Battery का Business कैसे करे, बैटरी की दुकान खोले, license,2024
बाइक, कार, बस, मिनी इन्वर्टर, लाइट इन्वर्टर आदि से लेकर कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक कामों के लिए बैटरी की जरूरत पड़ती ही रहती है. जिस कारण से बैटरी का बिज़नेस बहुत ही अच्छा चलता है.
तो आज हम इस पोस्ट में जानेगे की Battery Ka Business Kaise Kare और Battery Ki Dukaan कैसे खोलें. आप बैटरी के बिजनेस के लिए लोकेशन कैसे सिलेक्ट करें.
Battery Ka Business करने के लिए आप लोन कैसे ले सकते हैं. आप ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए मार्केटिंग कैसे कर सकते हैं और आप इस बिजनेस को ऑनलाइन कैसे कर सकते हैं.
Battery Ka Business Kaise Kare
आप बैटरी का व्यापार 1,55,000 से 2,80,000 रूपए में शुरू कर सकते हैं. इसमें आप Bike Battery, Car Battery, Mini Inverter Battery, Inverter Battery आदि का माल अलग-अलग बैटरी की एजेंसी से मंगवा सकते हैं. इसके बाद, आप 8,000 से 10,000 रूपए महीने के किराये पर एक दुकान ले सकते हैं और अपनी खुद की बैटरी की दुकान खोल सकते हैं.
बैटरी खरीदने के लिए, आप चाहें तो बैटरी बनाने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं, जो आपको बहुत ही सस्ते दाम में बैटरी उपलब्ध करवा सकती हैं.
बैटरी मिल जाने के बाद, आप अपने व्यापार के लिए दुकान का इंतजाम कर सकते हैं. आप उस दुकान में अपनी बैटरी रखकर इसका व्यापार शुरू कर सकते हैं.
बैटरी का व्यापार करने के लिए, आपको स्थान का चयन बहुत ही ध्यान से करना चाहिए. यदि आप स्थान का सही चयन नहीं करते हैं, तो आपको नुकसान हो सकता है.”
Battery Ki Dukaan
आप बैटरी की दुकान 10,000 से 12,000 रूपए महीने के किराये पर ले सकते हैं. इसके लिए, आप अपने आस-पास के हार्डवेयर मार्केट या ऑटोमोबाइल मार्केट में दुकान किराये पर ले सकते हैं, जहाँ आपकी दुकान चलने की ज्यादा संभावना है. यदि आपकी दुकान किसी ऑटोमोबाइल शॉप के पास या बाजार के पास होगी, तो जब भी किसी व्यक्ति को बैटरी की आवश्यकता होगी, वह आपके पास से ही बैटरी खरीदकर अपने वाहन में डलवा लेगा.
इससे आपको अपने व्यापार की अधिक मार्केटिंग करने की आवश्यकता नहीं होगी, और आपको आसानी से अपनी बैटरी के
- Engine Oil का Business कैसे करे, इंजन ऑयल कैसे बनता है, Dealership
- AC का बिज़नेस कैसे करे, एसी Dealership कैसे ले, लाइसेंस, आय, रिपेयरिंग
- होलसेल बिज़नेस प्लान, Top 7 Wholesale Business Ideas in Hindi
- Wi-Fi का बिज़नस कैसे करे, वाईफाई का व्यापार कैसे शुरू करे
- Cafe कैसे खोले, कैफ़े खोलने का खर्चा, Coffee Shop Business Plan Hindi
- Electronic का बिजनेस कैसे करे, इलेक्ट्रॉनिक की दुकान कैसे खोले, लाइसेंस
Battery Ka Business
बैटरी का व्यापार करने के लिए, आपको बैटरी की दुकान के लिए लाइसेंस और पंजीकरण की आवश्यकता होगी. आप दुकान के लिए Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) बनवा सकते हैं. यदि आपका व्यापार सालाना 20 लाख रूपए तक होता है, तो आपको इसके लिए एक GST Number भी लेना होगा.
इसके साथ ही, अपने व्यापार के नाम पर पैसों का लेन-देन करने के लिए, आपको Current Account की आवश्यकता होगी.
यदि आप किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, और अपने व्यापार के नाम पर ऋण लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने व्यापार को MSME में पंजीकृत करवाना होगा.
आपको अपने लिए एक MSME प्रमाणपत्र बनवाना होगा. इन सब के बाद, आप अपने व्यापार को बिना किसी परेशानी के शुरू कर सकते हैं.
- दुकान का रजिस्ट्रेशन कैसे करें, Shop License कैसे बनाये, Gumasta क्या है
- MSME Registration कैसे करें, MSME Certificate क्या होता है, फायदे
- बिजनेस लोन कैसे ले (Business Loan) बिजनेस लोन कैसे मिलेगा, डॉक्यूमेंट
Battery Business Marketing
अपनी दुकान खोलने के बाद, अब बारी आती है बैटरी व्यापार की मार्केटिंग की, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके व्यापार के बारे में जान सकें. इसके लिए, आप ऑफलाइन मार्केटिंग में पैम्फलेट, बैनर, ब्रोशर, होर्डिंग बनवा सकते हैं. साथ ही, आप ऑनलाइन सोशल मीडिया वेबसाइटों (Facebook, Instagram, Twitter, Linkedin आदि) पर अपने बैटरी व्यापार का पेज और प्रोफाइल बना सकते हैं.
आप उन पर अपने व्यापार की फोटो और वीडियो डालकर अपने व्यापार का प्रचार कर सकते हैं. इससे, लोगों को आपके व्यापार के बारे में ऑनलाइन जानकारी मिलेगी.
चूंकि लोग सबसे ज्यादा सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं, आप सोशल मीडिया की मदद से अपने व्यापार को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं.
- फेसबुक पेज कैसे बनाएं, Facebook पर Page कैसे बनाये, Business, Shop
- Instagram ID अकाउंट कैसे बनाए, बिज़नेस पेज, Bio Website में क्या लिखें
Battery Business Profit Margin
यदि आप बैटरी सीधे फैक्ट्री से खरीदते हैं, तो आपको एक कार की बैटरी 2500 से 4000 रूपए तक की मिलेगी. और आप इसी बैटरी को मार्केट में 6,000 से 8,000 रूपए तक बेच सकते हैं.
वहीं, यदि बाइक की बैटरी की बात की जाए, तो वह आपको 800 से 1,100 रूपए की मिलेगी और बाजार में 1,200 से 1,800 रूपए तक बिकेगी.
यदि आप हर महीने 10 कार की और 10 बाइक की बैटरी बेचते हैं, तो आप हर महीने 58,000 रूपए का लाभ कमा सकते हैं.
आज आपने जाना की Battery Ka Business Kaise Kare और Battery Ki Dukaan अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो अप हमसे निचने कमेंट कर के पूछ सकते है.
अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो इसको दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे.
Questions Answered: (4)
Sir battery company se kaise kharide
इसके लिए आप Battery Company से उनकी Franchise या dealership ले सकते है .
batre kahan se karede
आप बैटरी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी ले सकते है.