Demat Account क्या होता है, डीमैट अकाउंट के प्रकार, कैसे खोले जानकारी,2024
आज हम इस पोस्ट में Demat Account के बारे में जानेंगे कि डीमैट अकाउंट क्या होता है और Demat Account Kaise Khole इसका क्या उपयोग है.
डीमैट अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं, सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौन सा है डीमैट अकाउंट कैसे खुलवाते है.
डीमैट अकाउंट खुलवाने के कितने रुपये लगते है.
Demat Account Kya Hai
डीमैट अकाउंट क्या है: डीमैट अकाउंट एक De-Materialize शेयर को Hold करने वाला Account होता है. जिसका उपयोग Stock Exchange से शेयर को खरीदने और बेचने के लिए किया जाता है. Demat Account एक ऐसा Account है जिसके बिना कोई भी व्यक्ति शेयर मार्केट से शेयर को न तो खरीद सकता और न ही बेच सकता.
पहले के समय में Share कागज़ों में हुआ करते थे और उन्हें ब्रोकर की मदद से Stock Exchange में जा कर ख़रीदा जाता था.
लेकिन जब Stock Exchange को Digital किया गया उसी के साथ शेयर को भी Digital कर दिया गया. इसलिए आज के समय में आप डीमैट अकाउंट की मदद से ही शेयर को Digitally Buy और Sell करते है.
Demat Account Kya Hota Hai
डीमैट अकाउंट क्या होता है: डीमैट अकाउंट एक सेविंग अकाउंट की तरह होता है जिस में हम अपने पैसों को सुरक्षित रखते है. ठीक इसी प्रकार Demat Account में हम Stock Exchange से ख़रीदे गए शेयर्स को सुरक्षित रखते है. चुकी डीमैट अकाउंट एक सेविंग अकाउंट की तरह काम करता है.
इसलिए जिस प्रकार हम सेविंग अकाउंट में पैसों का लेन देन करते है ठीक इसी तरह हम डीमैट अकाउंट में भी शेयरों का लेन-देन कर सकते है.
डीमैट अकाउंट में आपको शेयर को सुरक्षित रखने के अलावा और भी कई सुविधा मिलती है जैसे Credit Limit, Long Time Investment Option आदि.
डीमैट अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं
डीमैट अकाउंट मुख्य रूप से 3 प्रकार के होते है. Regular Demat Account, Repatriable Demat Account, Non-Repatriable Demat Account जो की दो तरह के लोगों के लिए होते है पहले जो की देश के मूल निवासी है दुसरे NRI जो की देश के मूल निवासी नहीं है.
यह दोनों की प्रकार के लोग बिना किसी असुविधा के Share Market में निवेश कर सके इसलिए इन दोनों के लिए अलग-अलग डीमैट अकाउंट की सुविधा दी गई है.
- Regular Demat Account (यह अकाउंट बाकि सभी देश के मूल निवासीयों के लिए होता है)
- Repatriable Demat Account (यह उन NRI लोगों के लिए होता है जो की मूल निवासी नहीं है लेकिन शेयर मार्केट में शेयर को बेचना और खरीदना चाहते है विदेशी मुद्रा से)
- Non-Repatriable Demat Account (यह account उन लोगों के लिए होता है जो की सिर्फ निवेश करना चाहते है विदेशी मुद्रा से और वह देश के मूल निवासी नहीं है)
- Share कैसे ख़रीदें और बेचे, निवेश कैसे करे, कंपनी के शेयर कैसे खरीदते है
- Stock क्या है, स्टॉक मार्किट क्या है, Stock Market in Hindi
Demat Account Kaise Khole
डीमैट अकाउंट कैसे खोलें: आप खुद अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते है जिसको खुलवाने की सामान्य फीस 300-700 Rs लगती है. इसके लिए आपको सबसे पहले किसी brokerage firm किस online website पर जाना है या फिर आप उनकी mobile app को भी download कर सकते है. दोनों जगह आपको Demat Account के लिए apply करना है.
जिसमे आप से Pan Card, Aadhar Card, Mobile Number, Email Id, photo मांगे जायेंगे यह documents को आप submit कर के बड़ी ही आसानी से अपना demat account खोल सकते है.
Zerodha, Angel One, ICICI Direct, Kotak Securities, HDFC Securities में आप अपना demat account खुलवा सकते है.
यह सब india की top Brokerage Firm है जो की आपको Zero Mantinance Demat Account की सुविधा देती है. यह सब Brokerage Firm आपको Credit Limit, Low Charges के साथ और भी कई सारी सुविधा देती है.
इनमे account खोलना बहुत ही आसान है और आप अगर अपना demat account खोलना चाहते है तो नीचे दी गई link पर click कर के इनकी वेबसाइट पर जा सकते है और अपना account खोल सकते है.
- Zerodha
- Angel One
- ICICI Direct
- Kotak Securities
- HDFC Securities
Demat Account Ke Liye Document
डीमैट अकाउंट को खुलवाने के लिए आपको कुछ documents की जरुरत पड़ेगी जिन के बिना आप डीमैट अकाउंट नहीं खुलवा सकते तो चलिए उन डॉक्यूमेंट के बारे में जाने लेते है.
- Saving Account जिसमें Internet Banking की सुविधा हो
- Pan Card होना अनिवार्य है बिना पैन कार्ड के डीमैट अकाउंट नहीं खोल सकते
- Passport size Photo और Address Proof
- एक Cancelled Check जिसकी जरूरत पड़ सकती है
- Aadhar Card आपकी KYC के लिए
सबसे अच्छा डिमैट अकाउंट कौन सा है
वह Demat Account सबसे अच्छा होता है जो की आपको सबसे कम Annual Maintenance Fee और Transactions Fee ले और इसी के साथ वह SEBI की NSDL या CDSL की DP में Register हो. क्योंकी SEBI (Securities and Exchange Board of India) के द्वारा दो Organization को डीमैट अकाउंट खोलने कि जिम्मेदारी दी गई है.
NSDL or CDSL यह दोनों Organizations में Register Depository Participant (DP) ही डीमैट अकाउंट खोल सकते है. इनके अलावा और कोई डीमैट अकाउंट नहीं खोल सकता.
NSDL को हम (National Securities Depository Limited) or CDSL (Central Depository Securities Limited) कहते है. इन दोनों Organization में 500+ से भी ज्यादा DP Register है.
जिनमें से किसी के पास भी हम अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है क्योंकि चाहे आप किसी भी DP के पास अपना खाता खुलवायें सभी DP SEBI के प्रति जवाबदार होंगे.
मार्केट में कई सारे Depository Participants है जिनके पास आप अपना डीमैट अकाउंट खुलवा सकते है जिनमें से कुछ के नाम है Reliance Money, Share Khan, Zerodha, Angel Broking, Kotak Securities, Motilal Oswal आदि.
- SBI में RD Account कैसे खोले, SBI में रिकरिंग डिपॉजिट कैसे करे, ब्याज दर
- पोस्ट ऑफिस में RD कैसे खोले, Post Office RD Scheme in Hindi
डीमैट अकाउंट के फायदे
1. डीमैट अकाउंट में आप digital शेयर को खरीदते और बैचते है इसलिए आपको इनके ख़राब होने की चोरी होने की कोई चिंता नहीं करनी पड़ती
2. डीमैट अकाउंट में आपको Credit Loan, Credit Limit जैसी सुविधा मिलती है जो आपके पास कम पैसे होने या न होने पर भी stock exchange में शेयर को खरीदने की सुविधा देती है
3. डीमैट अकाउंट में आप सभी ख़रीदे गए शेयरों में होने वाले बदलाब देख सकते है और नुकसान होने से पहले उन्हें बेच सकते है.
4. डीमैट अकाउंट में जा कर आप सीधे शेयर को खरीद सकते है और बैच सकते है इसके लिए आपको किसी की जरुरत नहीं पड़ती.
डीमैट अकाउंट के नुकसान
1. जब भी आप stock exchange से शेयर खरीदते है तो आपको एक अतिरिक्त शुल्क देना पड़ता है जिसे Transactions Fee कहते है जो की एक नुकसान ही माना जाता है.
2. आप अगर एक साल तक कोई भी शेयर को न खरीदते और न ही बेचते तो भी आपको अपने डीमैट अकाउंट की Annual Maintenance Fee देनी पड़ती है जो की एक extra खर्चा होता है
3. Demat Account आज कल online होते है तो वह व्यक्ति जिसे mobile या computer की जानकारी नहीं है वह डीमैट अकाउंट नहीं चला सकता.
4. Account Freez एक ऐसी समस्या है जो की निवेशकों को झेलनी पड़ती है. जहाँ अगर आप कुछ समय के लिए अपना demat account login न करे तो आपका account Freez हो जाता है जिसे फिर unfreez करवाना पड़ता है.
- सेबी क्या है, सेबी के कार्य, स्थापना, मुख्यालय, सेबी में शिकायत कैसे करें
- Trading Account क्या है, ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोलें, Meaning in Hindi
Demat Meaning in Hindi
Demat Meaning in Hindi: डीमैट का मतलब De-Materialize होता है. इसका मतलब है इस ऐसा दस्तावेज़ जो की कागज में न हो. जिसे हम digital document भी कह सकते है. डीमैट का उपयोग सबसे ज्यादा डीमैट अकाउंट के लिए किया जाता है क्योंकी यह वह account होता है जो की digital share को रखने का काम करता है.
Demat Account Meaning in Hindi
Demat Account Meaning Hindi: डीमैट अकाउंट हमारे बैंक अकाउंट कि तरह ही होता है जिसका उपयोग हम शेयरों और अन्य Securities को रखने के लिये करते है.
जिस तरह हम बैंक अकाउंट में पैसे रखते है ठीक उसी तरह हम डीमैट अकाउंट में शेयरों को रखते है. बस फर्क सिर्फ इतना सा है की बैंक अकाउंट में हम पैसों का लेन-देन करते है और डीमैट अकाउंट में हम शेयरों का लेन-देन करते है.
आपको हमारी यह पोस्ट डीमैट अकाउंट क्या होता है और Demat Account Kaise Khole इसका क्या उपयोग है, डीमैट अकाउंट कितने प्रकार के होते हैं.
अगर पसंद आई तो इसे आपने मित्रों के साथ Share करना ना भूले अगर आपके मन में कोई सवाल है तो comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (18)
Is it necessary to open a demat account in the account which has net banking?
नहीं ऐसा जरुरी नहीं.
मेरा एक दोस्त है उसका कहना है कि बिना डिमेट एकाउंट खोलवाये शेयर खरिद सकते हैं या बेच सकते है उसका कहना ठिक है या गलत बताए!
गलत है
Demet account kha pr khole jate he or trending account kha pr khole jate he iske bare me jankari
पोस्ट में इसकी जानकारी दी गई है
Ham shere kese kharid sakte h
इसके लिए आप यह पोस्ट पढ़े: शेयर कैसे ख़रीदे – Share Market से पैसे कमाए आसानी से Share Market Hindi
I need help bhai
क्या मदद चाहिए आपको .
Beginners ke liye sabse accha trading app kon sa hai or jada profit kamne ke liye kya karna chahiye jaise trading kare ya invest kare plz batiye kya or keise karna profitable hoga
सभी App अपने हिसाब से सुविधा देते है तो best कोनसा है कह पाना मुश्किल है एवं ज्यादा profit कमाने के लिए आप यह सारी पोस्ट पढ़े :शेयर मार्किट की पूरी जानकारी.
महोदय वर्तमान में हमें कौनसा DP सबसे कम चार्ज में हमारा Demet account maintain करता है। जिसमें की हम रोज शेयर को खरीद ओर बेच सकें। जिसमें की शेयर को खरीदने ओर बेचने की कोई लिमिट न हो।
देखिये DP marketing strategy को follow करते है, इसलिए सभी अपनी Demat account maintenance फीस को बदलते रहते है. आपके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप सभी कि फीस के बारे में पता करे और उनमे सबसे कम फीस वाले को चुने .
Close of demat account.
Demat Account Ko Close Karne ke liye apko 1 form bhar kar Demat account jaha khulwaya hai waha submit karna hoga.
Demat account me kharid sakte hai ya nahi.aurtrading account me kharid sakte hai aur bech bhi sakte hai
हा, खरीद सकते है बिलकुल सही .