Drawing Artist कैसे बने, Sketch Artist कैसे बने, Qualification, Salary,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Drawing Artist कैसे बने और Drawing Artist बनने की Qualification की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Drawing Artist से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Drawing Artist की तैयारी, Sketch Artist की Training कैसे होती है, Course इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Drawing Artist कैसे बने पढ़ने से.

Drawing Artist Kaise Bane
Sketch Artist की Field में व्यक्ति के पास Carrier बनाने के कई विकल्प उपलब्ध होते हैं. अगर आप भी एक Drawing Artist बनना चाहते हैं, तो इसके लिए हमने नीचे विस्तार में Steps बताए हैं. आप इन Steps को Follow कर Drawing Artist बनने की शुरुआत कर सकते हैं:
1. 12th पास पूर्ण करें
किसी भी Profession की शुरुआत हायरसेकण्ड्री एजुकेशन पूरी होने के बाद मानी जाती है. एक Drawing Artist बनने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास करना होगा. Drawing Artist की Field में अपना Carrier बनने के लिए आप Arts विषय से 12th Complete कर सकते हैं.
2. ग्रेजुएशन एवं Master डिग्री Complete करें
अगर आप किसी Field में Master बनना चाहते हैं तो आपके पास उस Field से जुड़ी कम से कम Masters की Degree होना अनिवार्य है. Drawing Artist के रूप में अगर आप अपना Career बनाना चाहते हैं तो Masters तक की पढ़ाई पूरी कर लें.
12th पूर्ण होने के बाद आप Bachelor of Arts या Bachelor of Fine Arts से अपना ग्रेजुएशन पूर्ण कर सकते है. ग्रेजुएशन पूर्ण होने के बाद आप Master of Fine Arts से अपनी Master डिग्री Complete कर सकते हैं.
आपको बता दें की ग्रेजुएशन और Master कोर्स के दौरान आपको College के आलावा कई सारे Artists से मिलना चहीए. इसके साथ ही आप कई Artists के Under में Internship करके भी ज़्यादा से ज़्यादा माहिर बन सकते हैं.
Drawing Artist की क्लास में आपको Life Drawing, Figure Drawing, Human Drawing, Digital Art, Sketching, Cartoon Drawing, Oil Painting इत्यदि का प्रशिक्षण सिखाया जाता है.
3. Technical Skill सीखें
Art एक ऐसा Carrier है जो, दूसरे करियर से हटकर एक ऐसी कला है जो सही प्रशिक्षण के साथ – साथ विकसित होती है. यदि आप एक Drawing Artist बनना चाहते हैं तो इसके लिए लगातार अपने Skill का अभ्यास करना जरूरी है. नई Drawing Skill सीखने के लिए आप दुनिया में उपलब्ध कई बड़े Artists के सेमिनार Attend कर सकते हैं या फिर अलग से Drawing क्लास भी Join कर सकते हैं.
4. Formal Training प्राप्त करें
एक बार आपकी Drawing Field में ग्रेजुएशन एवं Masters की Degree पूर्ण हो जाती है, इसके बाद आप Drawing की Technical Skills सीख सकते हैं. इसके बाद आप Formal Training भी शुरू कर सकते हैं. एक Drawing Artist बनने से पहले आपके पास Sketch कलाकारों द्वारा उपयोग किए जाने वाले Tools का Knowledge होना जरुरी है.
इसके साथ ही सभी Drawing Artist के उनके कुछ विभिन्न Techniques एवं Concepts जिन्हे निखार कर वह दुनिया भर में प्रसिद्ध हो जाते हैं.
Drawing Me Career Kaise Banaye
अगर आप Drawing Field में रूचि रखते है अथवा इस Field में अपना Career बनाना चाहते है तो इसके लिए वर्तमान समय में कई अलग-अलग विकल्प उपलब्ध है.
अगर आपने 12वीं पास कर लिया है और Drawing Field में रूचि रखते हैं 12वीं के बाद Certificate कोर्स, Drawing में Diploma कोर्स, Bachelor of Fine Art, BA in Drawing, BA in Drawing and Painting जैसे कोर्स से ग्रेजुएशन इत्यदि कर सकते हैं.
अगर आपने Bachelor of Fine Arts/ Ba in Drawing से ग्रेजुएशन/ Diploma कोर्स पूर्ण किया है, तो आप किसी भी Private School में Drawing टीचर के रूप में काम कर सकते हैं.
इसके साथ ही Bachelor of Fine Art से ग्रेजुएशन के बाद आप B.Ed. कोर्स पूर्ण कर सकते हैं. B.Ed. डिग्री पूर्ण करने के बाद आप सरकारी Drawing Teacher के लिए आवेदन भी कर सकते हैं.
Drawing कोर्स से Diploma या फिर ग्रेजुएशन कोर्स करने से आपको Drawing Field का बेहतर Knowleadge हो जाता है. इसके बाद आप Drawing टीचर के रूप में घर पर Coaching भी खोल सकते हैं.
Sketch Artist Kaise Bane
1. ग्रेजुएशन और Master डिग्री पूर्ण करें
12th पूर्ण होने के बाद आप Bachelor of Arts या Bachelor of Fine Arts से अपना ग्रेजुएशन पूर्ण कर सकते है. ग्रेजुएशन पूर्ण होने के बाद आप Master of Fine Arts से अपनी Master डिग्री Complete कर सकते हैं. ग्रेजुएशन और Master डिग्री कोर्स के दौरान आपको Drawing Field में क्लास में Life Drawing, Figure Drawing, Human Drawing, Digital Art, Sketching, Cartoon Drawing, Oil Painting इत्यदि का प्रशिक्षण दिया जाता है.
2. Sketch Technique सीखे
Sketch Artist बनने का पहला कदम है की आपको Sketch Technique का ज्ञान होना चाहिए. Sketch Technique सीखने के लिए आप Certificate कोर्स अथवा Sketch/drawing के लिए क्लास Join कर सकते है. इन सभी कोर्स के माध्यम से आप Sketch Technique का सही प्रशिक्षण प्राप्त का सकते हैं.
3. Technical Skill सीखें
Art, दूसरे करियर से हटकर एक ऐसी कला है जो सही प्रशिक्षण के साथ- साथ विकसित होती है. इसलिए यदि आप एक Sketch Artist बनना चाहते हैं तो इसके लिए लगातार अपने Skill का अभ्यास करना जरूरी है. नई Drawing Skill सीखने के लिए आप सेमिनार या फिर अलग से Sketch क्लास भी Join कर सकते हैं.
4. Formal Training प्राप्त करें
अगर आपने Drawing Field में ग्रेजुएशन, Master डिग्री और Drawing की Technical Skills सीख ली है तब आप Formal Training कर सकते हैं. एक Sketch Artist के रूप में किसी क्षेत्र में जाने से पहले आपके पास Sketch कलाकारों द्वारा उपयोग किए जाने वाले Tool का Knowledge होना चाहिए.
इसके साथ ही Drawing Artist को विभिन्न Techniques और Drawing Concepts को बेहतर ढंग से समझने के लिए अपने प्रशिक्षको के साथ काम करना चाहिए.
Drawing Artist Tools
- Graphite Pencils
- Pastel Pencils
- Colored Pencils
- Conte Sticks, Crayons and Pencils
- Charcoal Sticks and Pencils
- Graphite Sticks
- White Chalk
- Ink, Pens, Brushes and Dip Pens
- Sharpeners, Erasers and Stumps
- Fixative, Papers and Supports
- Drawing Boards and Easels
- Excise Inspector कैसे बने, Qualification, Eligibility, Age Limit, Salary
- Kabaddi Player कैसे बने, खेलने का तरीका, Rules, Basic Skills, Salary
Artist’s Drawing Techniques
- Layering
- Underdrawing
- Shading Techniques
- Hatching
- Cross Hatching
- Stippling
- Tonal Sketching
- Scum Bling
- Loose Sketching
- Gesture Drawing
- Erase Lines
- Frottage
- Indenting
- Detail Work
- Blending Drawing Techniques
- Contour Line Drawing Techniques
- Cross-Contour Line Drawing Techniques
- Continuous Line Drawing Techniques
- Physically Strong कैसे बने, Strong कैसे बने, Fit कैसे रहें,Health Benefits
- बिना Academy के Cricketer कैसे बने, खेलना कैसे सीखे, Practice, Salary
- Football Player कैसे बने, Selection Process, Age Limit, Salary
Easy Drawing Kaise Banaen
Easy Drawing बनाने के लिए आप पेंसिल का उपयोग करके सरल तरीके से चित्र को देख कर उसे कोरे पेपर में बना सकते हैं.
Sketch Artist Salary
Sketch Artist Salary ₹0.2 लाख से ₹8.3 लाख रूपये सालना तक होती है.
Drawing Artist Salary per Month
Drawing Artist Salary- 13,756 रूपये से 15,700 रूपये प्रतिमाह तक होती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Drawing Artist Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)