Graduation के बाद CA कैसे बने, MCom के बाद CA कैसे बने, Salary,2025

| | 11 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Graduation के बाद CA कैसे बने और Graduation के बाद CA बनने की Qualification की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Graduation के बाद CA से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Graduation के बाद CA के लिए Selection Process, M.Com के बाद CA कैसे बने, Course इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Graduation के बाद CA कैसे बने पढ़ने से.

Graduation Ke Baad CA Kaise Bane

Graduation के बाद अगर आप Chartered Accountant (CA) बनना चाहते हैं, तो आपको CA course में admission लेना होगा। आप direct CA course के लिए apply कर सकते हैं। CA course में apply करने के लिए कम से कम 55% से 70% अंकों के साथ graduation complete होना चाहिए।

आवेदन करने के 9 महीने बाद आप सीधे IPCC exam दे सकते हैं। इसके बाद आपको Chartered Accountant बनने के लिए 2.5 से 3 साल की articleship करनी होती है।

1. CA Intermediate Course complete करें:- यह एक Important step है जिसे आप Graduation complete करने के बाद pursue कर सकते हैं। किसी भी stream से Graduation करने वाले candidates इस course के लिए direct apply कर सकते हैं।

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास Commerce stream से Graduation की डिग्री होनी चाहिए, या उसमे आपके मार्क्स काम से काम 65% से 70% होने चाहिए।

ध्यान रहे, Graduation के बाद CA course के लिए पहले ITT (Information Technology Training) और OT (Orientation Training) को complete करना जरूरी है। CA Intermediate course की की परीक्षा में बैठने के लिए 9 महीने की Training करना अनिवार्य है.

इस कोर्स के अंतर्गत Corporate और अन्य कानून, Taxation, Auditing and Assurance, Enterprise and Information Systems, और Strategic Management जैसे विषय शामिल होते हैं।

2. Articleship complete करें: CA IPCC या CA Intermediate course करने के बाद, आपको किसी Chartered Accountant के अंतर्गत 3 साल की Articleship complete करना अनिवार्य है। CA Intermediate परीक्षा के कम से कम एक ग्रुप को पास करने के बाद उम्मीदवार Articleship training के लिए apply करने के योग्य हो जाते हैं।

इस 3 साल की Articleship के दौरान आपको Tax Return से लेकर Auditing तक का practical knowledge दिया जाता है। इस दौरान आपको CA के कार्यों और जिम्मेदारियों के बारे में बताया जाता है।

3. CA Final के लिए आवेदन करें: ध्यान रहे, Articleship training पूरी करने से 6 महीने पहले आप CA Final के लिए form भर सकते हैं। CA Final exam में भी Intermediate की तरह ही 8 papers होते हैं।

इन पेपर को पास करने के लिए सभी पेपर में कम से कम 40% से 50% अंक प्राप्त करना जरुरी है.

इस एग्जाम के अंतर्गत –

पेपर1- Financial Reporting.

पेपर2- Strategic Financial Management.

पेपर3- Advanced Auditing and Professional Ethics.

पेपर4- Corporate and Economic Laws.

पेपर5- Strategic Cost Management and Performance Evaluation.

पेपर6- Elective Papers.

पेपर7- Direct Tax Laws and International Taxation इत्यदि Highly Complex विषय शामिल होते हैं.

CA Final एग्जाम पास करने के बाद आपको ICAI में Register करवाना होता है.

Register होने के बाद आप CA यानि Chartered Accountant की Position सँभालने के काबिल हो जाते हैं.

Graduation Ke Baad CA Ke Liye Qualification

  1. Graduation उम्मीदवार को कम से कम तीन Commerce से संबंधित विषयों का अध्ययन पूरा करना अनिवार्य है।
  2. Commerce से संबंधित विषय: Accounting, Auditing, Economics, Corporate Law, Taxation, Costing आदि पूरा करना चाहिए।
  3. Graduation की डिग्री कम से कम 60% से 70% अंकों से पास होनी चाहिए।
  4. Institute of Company Secretaries of India द्वारा आयोजित Company Secretary CA Intermediate exam पास करना अनिवार्य है।

M.Com Ke Baad CA Kaise Kare

M.Com के बाद CA Intermediate course (IPCC) में direct admission ले सकते हैं। M.Com के बाद CA करने के steps कुछ इस प्रकार हैं:

1. CA Intermediate course के लिए IPCC exam qualify करें: CA Foundation पास करने वालों या CA की पढ़ाई करने वालों के लिए CA IPCC exam एक प्रवेश परीक्षा है। CA IPCC exam का आयोजन साल में दो बार किया जाता है।

यह exam मई और नवम्बर के महीने में होता है। इस exam में Group 1 और Group 2 में पेपर विभाजित होते हैं।”

ग्रुप 1 के अंतर्गत 4 पेपर शामिल होते हैं:

पेपर 1: Accounting,

पेपर 2: Corporate Laws and Other Laws,

पेपर 3: Cost Accounting and Financial,

पेपर 4: Taxation शामिल है.

ग्रुप 2 के अंतर्गत 4 पेपर शामिल होते हैं:

पेपर 5: Advanced Accounting,

पेपर 6: Auditing and Assurance,

पेपर 7: Information Technology and Strategic Management,

पेपर 8: Financial Management and Economics for Finance होते हैं.

2. 3 साल की Internship/Articleship complete करें: CA IPCC या CA Intermediate course करने के बाद, आपको किसी Chartered Accountant के अंतर्गत 3 साल की Articleship complete करना जरूरी है।

इस 3 साल की Articleship के दौरान आपको Tax Returns से लेकर Auditing तक का practical knowledge दिया जाता है। यहाँ आपको CA के कार्यों और जिम्मेदारियों के बारे में बताया जाता है।

3. CA Final के लिए आवेदन करें: अगर आपने CA Intermediate course करने के बाद Articleship complete कर ली है, तो आप CA Final में आवेदन करने के योग्य हो जाते हैं।

इसके साथ ही आप Articleship training पूरी होने से 6 महीने पहले भी CA Final के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Graduation Mei CA Ke Liye Konsa Subject Len
  • BBA: Bachelor of Business Administration
  • B.Com: Bachelor of Commerce
  • BA: Bachelor of Arts

Graduation Ke Baad CA Ke Liye Exams

Graduation के बाद CA के लिए एग्जाम CA IPCC Exam.

Graduation Ke Baad CA Ki Age Limit

यदि आपकी उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है तब भी आप CA बनने योग्य है.

Graduation Ke Baad CA Ke Liye Colleges

ग्रेजुएशन पूर्ण करने के बाद यदि आप CA बनना चाहते हैं, तो इसके लिए CA IPCC exam qualify करना होता है। जब आप CA IPCC exam qualify कर लेते हैं, तो आपको course के लिए direct admission मिल जाता है।

Graduation Ke CA Ki Salary

ग्रेजुएशन के बाद CA की सैलरी 67,000 से 75,000 रुपये प्रति माह तक होती है।

Post Graduation Ke Baad CA Kaise Kare

पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद CA करने के लिए पहले ICAI में registration कराएं। फिर CA Intermediate की exam दें। इसके बाद 3 साल की articleship करें और अंत में CA Final की exam पास करें। पूरा process लगभग 3-4 साल का होता है।

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Graduation के बाद CA कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *