कम पैसे में बिजनेस कैसे करें, सबसे बड़ा बिजनेस कैसे करे Product, Service,2024

| | 4 Minutes Read

दुनिया में हर कोई बिजनेस करना चाहता है. पर बिजनेस की सही नॉलेज नहीं होने के कारण और बिजनेस को सही से नहीं कर सकते हैं. जिसको बिजनेस करने की नॉलेज होती है.

वह भी अपने बिजनेस को बड़ा बिजनेस नहीं बना पते. क्योंकि बिजनेस को बड़ा बनाने के लिए Prectical Knowladge की जरूरत होती है.

लोगों का लक्ष्य होता है सबसे बड़ा बिजनेस बनाना लेकिन वह उसे पूरा नहीं कर पाते. इसलिए आज हम जानेंगे कि Kam Paise Me Business Kaise Kare और Bada Business Kaise Kare.

Bada Business Kya Hai

एक ऐसा बुसिनेस जिसमे आपकी सालाना कमाई 20,00,000 लाख रूपए से लेकर 5,00,00,000 हो बड़ा बुसिनेस कहलाता है. इस तरह के बिज़नेस अपने Product या Service को आम लोगों तक पहुचाते है. ताकि उनका जीवन आसान हो सके उदहारण, Facebook, Whatsapp, Youtube, Google, Zomato, Ola, OYO, JIO आदि.

जैसे कई सरे ऐसे बिज़नेस है. जो की आम लोगों के काम आते है और उनके जीवन को आसान बनाते है. इसके साथ ही यह बिज़नेस सालाना करोंड़ों रूपए कमाते है. इस प्रकार के बिज़नेस बड़ा बिज़नेस होते है.

Bada Business Kaise Kare

बड़ा बिजनेस करने के लिए आपको अपनी कंपनी के सर्विस व प्रोडक्ट की USP बनानी होगी जो की आम लोगों की किसी भी तरह से मदद करे या फिर उनकी कोई परेशानी को हल करे. अगर आप ऐसा प्रोडक्ट या सर्विस बना लेते है तो आपको अपना बिज़नेस सबसे बड़ा बनाने में मदद मिलेगी.

इसके बाद आपको अपने बिज़नेस की Business Strategy बनानी है ताकि आप अपने बिज़नस के Finance को manage कर सके.

इसके साथ ही आपको Competition जितने के लिए एवं प्रोडक्ट या सर्विस की Quality को बढ़ाने के लिए Market Reasearch पर ध्यान देना होगा. आपको अपने ब्रांड के नाम की एक Brand Value बनानी होगी ताकि लोग आपके ब्रांड पर भरोसा कर सकें.

Business Strategy: आप सबसे पहले अपने बिजनेस स्ट्रेटजी तय कर लीजिए. आपकी बिजनेस स्ट्रेटजी दूसरे के बिजनेस से एक बहुत ही अलग और बहुत ही Uniqe होनी चाहिए.

इसके बाद आप अपने बिजनेस का एक Model बना लीजिए. जिससे आप यह समझ सके कि आपका बिजनेस बड़ा बिजनेस कैसे बन सकता है.

Finance: हर बिजनेस को चलाने के लिए कुछ रुपए की जरूरत पड़ती है. उसी तरह अगर आप भी अपने बिजनेस को बड़ा करना चाहते हैं तो आपको इसमें कुछ रुपए इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत पड़ सकती है. क्योंकि बिना इन्वेस्टमेंट के बिजनेस बड़ा नहीं कर सकते.

Market Reasearch: मार्केट रिसर्च करने के लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं. रिसर्च में आपको यह जानना है कि मार्केट में आपके किस प्रोडक्ट की सबसे ज्यादा मांग है या फिर आपकी कौन सी सर्विस को लेना चाहते हैं.

मार्केट में जिस प्रोडक्ट या सर्विस की ज्यादा मांग रहती है. आप उस पर ज्यादा फोकस कीजिए और उसी प्रोडक्ट या सर्विस में अपनी कंपनी को आगे बढ़ाइए.

Brand Value: अगर आपका ब्रांड को बहुत अच्छा या बहुत बड़ा है तो आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी. अगर आपका फ्रेंड छोटा है तो आपको सबसे पहले अपने ब्रांड को बड़ा बनाने की जरूरत पड़ेगी.

क्योंकि अधिकतर प्रोडक्ट या सर्विस ब्रांड के नाम से ही चलती है तो सबसे पहले आप अपने ब्रांड को बड़ा बनाने की कोशिश कीजिए.

ब्रांड को बड़ा बनाने के लिए आप मार्केटिंग भी करवा सकते हैं. इसके लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन मार्केटिंग दोनों करवाइए. जिससे लोकल और दुनिया के लोगों को पता चल सके कि आपका ब्रांड कैसा है और वह किस लिए फेमस है.

Kam Paise Me Business Kaise Kare

कम पैसों में बिजनेस को करने के लिए आपको Products या Services की Quality में इंप्रूवमेंट करना होगा. जिससे लोग आपकी सर्विस या आपके प्रोडक्ट को बिना किसी मार्केटिंग के पसंद करें. अगर आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी होगी तो लोग उसको बहुत पसंद करेंगे और दूसरे लोगों को भी लेने की सलाह देंगे.

जिससे आपके Brand की Value भी बनेगी और फ्री मार्केटिंग भी हो जाएगी. अगर आपका बिजनेस सर्विस या प्रोडक्ट का तो आपको इसके लिए Timing, Quality, ROI, VFM, ISO में इजाफा करना होगा.

आप जो सर्विस देते हैं उस सर्विस में और इंप्रूवमेंट लाना होगा जिससे लोग उस सर्विस से खुश हो और दूसरे लोगों को भी आपकी सर्विस लेने की सलाह दें.

Kam Paise Mein Bada Business

अगर आपके पास कम पैसे है तो आप उससे भी आप अपने लिए एक बड़ा बिजनेस शुरू कर सकते हैं. आपको इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.

Location: लोकेशन आप ऐसी जगह Choose करें जहां पर लोगों का आना जाना या फिर वहां पर लोगों की बहुत ज्यादा भीड़ रहती हो. जिससे लोग आपके बिजनेस को अच्छे से देख पाएंगे और जरुरत पड़ने पर आपके प्रोडक्ट या सर्विस को ले पाएंगे.

लोकेशन के लिए आप अपने आसपास के किसी बड़े बाजार में या फिर किसी मॉल के आसपास की जगह को चूस कर सकते हैं क्योंकि यहां पर लोगों का आना जाना लगा रहता है और यहां पर लोगों की भीड़ भी बहुत रहती है.

Marketing: ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए आप अपने बिजनेस की एक Professional Website भी बनवा सकते हैं. अगर आप अपने बिजनेस की वेबसाइट बनवाते हैं तो आप दुनिया तक के लोगों को अपने बिजनेस के बारे में बता सकते हैं.

Online Marketing: करने के लिए आप Facebook, Instagram, Twitter जैसी सोशल मीडिया साइट्स की भी मदद ले सकते हैं. क्योंकि इन सोशल मीडिया साइट पर लोग बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं. इस वजह से ऑनलाइन मार्केटिंग करना आपके बिजनेस के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है.

Offline Marketing: करने के लिए बैनर और पोस्टर बनवा सकते हैं और पोस्टर को आप हर गली या नुक्कड़ पर लगा सकते हैं.

जिससे हर आने जाने वाले व्यक्ति आपके बिजनेस के बारे में पता चल सके और वहां के लोग आपके बिजनेस के बारे में पढ़ सके. इसके बाद वह आपकी सर्विस या फिर आपके प्रोडक्ट को खरीद सके और आपको ज्यादा मुनाफा हो सके.

Business Ko Bada Kaise Kare

अगर आप अपने बिज़नेस की Franchise लोगों को देते है तो आपका बिज़नेस हजार गुना बढ़ सकता है. क्योंकी अब आपके बिज़नेस को दुसरे लोग करेंगे और वो आपको उस पर Commission एवं Roylty Fess भी देंगे. जिससे आपको कमाई होगी. साथी ही जब लोग आपके बिज़नेस की franchise देश के कोने-कोने में खोलेंगे तो आपके बिज़नेस का प्रचार भी होगा.

फ्रेंचाइजी देने के लिए आपको सबसे पहले ऐसे लोगों को ढूंढना होगा जो आपके ब्रांड का नाम इस्तेमाल करके आपके सामान को बैच सकें.

इससे आपका यह फायदा हो जाएगा कि आपके ब्रांड का नाम भी बहुत ऊंचा होगा और आपके सर्विस या प्रोडक्ट भी लोगों तक पहुंचेंगे.

इन सब बातों को ध्यान रखकर आप अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं. अब हम जानते हैं कि अगर आपके पास कोई सर्विस है जिसका बिजनेस आप को बड़ा करना है.

Service Ka Business Kaise Kare

कोई भी ऐसा काम जिसको करने में आप किसी दुसरे व्यक्ति की मदद करते है वो services का बिज़नेस होता है. जैसे, Beauty Parlour, Salon, Spa, Tailor Shop, Plumber Shop, Bike & Car Servicing, Vehicle Washing आप इन में से कोई भी बिसनेस शुरू कर सकते है. जिसकी जितनी ज्यादा अच्छी सर्विस आप किसी को देंगे आपको उनता ही ज्यादा कमाई होगी.

Product Ka Business Kaise Kare

कोई भी ऐसा प्रोडक्ट जो की रोज मर्रा के उपयोग में आये जैसे की Internet, Mobile App, Website, Food Items, Clothes, Dry Fruits आदि प्रोडक्ट बिज़नेस का सबसे अच्छा उदहारण है. आप इनमे से कोई भी बिज़नेस अपने लिए शुरू कर सकते है. जिसमे आपका थोडा investment होगा.

लेकिन अगर आपका प्रोडक्ट एक बार मार्केट में आ गया और लोगों ने उसे पसंद किया. तो आप सिर्फ उस प्रोडक्ट को बना कर करोंड़ों रूपए हर महीने कमा सकते है एवं इसकी भी delarship लोगों को दे सकते है.

उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट Kam Paise Me Business Kaise Kare और Bada Business Kaise Kare पसंद आई होगी.

इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे और अगर कोई सवाल पूछना चाहते है तो comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *