ओला में कार कैसे लगाये, Ola में गाड़ी Bike Auto कैसे लगायें,2024

| | 7 Minutes Read

आज के वक़्त में Car एवं Taxi की बात की जाए तो Ola का नाम सबसे पहले आता है. क्यूंकि यही एक अब तक की सबसे Affordable रेंट Car सर्विस की सुविधाएं उपलब्ध कराते है.

आज हम जानेगे की OLA Me Gadi Kaise Lagaye और Ola Me Apni Car Kaise Lagaye. इस आर्टिकल की मदद से आपको यह बताएंगे कि आप आपकी गाड़ी को अच्छी जगह कहां पर लगा सकते हैं.

और घर बैठे महीने में ₹40,000 से ₹50,000 तक की इनकम कैसे कमा सकते हैं.

OLA Me Gadi Kaise Lagaye

1. ओला में गाड़ी कैसे लगाएं इसके लिए पहले olacabs.com पर जाएँ.

2. अब इसके Menu में जा कर Drive with Ola पर क्लिक करें.

3. सबसे नीचे आ कर Attach My Car पर क्लिक करें

4. For Cab Drivers वाले आप्शन में जा कर अपना Full Name डालें.

5. अब अपना Mobile Number डाल कर अपनी City चुने और Submit बटन पर क्लिक करे दें.

6. अब ओला की तरफ से आपको एक कॉल आयेगा और आपकी गाड़ी लगाने के लिए जानकारी मिलेगी.

7. अगर आप गाड़ी को खुद ओला में लगा कर चलाएंगे तो आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.

8. अगर गाड़ी आपका ड्राईवर चलाएगा और आप नहीं. तो आपकी गाड़ी का एक टैक्सी नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन होना चाहिए.

9. अगर आप सिर्फ गाड़ी ओला में लगाना चाहते है और ड्राईवर ओला की तरफ से चाहते है तो ऐसी इस्थिति में आपके पास एक टैक्सी नंबर प्लेट वाली गाड़ी होना चाहिए.

10. ओला में चलने वाली गाड़ी का इन्शुरन्स होना चाहिए. अगर वह खत्म होने वाला है या नहीं है तो आपको ओला में गाड़ी लगाने से पहले नया इन्शुरन्स लेना और अपडेट करना होगा.

11. अगर आपके पास यह डाक्यूमेंट्स है तो आप कॉल पर ओला को बता सकते है वो आपका एक अकाउंट बनायेंगे उसके बाद आपकी ओला में गाड़ी लग जाएगी.

Ola Me Apni Car Kaise Lagaye

1. ओला में कार कैसे लगाये इसके लिए आप partners.olacabs.com पर जाएँ.

2. पार्टनर्स सेक्शन में जा कर Drive with Ola आप्शन पर क्लिक करें.

3. अब Cabs Driver के फॉर्म को भरे और उसमे अपना Full Name लिखें.

4. आपका Mobile Number डाले और अपना शहर चुने. इसके बाद सबमिट बटन को दबाएँ.

5. ओला का कस्टमर केयर आपको कॉल करेंगा और वो आपकी कार को ओला में लगा देंगे.

6. आपके पास कार का रजिस्ट्रेशन आपके नाम पर होना चहिये.

7. आपकी कार का एक टैक्सी नंबर प्लेट (पीले कलर) वाला होना चाहिए.

8. आपके पास एक चार पहिया लाइसेंस होना चाहिए.

9. कार का खुद का इन्शुरन्स होना चाहिए साथ ही POC सर्टिफिकेट भी.

10. इन सब की मदद से आप अपनी कार ओला में लगा सकते है और चला कर पैसे कमा सकते है.

Ola Me Bike Kaise Lagaye

  • ओला में बाइक कैसे लगाएं इसके लिए आपको partners.olacabs.com/drive पर जाए.
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खलेगा उस फॉर्म में अपना mobile number डालें.
  • आपका full name डालें और submit बटन पर क्लिक करें.
  • आपको ओला की तरफ से कॉल आयेगा और आपको नजदीकी ऑफिस में आपके डाक्यूमेंट्स के साथ बुलाया जायेगा.
  • जहाँ आपके पास आपकी खुद की बाइक के कागज होने चाहिए.
  • आपकी बाइक का 3rd Party Insurance होना चाहिए.
  • आपकी बीके का POC सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • इस सब के साथ आप ओला में अपनी बाइक लगा सकते है और चला सकते है
Ola Me Auto Kaise Lagaye
  • ओला में ऑटो लगाने के लिए आपको Ola Driver App को डाउनलोड करना होगा.
  • इसके बाद आपको उस एप्प में अपना mobile number डाल कर OTP के साथ verify करना होगा.
  • जैसे ही आपका नंबर वेरीफाई होगा आपसे आपका आधार कार्ड नंबर पूछा जायेगा आपको वो डालना है.
  • इसके बाद आपको पेन कार्ड नंबर डालना है और आपकी बैंक अकाउंट नंबर, IFSC code डाल कर सबमिट करना है.
  • इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड का photo खीच कर अपलोड करना है.
  • अब अपने ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो और उसका नंबर डालना है.
  • इसके बाद अपने ऑटो का नंबर और उसकी फोटो डालनी है.
  • इकसे बाद कुछ समय में आपका अकाउंट एक्टिव हो जायेगा और आपको ola Driver App में ride एक्सेप्ट करने का आप्शन मिलेगा.
  • इस तरह आप ओला में अपनी ऑटो चला पायेगे और पैसे कमा सकेंगे.
Ola Me Car Lagane Ke Fayde

Trip Commission: ट्रिप कमीशन OLA अपने ऑन-डिमांड ऐप के जरिए पूरी की गई ट्रिप से वसूलती है. कमीशन का प्रतिशत शहर और वाहन श्रेणी जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है.अन्य कारक जो कुल ट्रिप कमीशन तय करते हैं, वे इस प्रकार हैं:

Total time of travel: सवारी के समय की गणना OLA द्वारा की जाती है और मिनटों के लिए शुल्क लिया जाता है और वे अपने ग्राहकों के लिए कुछ मुफ्त मिनट भी प्रदान करते हैं.

Cost per KM: यह तय शुरुआती दूरी के किराए के अलावा तय की गई दूरी के हिसाब से चार्ज होता है. यह चुने गए वाहन के प्रकार पर भी निर्भर करता है.

Demand for Cabs: कैब की मांग का रेट पर खासा असर पड़ता है. OLA आमतौर पर प्रति किलोमीटर यात्रा की लागत बढ़ा देती है. Cab की अधिक मांग होने पर OLA उच्च व्यावसायिक राजस्व उत्पन्न करती है.

Fare for waiting time: यह चार्ज किया जाता है अगर ड्राइवर को ग्राहकों के लिए इंतजार करना पड़ता है.

Peak time fare: व्यस्त समय के दौरान शुल्क अलग-अलग होते हैं और यह आपके द्वारा चुनी गई वाहन श्रेणी पर भी निर्भर करता है. इसमें ऊपर वर्णित किराए भी शामिल है.

Scheduled ride fare: बाद में उपयोग के लिए निर्धारित सभी सवारी के लिए अग्रिम शुल्क लिया जाता है.

Ola Service tax: यह अंतिम यात्रा किराए पर लगाया जाता है.

Ola Access fees: Auto की सवारी के लिए, यह शुल्क लिया जाता है.

How Ola Fee for convenience: CAB में गेम जैसे मनोरंजन प्रदान करने के लिए किराए लिया जाता है.

Fare for Airport ride: OLA हवाई अड्डे की सवारी के लिए शुल्क लेती है.

Cancellation fare: OLA को कैंसिल राइड की कुछ शर्तों के तहत चार्ज किया जाता है.

एक बार सवारी पूरी हो जाने के बाद, राशि OLA वॉलेट के पैसे से काट ली जाएगी और इसे ड्राइवर को क्रेडिट कर दिया जाएगा.

यदि भुगतान नकद के माध्यम से होता है, तो राशि चालक के बटुए से काट ली जाएगी और वही राशि चालक के भुगतान अनुभाग में शामिल की जाएगी.

OLA Ke Sath Business Kaise Kare

Ola Wallet Money: OLA ने भी Paytm, Phone Pe, G-Pay आदि जैसे भुगतान Gateway द्वारा पेश किए गए अन्य ऑनलाइन वॉलेट की तरह ही अपना वॉलेट पेश किया. वॉलेट को OLA की भुगतान सेवाओं के साथ शामिल किया गया है और यह OLA राजस्व लाइन में योगदान देता है.

Cab Advertisement Commissions: यह अन्य कंपनी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए विज्ञापन पुस्तिकाएं, Brochure प्रदान करता है और वे OLA प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए एक कमीशन लेते हैं. यह कमीशन OLA के रेवेन्यू में भी योगदान देता है.

Cab Leasing: OLA ने अपने ड्राइवरों के लिए कैब किराए पर देने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी। ड्राइवरों को एक प्रारंभिक राशि और सुरक्षा जमा का भुगतान करना होगा जो OLA द्वारा वापस किया जा सकता है. OLA के ड्राइवरों से एक निश्चित दैनिक किराए लिया जाता है जहां ड्राइवर को यात्रा का किराए प्रदान किया जाता है.

Credit Card of Ola: वीजा और एसबीआई के संयोजन पर, OLA ने एक क्रेडिट कार्ड शुरू किया है जिसे OLA मनी एसबीआई कार्ड नाम दिया गया है. यह अपने ग्राहकों को लाभ प्रदान करता है और OLA राजस्व में भी योगदान देता है.

Corporate Tie-Up: OLA अपनी सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कॉरपोरेट्स के साथ सहयोग करता है और कॉर्पोरेट कर्मचारियों को भी शामिल करता है और यात्रा किराए में छूट देकर OLA की सेवाओं का उपयोग करता है. इन कॉरपोरेट गठजोड़ों के साथ, यह बिक्री की मात्रा बढ़ाने में मदद करता है.

Ola Food Delivery: OLA ने फ़ूड पांडा जैसी ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी सेवाओं के साथ निगमित किया है और जल्द ही अपने व्यापार राजस्व को बढ़ाने के लिए उबरईट्स, स्विगी जैसी अन्य ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी सेवाओं के साथ जुड़ने की उम्मीद है.

Prime Play: OLA की सेवाओं को बढ़ाने के लिए, इसने कैब में प्राइम प्ले या मनोरंजन शुरू करने के लिए सोनी, माइक्रोसॉफ्ट के साथ हाथ मिलाया और सवारी के दौरान दी जाने वाली सुविधा के लिए अतिरिक्त किराए लिया जाता है.

उम्मीद करते है आपको हमारी यह पोस्ट OLA Me Gadi Kaise Lagaye और Ola Me Apni Car Kaise Lagaye पसंद आई होगी. अगर पोस्ट पसंद आयी है तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करे.

इस पोस्ट से सम्बंधित कुछ भी सवाल हो तो इसे आप निचे कमेंट कर पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम विक्रम है, मैंने पढाई में BCA की है, इस वेबसाइट पर में Technology और Make Money Online के बारे में आर्टिकल लिखता हु, इसके साथ ही मुझे न्यू टेक के बारे में पढना पसंद है. आप मुझ से कमेंट में सवाल पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *