जिला Collector कैसे बने, कलेक्टर बनने के लिए Qualification, Salary,2024

| | 3 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Jila Collector Kaise Bane और Jila Collector Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Jila Collector से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Jila Collector का Exam, Jila Collector के लिए Qualification, Age Limit,  Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Jila Collector कैसे बने पढ़ने से…..

Jila Collector Kaun Hai

जिला कलेक्टर एक जिला प्रशासनिक अधिकारी होता है, जिसका काम जिले से संबधी सभी कार्यों का निरक्षण और जिले संबधी समस्याओं का निवारण करना होता है. यह सरकारी ऑफिसर के रूप में भारत सरकार का मुख्य अधिकारी होता है.

भूमि राजस्व की वसूली करना, कानून व्यवस्था को बनाए रखना जैसे इत्यादि कार्य जिला कलेक्टर के अंतर्गत शामिल होते हैं. यह जिला चुनाव अधिकारी और पंजीकरण कार्य के लिए रजिस्ट्रार के रूप में कार्य करता है.

Jila Collector Kaise Bane

जिला कलेक्टर बनने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन डिग्री कम्पलीट करना होता है. उसके बाद आपको All India Civil Service Exam के लिए आवेदन करना होगा. इसके बाद आपको Upcs एग्जाम के अंतर्गत होने वाली प्रेलिम्स और मैन्स परीक्षा पास करनी होगी.

इसके बाद चयनित उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू Clear करने के बाद के प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर Merit बनता है.

इस List में नाम आने के बाद आपको Training के लिए भेजा जाता है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपको जिला कलेक्टर के रूप में नियुक्त किया जाता हैं.

Jila Collector Ke Karya

जिला कलेक्टर के कार्यों के अंतर्गत वार्षिक बजट का अनुमान प्रस्तुत करना, कार्मिक प्रशासन से संबधित कार्य करना, जिले के राजस्व भावनों का निर्माण करना और उसकी देख-रेख का कार्य करना एवं सरकारी वाहनों, सर्किट हाउस, डाक बंगले पर नियंत्रण रखना आदि शामिल हैं.

इसके अलावा जिला प्रशासन की सम्पति, धरोहर, भवनों, इमारतों और पर्यटक स्थलों की रक्षा की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर की होती है. जिला प्रशासन में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचरियों का निरक्षण करना, जिले के गावं और नगरीय क्षेत्रों का दौरा करके जनता की शिकायतों की सुनवाईं करने के काम कलेक्टर का होता है.

साथ ही तहसीलदार, नायब तहसीलदार और जिले में कार्यरत अन्य राज्यपत्रित अधिकरियों की Promotion और उनका स्थानातरण का करना जिला कलेक्टर के कार्यो में आता है.

District Collector Ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
  • उमीदवार की ग्रेजुएशन डिग्री Complete होना चाहिए.
  • उम्मीदवार किसी भी कोर्स से ग्रेजुएशन डिग्री Complete कर सकते हैं.
  • Upcs एग्जाम Qualify करना जरुरी हैं.
Apar Jila Adhikari Kaun Hota Hai

अपर जिला अधिकारी उपायुक्त के तहत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी होता है, जो जिले के सभी प्रशासनिक कार्यों में सहायता प्रदान करता है. यह जिले के सभी कार्यालय के कामों की निगरानी के लिए मुख्यालय में कार्यरत रहता है. एक अपर जिला अधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में भी कार्य करता है.

District Collector Ki Salary

डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर की सैलरी 94,789 रूपये से 1,03,669 रूपये प्रतिमाह तक होती है.

Jila Collector Phone Number

Indore जिला कलेक्टर का फ़ोन नंबर 101, 0731-2449111. ध्यान रहें भारत के प्रत्येक राज्य के जिला कलेक्टर का फ़ोन नंबर अलग-अलग होता है.

Jila Collector Ko Kya Kahate Hain

जिला कलेक्टर को जिलाधीश कहते हैं. इसके साथ ही एक जिला कलेक्टर किसी भी जिले का उच्चतम न्यायिक अधिकारी होता है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Jila Collector कैसे बने कौन है पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *