सेब का बिज़नेस कैसे करे, Apple का Wholesale बिज़नेस कैसे करे, लाइसेंस,2024
सेब का बिज़नेस एक बहुत फायदेमंद बिज़नेस है. जहाँ पर मार्किट में इतने व्यापारी होने के बाद भी लोगो को सेब पर्याप्त नहीं मिलते. उन्हें इसके लिए दुसरे शहर से माल मंगवाना पड़ता है. तो अगर आप इस बिज़नेस को कर के सेब की मांग को पूरा करते है तो इस बिज़नेस में आपको बहुत मुनाफा होगा.
चलिए आज हम जानते है की Seb Ka Business Kaise Kare और Apple Ka Wholesale Business Kaise Kare आप इस बिज़नेस के लिए शॉप की लोकेशन कैसे सेलेक्ट कर सकते है.
आपको इस बिज़नेस को करने के लिए लाइसेंस कैसे मिल सकता है. इस बिज़नेस की आप मार्केटिंग कैसे कर सकते है. इस बिज़नेस में अप कितना फायदा कमा सकते है.
Seb Ka Business Kaise Kare
सेब का बिज़नेस आप 75,000 से 1,50,000 रूपए में शुरू कर सकते है. जिसके लिए आपको 50,000 से 80,000 रूपए सेव का माल हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, अरूणाचल प्रदेश, पंजाब और सिक्किम से मिल जायेगा. इसके साथ ही आपको 6,000 से 8,000 रूपए महीने की दुकान किराये पर लेनी होगी. साथ ही आपको फ़ूड लाइसेंस, शॉप लाइसेंस आदि भी अपने बिज़नेस को शुरू करने के लिए लेने होंगे.
अगर आप एप्पल के साथ और भी एनी फ्रूट बेचना चाहते है तो आप उनका भी माला मंगवा सकते है. आज कल सभी शहरों की मंडी में आपको सेब से लेकर अन्य सभी प्रकार के फ्रूट उपलब्ध होते है.
तो आप डायरेक्ट उनसे भी व्होलेसेल रेट पर सेब भी खरीद सकते है. तथा अपना बिज़नेस मात्र 90,000 रूपए में शुरू कर सकते है.
Apple Ka Business Kaise Kare
Apple (सेब) का बिज़नेस करने के लिए आपको Fssai License लेना होगा जो की आपका फ़ूड लाइसेंस रहेगा. इसके साथ ही अपनी सेब और फ्रूट की दुकान खोलने के लिए आपको एक Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) लेना होगा. इसके साथ ही आपको अपने बिज़नेस के नाम पर पैसों का लेन देन करना है तो आपको एक Current Account भी खुलवाना होगा.
अगर आप किसी govt scheme के साथ बिज़नेस लोन लेना चाहते है या फिर किस गवर्मेंट स्कीम का फायदा उठाना चाहत है तो इसके लिए आपको MSME में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. जिसके बाद आपको MSME Certificate लेना होगा.
Apple Ka Business
आपको अपनी शॉप के लिए एक ऐसी जगह को तलाश करनी होगी. जहां पर लोगों का आना-जाना बहुत ज्यादा लगा रहता है. या फिर आप अपनी दुकान किसी फ़ूड मार्केट में भी खोल सकते है. इस तरह की लोकेशन आपको बहुत ही आसानी से मिल सकती है. इस तरह की लोकेशन आपको किसी बड़े बाजार में या फिर किसी मॉल के आस-पास ही मिल सकती है.
अगर आप ऐसी जगह पर दुकान खोलते है तो आपका बिज़नेस अपने आप चलने लगेगा. साथ ही आपको अपने बिज़नेस की मार्केटिंग भी ज्यादा नहीं करनी पड़ेगी.
- आलू प्याज का बिजनेस कैसे करे, सब्जी का व्यापार कैसे करें, दुकान खोले
- नारियल का बिज़नेस कैसे करें, नारियल पानी का व्यापार, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन
- Fruit का बिज़नेस कैसे करे, फल के जूस की दुकान कैसे खोले, नाम, लाइसेंस
- आम का बिज़नेस कैसे करे, आम की दुकान, लाइसेंस, लागत, आय, रजिस्ट्रेशन
Apple Ka Wholesale Business Kaise Kare
सेब (Apple) का व्होलेसेल बिज़नेस करने के लिए आपको छोटे फ्रूट सेलर से संपर्क करना होगा. ताकि आप जब व्होलेसेल में माल उठाये तो उन्हें सीधे सप्लाई कर सके. इसके साथ ही आपको एक वेयरहाउस बनवाना होगा जहाँ आप अपने व्होलेसेल माल को स्टोर कर के रख सके. आज कर सभी शहरों में वेयरहाउस होते है जहाँ पर आप 7,000 से 14,000 रूपए में जगह किराय पर ले सकते है.
तो आपको खुद वेयरहाउस की चिंता नहीं करनी पड़ेगी किराय के वेयरहाउस में आपका माल सुरक्षित रखा रहेगा और आप बाज़ार में फ्रूट सेलर से संपर्क कर के उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार माल सप्लाई कर सकते है.
इस तरह आप बढ़ी ही आसानी से बिना किसी परेशानी के सभी मोसम में सेब का बिज़नेस कर सकते है.
Seb Ka Business
सेब का बिज़नेस करने के लिए आपको ग्राहक चाहिए. जिसके लिए आप सोशल मीडिया का यूज़ कर सकते है. सोशल मीडिया पर फ़ूड और फ्रूट से जुडी कई Videos और Photos लोगों द्वारा शेयर किये जाते है. जिसका फायदा आप भी उठा सकते है. बस आपको अपने बिज़नेस के नाम का प्रोफाइल, पेज और अकाउंट Instagram, Facebook, Twitter, Linkedin पर बनान है.
जहाँ आप सभी लोगों के साथ अपने सेब के Photos और Videos शेयर कर सकते है Price के साथ ताकि जो भी व्यक्ति आपके फ्रूट सेब को खरीदना चाहते है.
आपसे सोशल मीडिया की मदद से संपर्क कर सके. सोशल मीडिया पर इस तरह का प्रचार कर के आप ऑनलाइन आर्डर भी सोशल मीडिया पर कर सकते है.
- फेसबुक पेज कैसे बनाएं, Facebook पर Page कैसे बनाये, Business, Shop
- Instagram ID अकाउंट कैसे बनाए, बिज़नेस पेज, Bio Website में क्या लिखें
Apple Business Profit
आपको Wholesale में सेब 15 से ₹20 रूपए किलो आराम से मिल जाते है. आप इन्हीं सेब को मार्किट में 70 से 100 रूपए तक बैच सकते हैं. इसी तरह आप 1 किलो पर 50 से 70 रूपए बचा लेते हैं. अगर आप रोज के 100 किलो सेब भी बैचते है. तो आपको रोज के 5000 से लेकर 7000 रुपए तक बहुत ही आसानी से कमा सकते हैं.
इसी तरह आप महीने के 1,50,000 से लेकर 2,00,000 रूपए तक कमा सकते हैं, जो कि किसी भी बिजनेस से ज्यादा होता है.
अगर आपको यह पोस्ट Seb Ka Business Kaise Kare और Apple Ka Wholesale Business Kaise Kare पसंद आई.
तो इसको लोगों के साथ शेयर करे. अगर कोई सवाल है तो comment कर के जरुर पूछे.
Questions Answered: (0)