Gym का बिज़नेस कैसे करें, जिम का सामान कहाँ मिलेगा, लाइसेंस, लागत,2024
जिस तरह आम लोगो की लाइफ स्टाइल बदल रही है. उसी तरह उनकी बिमारिया जैसे शुगर, ब्लड प्रेशर, मोटापा, हार्ट प्रॉब्लम आदि बढ़ते जा रही है. लगभग हर 100 में से 10 लोग इन बीमारियों से झुझ रहे होते है.
इस कंडीशन में वो चाहते है की वे लोग फिट रहे. इसके लिए वे हर कोशिस करते है. इसके लिए वे Gym भी ज्वाइन करते है. अगर इन आंकड़ो को देखा जाए तो Gym का बिज़नेस बहुत ही लाभदायक बिज़नेस है.
आज हम जानेगे की Gym Ka Business Kaise Kare और Gym Kaise Khole. इस पोस्ट में हम जानेगे की जिम का सामान कहाँ से ख़रीदे. तथा जिम कैसे चलाये तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.
Gym Ka Business Kaise Kare
जिम का बिज़नेस आप 50,000 से 80,000 रूपए में शुरू कर सकते है. आपको बस एक हॉल या बेसमेंट किराए पर लेना होगा जो की आपको 12,000 से 15,000 रूपए में मिल जायेगा. इसके साथ ही आपको ट्रैड मिल, स्टेयर मिल, डम्बल, वेट प्लेट, प्रिचर बैंच, वेट लिफ्टिंग सामान, रिस्ट स्ट्रेप्स आदि खरीदनी होगी.
इसके साथ ही आपको एक शॉप लाइसेंस भी लेना होगा. जिसके बाद आपको एक जिम ट्रेनर भी नौकरी पर रखना है.
आप इन सामान को ले आने के बाद आपने Gym में रख कर अपने जिम की शुरुआत कर सकते है. इसके बाद आप अपनी Gym में आने वाले लोगो को अच्छी Gym में तैयारी करवा कर उनको फिट बना कर उनसे रूपए कमा सकते है.
जिम बिज़नेस में आप सुप्प्लिमेंट व् एक्स्ट्रा फ़ूड भी बेच सकते है. जिसके लिए आपको एक फ़ूड लाइसेंस भी लेना होगा. जिसके बाद आप जिम में सुप्प्लिमेंट व हेल्थी फ़ूड भी बेच सकते है.
Gym Kaise Khole
जिम खोलने के लिए आपको एक हॉल या बेसमेंट किराए पर लेना होगा जो की आपको 14,000 से 17,000 रूपए में मिल जायेगा. इसके बाद आपको एक Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) लेना होगा जो की आपको नगर निगम या नगर पालिका से मिल जेय्गा.
इसके बाद जिम बिज़नेस के नाम पर पैसों का लेन देन करने व ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए एक Current Account खुलवाना होगा.
इसके बाद जिम बिज़नेस के नाम पर एक GST Number लेना होगा अगर आपकी सालाना कमाई 20 लाख रूपए तक होती है तो. इसके बाद आपको जिम बिज़नेस MSME में रजिस्टर करवाना होगा ताकि आप बिज़नेस लोन ले सके.
अगर आप जिम में हेल्थी फ़ूड या सुप्प्लिमेंट बेचना चाहते है तो आपको एक Fssai License (फ़ूड लाइसेंस) भी लेना होगा. इसके बाद आप जिम का बिज़नेस बढ़ी ही आसानी से कर सकते है.
Gym Ka Saman Kaha Milega
जिम का सामान आपको Amazon, Flipkart, Indiamart जैसी वेबसाइट पर ऑनलाइन मिल जायेगा. इसके साथ ही आपको पास की सपोर्ट शॉप पर भी GYM का सामान मिल जायेगा. जैसे की ट्रैड मिल, स्टेयर मिल, डम्बल, वेट प्लेट, प्रिचर बैंच, वेट लिफ्टिंग सामान, रिस्ट स्ट्रेप्स आदि.
यह सब सामान आपको 30,000 से 40,000 रूपए का पड़ेगा. एक बार खरीदने के बाद आप इसका उपयोग कई पर कर पायेगे.
तो शुरुवात में आपका इन्वेस्टमेंट थोडा ज्यादा लगेगा लेकिन फिर बड़ा में यह आपको केवल कमाई करके ही देगा.
Gym Business Plan in Hindi
जिम का बिज़नेस शुरू करने के बाद आप अपनी जिम में ग्राहक लाने के लिए Facebook पर जिम का Page & Group बना सकते है. जिसमे आप हेल्थ से जुडी Photos और Videos शेयर कर सकते है. इसके बाद आप Instagram, Twitter, Linkedin पर भी अपना अकाउंट बना कर उस पर फोटो विडियो डाल सकते है.
इस तरह सोशल मीडिया का उपयोग कर के आप अपने आस पास के लोगों के साथ जुड़ सकते है. तथा उन्हें जिम के बारे में बता सकते है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग जो जिम करना चाहते है.
आपकी जिम ज्वाइन कर सकते है. सोशल मीडिया पर लोग सबसे ज्यादा ऑनलाइन रहते है. इस कारण आप सोशल मीडिया से अपनी जिम के लिए उसेर्स भी ला सकते है.
Gym Business Profit in India
आप Gym के बिज़नेस में महीने के हिसाब से रूपए कमाते है. अगर आप महीने के 100 लोगो को भी Gym में ज्वाइन करवाते है तो आप 70,000 से लेकर 1,00,000 तक रूपए तक महीने के कमा सकते है. इसके बाद आपके लोग और भी बढ़ जायेंगे तो आप इससे ज्यादा भी रूपए कमा सकते है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Gym Ka Business Kaise Kare और Gym Kaise Khole अच्छी लगी.
तो इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर कोई सवाल है मन में तो कमेंट कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)