मछली पालन कैसे करें, छोटे तालाब में मछली पालन कैसे करें, लाइसेंस, आय,2024

| | 2 Minutes Read

आज दुनिया की आधी से ज्यादा जनसँख्या मछली का सेवन करती है. इसी कारण लगभग दुनिया के हर छेत्र में इसका व्यापार होता है. मछली खाने से लोगो को बहुत प्रोटीन भी मिलता है. जिस कारण लोग इसका सेवन अधिक मात्रा में करते है. लगभग दुनिया की एक चोथाई आबादी इसी व्यापार पर टिकी हुई है.

मछली का व्यापार बहुत ही लाभदायक है. इस बिज़नेस में बहुत कम लागत लग कर बहुत अधिक मुनाफा भी मिलता है. पर इतने लोगो के व्यापार करने के बाद भी वो पूरी जनसँख्या को मछली नहीं दे पा रहे है. पर अब आप इसका फायदा ले सकते है.

आज हम जानेंगे की Machli Palan Kaise Kare और छोटे तालाब में मछली पालन कैसे करें. मछली पालन के बिज़नेस के बारे में पढेंगे. आज आप जानेंगे की आप इस बिज़नेस को कैसे कर सकते है. इस बिज़नेस में आपको कितनी लागत लगाने की जरुरत होगी. इसके लिए तालाब की लोकेशन कैसे सेलेक्ट करे.

Machli Palan Kaise Kare

मछली पालन कैसे करें इसके लिए आपको 40,000 से 50,000 रूपए का खर्चा आयेगा. जिसमे आपको मछली पालन के लिए मछली खरीदनी होगी. जो की 8,000 से 16,000 रूपए की आयगी. इसके बाद आपको एक खेत या हॉल किराए पर लेना होगा जो की आपको 20,000 से 30,000 रूपए में मिल जायेगा. आप चाहे तो किसी के धान के खेत में कुछ समय के लिए 10,000 से 12,000 रूपए में मछली पालन कर सकते है.

चुकी मछली को जो पोष्टिक आहार दिया जाता है. उसके बाद वह उस जमीन या खेत को उर्वरक बनती है. इससे मछली और खेत दोनों को फायदा होता है.

इसलिए जो लोग धान की खेती करते है. वो आपको मछली की खेती करने जरुर देंगे. इससे आपकी लगत कम लगेगी और आप बढ़ी ही आसानी से मछली पालन कर पायेगे.

मछली पालन में कितना फायदा है

अगर आप किसी के धान के खेत या फिर किराए के एक एकड़ खेत में मछली पालन करते है. एक तलब बना कर या उसमे पानी भर कर. तो आपका खर्चा महज 60,000 रूपए आयेगा. लेकिन आपको एक बार की खीती पर 1,20,000 रूपए का फयदा जरुर होगा. अगर आप किसी हॉल में मछली पालन करते है तो मछली की ऊपज कम होगी लेकिन तब भी 80,000 से 90,000 रूपए का मुनाफा निश्चित है.

मछली पालन के व्यापार में बहुत फायदा है. आपके पास जितना बढ़ा तलब है उतनी मछली आप उसमे पाल सकते है.

आपको एक बार तलब तैयार करना है और मछलियों को समय पर पोष्टिक आहार देना है. बाकि आपको हर महीने 1,50,000 से लेकर 3,00,000 की मछली पर कमाई जरुर होगी.

छोटे तालाब में मछली पालन कैसे करें

छोटे तालाब में मछली पालन कैसे करें इसके लिए आपको एक ऐसी जगह, या हौल बनाना होगा. जहाँ आप 1.5 मीटर से 2 मीटर की गहराई का पानी इकठ्ठा कर सकें. साथ ही वह जगह सुरक्षित भी हो. अगर आपके पास आसी जगह है तो आप उसे एक छोटे तालाब में बदल कर उसमे मछली पालन कर सकते है. ऐसी जगह 6,000 से 9,000 रूपए में आसानी से तैयार की जा सकती है.

इसके बाद आपको सिर्फ बाज़ार से जिन्दा मछली खरीद के लाना है. तलब में डाल कर उन्हें पोष्टिक आहार देना है.

थोड़े समय के बाद आपकी मछली की जनसँख्या में वर्द्धि दिखाई देगी. उसक बाद आप थोड़ी थोड़ी मछली को बहार निकल कर बेचना शुरू कर सकते है.

Machli Palan Business Kaise Kare

फिश पालन कैसे करे इसके लिए आपको एक जगह पर मछली पालन करना होगा. लेकिन जब बात आती है मछली को बेचने की तो आपको उसके लिए एक दुकान की जरुरत पड़ेगी. जिसके लिए आपको एक Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) लेना होगा. इसके साथ ही आप मछली पालन के लिए नजदीकी कार्यालाय जा कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है.

इसके साथ ही आपको मछली पालन के बिज़नेस में पैसों का लेन देन करने के लिए एक Current Account भी खुलवाना होगा.

साथ ही आपको अपना मछली पालन बिज़नेस MSME में भी रजिस्टर करवाना चाहिए और MSME से एक सर्टिफिकेट भी लेना चाहिए. क्योंकी इससे आपको मछली पालन बिज़नेस लोन लेने में आसानी होगी.

Machhali Kitne Prakar Ki Hoti Hai

मछली कितने प्रकार की होती है यह तो अलग-अलग इस्थानों पर निर्भर करता है. जैसे तलब से लेकर नदियों और समुद्रों में अलग प्रकार की मछली पाई जाती है. इस तरह पूरी दुनिया में 28,700 प्रजातियों की मछली पाई जाती है. जिनमे इन मछलियों को अलग देख, व स्थल के अनुसार लगभग 2,17,000 नामों से जाना जाता है.

इस प्रकार मछली पालन में लोग वही प्रजाति की मछली पलते है जो की उनके आस पास के तलब, नदियों, किनारों पर पाई जाती है.

जिससे की मछलियों को जलवायु की समस्या नहीं होती. तथा उनकी जनसंख्या में भी वृद्धि होती है.

अगर आपको हमरी यह पोस्ट Machli Palan Kaise Kare और छोटे तालाब में मछली पालन कैसे करें अच्छी लगी होगी.

इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *