Footballer कैसे बने, Football कैसे खेलते हैं, नियम, Training, Salary,2024

| | 10 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Footballer कैसे बने और Footballer के लिए Qualification की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Footballer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Football क्या होता है, Football कैसे खेलते हैं, Football के नियम, Footballer Qualifications इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Footballer कैसे बने पढ़ने से.

Football Kya Hai

Football एक समूह खेल है. इस खेल में दो समूह की टीम होती है जिसकी दोनों टीम के दलों में ग्यारह- ग्यारह खिलाड़ी होते हैं. Football के खेल में Football को पैर से ठोकर मारकर खेला जाता है इसलिए इसे Football कहा जाता है. दोनों टीम दलों में एक-एक गोलकीपर होते हैं जो विपक्षी दल के गेंद को रोकने का काम करते हैं.

यह दो विरोधी टीम के बीच खेला जाने वाला एक Outdoor Game है. इस खेल को खेलने के लिए हांथो का उपयोग नही कर सकते, इसके अलावा आप सर, Chest इत्यादि अंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इस Game में आपको पैरों का इस्तेमाल करके गेंद को Goal तक ले जाना होता है. Football खेल अंतर्राष्ट्रीय स्तर का सबसे लोकप्रिय खेल माना जाता है.

Football Kaise Khelte Hain

फूटबाल खेल दो टीमों के बीच खेला जाता है. यह खेल लगभग 90 मिनिट तक चलता है. इस खेल को 45 मिनिट के दो Half में Divide किया जाता है.

पहले Half के बाद 15 मिनिट का ब्रेक दिया जाता है. Football खेल की शुरुआत में Football Ground के Center Circle में होती है. दोनों में से एक टीम गेंद को किक मार कर इस खेल की शुरुआत करती है.

दोनों टीमों का मकसद अपने विरोधी के Area में गेंद को ले जाकर Goal करना होता है. अटैकिंग टीम जब गेंद को Goal करने की ओर लेकर जाती है तो ऐसे में गेंद का Goal लाइन को पार करना अनिवार्य होता है.

90 मिनिट के अंतराल में जो भी विरोधी टीम ज्यादा Goals कर लेता है उस टीम को Winner घोषित कर दिया जाता है.

इसके अलावा अगर दोनों team के खिलाड़ियों में से किसी ने किसी भी प्रकार की उत्दंडता की तो उसे Red एवं Yellow Card के basis पर खेल से कुछ देर के लिए बाहर कर दिया जाता है.

इसके अलावा दोनों टीमों के बराबर Goals होने पर उन्हें Penalty Shot में इस Game को जितने का मौका दिया जाता है.

Football Ke Niyam

1. Striker: इसका मुख्य काम गोल करना होता है.

2. Defenders: अपनी विरोधी टीम के सदस्यों को गोल दागने से रोकना होता है.

3. Midfielders: विरोधी टीम से गेंद छीन कर अपने खिलाड़ी को देने का कार्य करना होता है.

4. Goalkeeper: दोनों टीम का एक एक Goalkeeper होता है जो विरोधी टीम के गोल को रोकने का काम करता है.

5. Football Kick:

  • Throw-In: इसमें गेंद पूरी तरह से रेखा पार जाती है.
  • Goal Kick: जब गेंद पूरी तरह गोल रेखा को पार कर जाती है तो गोल के बिना ही स्कोर होता है.
  • Corner Kick: जब गेंद बिना गोल के ही गोल रेखा को पार कर जाती है उसे Corner Kick कहते हैं.
  • Indirect Free Kick: जब बिना किसी विशेष Foul के गेंद को बाहर भेज दिया जाता है.

Footballer Kaise Bane

1. Football अकादमी Join करें

यदि आप एक Footballer बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Football अकादमी Join करना जरुरी है. Football अकादमी Join करने से आपको Football खेल के नियमों और खेल का तरीका समझ आ जाएगा. आप चाहे तो अपने State की किसी भी Football अकादमी को Join कर सकते हैं.

उदाहरण के लिए- Premier Indian Football Academy, All India Football Federation, Mumbai Regional Academy इत्यादि Join कर सकते हैं. Football Academy Join करने के सबसे अच्छी उम्र 12 से 13 वर्ष होती है.

2. Football Coach का चुनाव करें

Footballer बनने लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ एक गुरु का मार्गदर्शन होना बहुत ज्ररूरी है. अपने Football प्रशिक्षण के दौरान सही और बेहतर Football Coach चुनाव करें इसके साथ ही यह भी ध्यान रखे की उसके द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के Football Player तैयार किए गए हो.

3. Basic Need को समझे

Footballer बनने के लिए प्रशिक्षण के साथ आपको अपनी Basic Need के बारे में पता होना चाहिए. Basic Need के अंतर्गत Health, Fitness, Work, Sharp शामिल होते हैं. अपनी Health को बेहतर रखने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए. इसके साथ ही अपनी Fitness को बनाए रखने के लिए Physical Activate अथवा Workout का अभ्यास करना जरुरी है.

नियमित रूप से Football Practice को समय देना और अपने खेल में बेहतरीन होने के लिए खेल के नियमों को अच्छे से समझना जरूरी है.

4. Basic Skills को समझे

एक Football खिलाड़ी के रूप में खेल की Basic Skill के बारे में जानकारी होने के साथ-साथ उनका नियमित अभ्यास करते रहना जरुरी है. Basic Skill के अंतर्गत Football Passing, Receiving, Dribbling, Hading, Kick इत्यदि की नियमित Practice करना आवश्यक है.

जैसे- जैसे आप इस खेल को सीख लेते आप के Footballer बन जाते है.

Football Player Kaise Bane

1. Football Academy में प्रवेश लें

यदि आप एक Football Player बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Football अकादमी Join करना जरुरी है. Football अकादमी Join करने से आपको Football खेल के नियमों और खेल का तरीका समझ आ जाएगा. आप चाहे तो अपने State की किसी भी Football अकादमी को Join कर सकते हैं.

उदाहरण के लिए- Premier Indian Football Academy, All India Football Federation, Mumbai Regional Academy इत्यादि Join कर सकते हैं. Football Academy Join करने के सबसे अच्छी उम्र 12 से 13 वर्ष होती है

2. Football खेल के नियमों को समझे

किसी भी खेल में महारत हासिल करने के लिए खेल से जुड़ी बारीक़ से बारीक़ जानकारी के बारे पता होना बहुत जरूरी है. आप Football खेल के बारे में जानने के लिए Television पर Football Match देख सकते है इसके साथ ही You Tube, Google इत्यादि की मदद ले सकते हैं.

जिस भी Academy में आप प्रशिक्षण ले रहें वहां के कोच से खेल के नियमों को समझ सकते हैं.

3. Football की Basic Skill सीखें

 यदि आप Football पहली बार खेल रहें है तो इस खेल की Basic Skill के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. खेल की Basic Skill के बारे में जानकारी होने के साथ-साथ उनका नियमित अभ्यास करते रहना जरुरी है. Basic Skill के अंतर्गत Football Passing, Receiving, Dribbling, Hading, Kick इत्यदि की नियमित Practice करना आवश्यक है.

जैसे- जैसे आप अपने खेल को सीख लेते आप के Footballer बन जाते है.

4. नियमित अभ्यास करें

एक बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए नियमित अभ्यास करते रहना जरूरी है. निरंतर अभ्यास करने से आपके खेल में सुधार में वृद्धि होगी और आप एक बेहतर Football खिलाड़ी बन पाएंगे.

5. शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बने

Football एक ऐसा खेल जिसमे खिलाड़ी का शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी है. शारीरिक और मानसिक मजबूती के लिए आप शारारिक व्यायाम, Running, योगा कर सकते हैं. शारीरिक क्रिया करने से शरीर मजबूत और लाचीला होता और दिमाग को मजबूती मिलती है.

6. School Level प्रतियोगिता में भाग लें

Football सीखने के बाद सबसे पहले आप अपने स्कूल की फुटबॉल टीम में जुड़ना होगा. Footballer बनने के लिए सबसे पहला कदम School स्तर से शुरू होता है. स्कूल स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के साथ Match को जितने का प्रयास करना जरूरी है.

School स्तर में बेहतर प्रदर्शन करने से लोगों के मध्य आपकी पहचान बढ़ने में मदद मिलेगी.

7. जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लें

अपने जिले के Football टीम में प्रवेश लें, जिले स्तरीय में होने वाली प्रतियोगिता में अच्छे Footballer की खोज के लिए Trails आयोजित किए जाते अगर आप अपनी Football Academy में अच्छा प्रदर्शन करते है तो आपकी Academy वाले आपको Trails में भेज सकते है. Trails में अच्छा प्रदर्शन करने से आपको जिला स्तरीय में शामिल कर सकते हैं.

8. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लें

जिला स्तरीय में होने वाली सभी प्रतियोगितओं में भाग लेना जरुरी है. जिला स्तरीय में होने वाली Football प्रतियोगिता में यदि आप अच्छा प्रदर्शन करते है तो इससे आपको राज्य स्तरीय खेलों में खेलने का मौका मिल सकता है. जिला Level में खेलने के साथ अपनी टीम को अच्छे रैंक पर लाना जरुरी है.

9. ISL में प्रवेश लें

भारत में होने वाले Football की सबसे बड़ी प्रतियोगिता ISL है. इसमें प्रवेश करने के लिए आपको राज्य स्तरीय खेलों में अच्छा प्रदर्शन करना होता है. अगर आप राज्य स्तरीय Football खेल में बाकि खिलाड़ी से अच्छा प्रदर्शन करते तो आपको ISL में किसी न किसी टीम में भर्ती कर लिया जाता है.

Footballer Qualifications

एक Footballer की Qualifications में सबसे जरुरी बात बस यह है की खिलाड़ी को फूटबाल खेल का अनुभव होना जरूरी है. उसके पास कई सालों का निरंतर Practice एवं Experience होना चाहिए.

उस खिलाड़ी को खेल में इस्तेमाल होने वाले सभी नियमों का अच्छे से ज्ञान होना चाहिए. उसे कब किस प्रकार से Ball को कैसे Handel करना है आना चाहिए. उसे अपने साथ साथ Team work पे भी भरोसा रखना चाहिए और मिलकर खेलना आना चाहिए.

Footballer Gym Workout Plan
  • Single-Leg Squat
  • Dumbbell Bench Step-Ups
  • Weighted Sled Drags
  • Hit on Treadmill
  • Burpee Pull-Ups
  • Lateral Band Walks
  • Medicine Ball Push-Ups
  • Lateral Hurdle Sprints

Footballer Salary

Footballer Salary 1 से 3 साल अनुभव 4,09,719 रूपये.
Footballer Salary 8 साल से ज्यादा अनुभव 6,77,025 रूपये.

Footballer Salary in India

Footballer Salary in India 5,48,219 रूपये सालाना तक होती है.

Footballer Highest Salary

Footballer Highest Salary 7,50,00,000 रूपये तक होती है.

Football Mein Khiladiyon Ki Sankhya

दोनों टीम में 11-11 खिलाड़ी होते हैं.

Football Ka King Kaun Hai

Football King: Lionel Messi हैं.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Footballer Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *