Para Commando कैसे बने, के लिए योग्यता, Height, Salary, Age,2024

| | 5 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Para Commando Kaise Bane और Para Commando Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Para Commando से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Para Commando का Exam, Para Commando के लिए Height, Age Limit,  Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Para Commando कैसे बने पढ़ने से.

Para Commando Kya Hai

यह सेना की पैराशूट रेजिमेंट की Special Force Unit है. Para Commando का मुख्य उद्देश्य केवल देश में आन्तरिक तथा बाहरी रूप से हमला करने वाले आतंकवादियों से देश को सुरक्षा प्रदान करना होता है. यह एक ऐसी सेना की टुकड़ी है जो पैराशूट लेकर चलती है.

Para Commando, देश के दुश्मनों के खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन के लिए उत्तरदायी होती है. Para Commando देश के दुश्मनों को मार गिराना, गैरपरम्परागत हमले, आतंकवाद विरोधी अभियान, विदेश में आन्तरिक सुरक्षा, विद्रोह को कुचलने, इत्यदि कार्य शामिल होते हैं.

Para Commando का सबसे अहम हथियार पैराशूट होता है. एक Para Commando के पास दो पैराशूट होते है. पहला पैराशूट का वजन 15 किलोग्राम होता है एवं दूसरा रिजर्व पैराशूट होता है जिसका वजन 5 किलोग्राम होता है.

Para Commando को कई अलग-अलग तरह की कड़ी ट्रेनिंग और किसी भी तरह के हालात से निपटने में महारत हासिल करनी होती है.

Para Commando Kaise Bane

Para Commando बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होगा. 12वीं आप किसी भी Stream से पूर्ण कर सकते हैं. इसके बाद आपको Direct Recruitment के जरिए Para Commando में भर्ती होने के लिए सेना रैली या फिर Civil रैली द्वारा भर्ती में भाग लेना होगा.

रैली भर्ती के माध्यम से आपको Para Commando के चयनित किया जाता है. यह रैली Para Commando ट्रेनिंग सेंटर में आयोजित कराई जाती है.

इसके बाद Training सेंटर में आपको Para Commando की Training दी जाती है. अगर आप ट्रेनिंग प्रशिक्षण पास कर लेते है तो आप Para Commando बनने के योग्य हो जाते हैं.

इसके अलावा आप Army Join करके भी Para Commando बन सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको आर्मी में शामिल होना होगा.

इसके बाद अपने रेजीमेंट के कमांडर से Recommendation लेटर को लिखवाना होता है, जिसके बाद आप Para Commando के लिए चयनित किए जाते हैं.

Recommendation लेटर के लिए आप सेना में सिपाही वालंटियर बनकर आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आपका चयन Para कमांडो ट्रेनिंग प्रशिक्षण के लिए किया जाता है. इसके बाद आपको 3 महीने, कमांडो सेंटर ट्रेनिंग में कड़ी Training दी जाती है.

Para Commando की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप Para Commando बन जाते हैं.

Para Commando Ke Liye Yogyata

1. उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए.

2. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.

3. उम्मीदवार शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

4. सेना के किसी एक दल में शामिल होना चाहिए.

5. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम 23वर्ष तक होनी चाहिए.

6. उम्मीदवार की Height न्यूनतम 157cm से अधिकतम 162.5cm होनी चाहिए.

Para Commando Ke Liye Qualification

1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है.

2. किसी भी विषय से 12वीं पास होना चाहिए.

3. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम 23 वर्ष तक होनी चाहिए.

4. उम्मीदवार की Height न्यूनतम 157cm से अधिकतम 162.5cm होनी चाहिए

Para Commando Ke Liye Kitni Height Chahiye

Para Commando के लिए Height न्यूनतम 157cm से अधिकतम 162.5cm तक होनी चाहिए.

Para Commando Ki Age Limit

Para Commando की आयु सीमा न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 23 वर्ष तक होती है.

Para Commando Ki Salary

Para Commando की सैलरी 74,000 रूपये से 1,64,000 रूपये तक होती है.

Para Commando Retirement Age

Para Commando की रिटायरमेंट Age 60 वर्ष तक होती है.

Para Commando Ki Salary Kitni Hai

Para Commando की सैलरी 10 लाख रूपये वार्षिक तक होती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Para Commando Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *