई तारीख पर जॉब ज्वाइन कर सकते है.

Bihar Me Security Guard Ki Job Kaise Paye

बिहार की कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड की जॉब की बहुत ज्यादा वेकेंसी रहती है. इस काम को करने के लिए आपको ज्यादा पढ़े लिखे होने की भी जरूरत नहीं होती है. इस काम में आपको रात को जग कर कंपनी, घर, कारखानों की निगरानी करनी होती है. सिक्यूरिटी गार्ड की जॉब को सर्च करने के लिए आप सीधे कारखानों, कंपनी, घरों में संपर्क कर सकते है.

आप किसी जॉब कंसल्टेंसी से भी संपर्क कर सकते है. जो आपको सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी दिलवा देगी.

Hotel Job in Bihar

अगर आपने ज्यादा पढाई नहीं की है तो आप किसी भी होटल में जाकर वेटर का काम कर सकते है. वेटर के काम में आपको सैलरी भी अच्छी मिल जाती है. इसके साथ-साथ आपको एक्स्ट्रा इनकम भी मिलती है. होटल में जॉब को सर्च करने के लिए आप बिहार के किस भी शहर की होटल पर जा सकते है.

आप उनसे डायरेक्ट वेटर की जॉब के बारे में पूछ सकते है. चुकी वेटर की जॉब की जरूरत बिहार में हमेशा रहती है. इसलिए आपको नौकरी आसानी से मिल जायगी.

Driver Jobs in Bihar

अगर आप एक 10th पास है और आप दो पहिया, चार पहिया वाहन चला लेते है. तथा आपके पास एक चार पहिया वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस भी है. तो आप बिहार में आसानी से ड्राईवर की नौकरी कर सकते है. जहाँ आप कार ड्राईवर, बस ड्राईवर, ट्रक ड्राईवर आदि की नौकरी कर सकते है.

बिहार में आपको ऑटो ड्राईवर से लेकर अन्य कई वाहनों को चलने की नौकरी मिल सकती है. आप ड्राईवर की जॉब के लिए किसी भी जॉब कंसल्टेंसी से समपर्क कर सकते है.

IT Jobs in Bihar

बिहार में कई IT Company है जिन में Web Developer, Graphic Designer, Digital Marketing, Software Developer आदि की भर्ती होती रहती है. जहाँ BE, BCA, MCA, B.tech वालों को जॉब दी जाती है. साथ ही अगर आपको इन सभी फ़ील्ड में पहले से एक्स्प्रिएंस है तो आप बिना ग्रेजुएशन के भी आईटी कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकते है.

इसके साथ ही आप यह सब youtube से ऑनलाइन भी सिख सकते है. तथा उसके बाद किसी भी आईटी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.

Call Center Jobs in Bihar

अगर आप एक 12th पास है तो आप बिहार की किसी भी बड़े शहर में जाकर के कॉल सेण्टर में काम कर सकते है. इसके लिए आपको Hindi ,English अच्छे से बोलना और समझना आना चाहिए. इसके अलवा आपको कोई स्किल को सिखने की जरूरत नहीं होती है.

कॉल सेण्टर में ही आपको जॉब की ट्रेनिंग दे दी जाती है. जिससे आप इस कॉल सेण्टर में बहुत ही आसानी से जॉब कर सकते है.

उम्मीद है आपको यह पोस्ट Bihar Me Job Kaise Paye और Bihar Me Job Chahiye पसंद आई होगी.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट जरुर करें.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *