निफ्टी क्या है, Bank Nifty क्या है, Nifty 50 क्या होता है, निफ्टी कैसे सीखें,2024

| | 10 Minutes Read

Nifty Share Market का एक Part है या फिर ये कहें की Nifty Share Market का वो Strong Part है जिसे अगर आप समझ गए तो आप Share Market को बडी ही आसानी से समझ सकते है.

क्योंकि Nifty के अंदर आने बाले सभी Listed Stock Shares बहुत ही खास और Important होते है. मतलब अगर आप Nifty के Shares के बारे में जान गए मतलब आप Share Market के बारे में जान गए.

Nifty के बारे में आपके मन में कई सवाल होंगे जैसे की Nifty Kya Hai, Nifty 50 Kya Hota Hai और Bank Nifty Kya Hai, आदि अगर आपके मन में ऐसे सवाल है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है. इस पोस्ट में आपको Nifty से जुडे सभी सवालों के जबाव मिलेंगे.

Nifty Kya Hota Hai

निफ्टी क्या होता है: Nifty को हिंदी में हम राष्ट्रीय शेयर बाजार 50 (National Stock Exchange Fifty) कहते है. यह इसका Full Form भी है और इसे Short में हम Nifty कहा जाता है. जो National stock exchange के (N) और Fifty के (ifty) से मिलकर बना है और इसलिए हम इसे Nifty कहते है. Nifty का अर्थ सर्वोच्‍छ पचास है मतलब Top 50.

Nifty Kya Hai

निफ्टी क्या है: Nifty एक (Stock Index) है. सरल शब्दों में कहें तो Nifty National Stock Exchange में Listed Top 50 Shares का एक Benchmark है और इसलिए यह इतना Important है. Nifty की मदद से हम Stock market के बारे में ना केवल जान सकते है बल्कि इसकी मदद से हम Stock Market में होने बाली बडी हालचाल के बारे में भी आसानी से समझ सकते है.

Nifty Market की Condition के बारे में बताता है की आज market ऊपर जायेगा या नीचे Nifty की मदद से हम Stock Exchange में होने बाले परिवर्तन को भी बडी ही आसानी से देख सकते है और समझ सकते है की share bazar में क्या हालचाल है एवं आज बाजार कैसा रहेगा.

Nifty 50 में listed Top 50 Shares बडे ही important और Powerful होते है एवं जब इन shares में उतार चढ़ाब होता है तो इसका असार बाकी shares पर भी पडता है.

Example: अगर आज के दिन में Nifty 50 Down गई तो आज बाकी सभी shares की कीमत में भी आपको गिरावट देखने को मिलेगी.

Nifty 50 Kya Hota Hai

निफ्टी 50 क्या होता है: यह NSE में listed top 50 कंपनी का एक index होता है जिसमे सबसे ज्यादा बैंक की कंपनी होती है इस कारण से इसे बैंक निफ्टी भी कहते है. चुकी इसमें National Stock Exchange की top 50 compnay होती है तो अगर आप इसपर ट्रेडिंग करते है तो आपको अधिक फायदा होता है.

Nifty 50 Kya Hai

निफ्टी 50 क्या है: Nifty एक Stock Index है और इसके अंदर Stock Exchange के 12 अलग-अलग sector की 50 company indexed है. Nifty 50 में 50 Company से ज्यादा Company के shares listed नहीं किए जा सकते.  

इस लिए इसे Nifty 50 कहते है. Nifty 50 में हमेशा Top 50 companies होती है और ये companies अपनी Performance के कारण Nifty 50 की List में आती-जाती रहती है.

Nifty mostly Top 50 company और उनके shares में उतर-चढ़ाव के बारे में जानकारी प्रदान करती है जैसे Bank Nifty.

Bank Nifty Kya Hota Hai

बैंक निफ्टी क्या होता है: बैंक निफ्टी एक स्टॉक इंडेक्स है जो की सभी NSE की top 50 कंपनी की दर्शाता है जिसमे सभी stock compnay में सबसे ज्यादा bank company होती है और यही कारण है की इसे बैंक निफ्टी कहा गया. चुकी इसमें बैंक की कंपनी होती है तो यह एक बहुत ही मुनाफे का शेयर इंडेक्स होता है. तो अगर आप इसमें निवेश या ट्रेडिंग करते है तो आपको मुनाफा ज्यादा होता है.

Bank Nifty Kya Hai

बैंक निफ्टी क्या है: Bank Nifty को हम Nifty Bank के नाम से भी जानते है. Nifty Bank को India Index service Product Limited (IISL) ने सन 2000 में इसका index किया था. Bank Nifty Mostly Indian banking sector के 12 सबसे बडे stock shares के बारे में जानकारी देती है जो National Stock Exchange पर listed होते है.

देखा जाये तो ये 12 Shares Nifty के most important shares होते है और इन shares में होने बाले उतार-चढ़ाव से Nifty 50 पर भी असर पडता है क्योंकि Nifty में bank Nifty के शेयर ज्यादा होते है लेकिन यह list भी बदलती रहती है.

लेकिन फिर भी Bank nifty का Nifty 50 पर असर जरूर पडता है. इस लिए अगर आप Share Bazar में पैसा निवेश कर रहे है या करने के बारे में सोच रहें है तो आपको Nifty की जानकारी लेते रहना चाहिए. आप Nifty की जानकारी News Channel और Share Market से संबंधित जानकारी लेने बाली Websites से ले सकते है.

Nifty को समझने के लिए आपको nifty की जितनी हो सके उतनी जानकारी लेते रहना चाहिए क्योंकि Nifty के अंदर होने वाले बदलाव को जानने के लिए आपको Website, TV news channels का उपयोग करना चाहिए ताकि आपको बाजार के बारे में पल-पल की जानकारी मिलती रहे.

आप इसके लिए कुछ Live News देख सकते है या फिर आप हमारी Website CurrencyInbox पर भी Nifty से जुडी जानकारी पड सकते है जहां आपको Nifty में होने बाले बदलावों के बारे में जानकारी मिलती रहती है. आपके पास Nifty के बारे में जितनी जानकारी होगी आप उतनी ही आसानी से बाजार में निवेश कर पाएंगे और मुनाफा कमा सकेंगे.

Bank Nifty Me Trading Kaise Kare

बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग कैसे करे: अगर आप बैंक निफ्टी में Trade करना चाहते है तो इसके लिए आप ट्रेडिंग अकाउंट से ट्रेडिंग कर सकते है जहाँ आप निफ्टी में पैसा निवेश कर सकते है Short Term के लिए और ट्रेडिंग कर के मुनाफा कमा सकते है. लेकिन अगर आप ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते है तो आप Nifty में Invest करने की जगह उसकी Top कंपनी पर Trade कर सकते है.

जहाँ आप उन Compnay के शेयर खरीद ले जो की निफ्टी के Top 50 में से अभी बहार हुई हो और जो Compnay निफ्टी के Top 50 से में आ जाये उनके शेयर बेच कर मुनाफा कमाए. इस तरह आप बढ़ी ही आसानी से Bank Nifty में Trade कर सकते है और सबसे ज्यादा मुनाफा कमा सकते है अब आप जान गए है निफ्टी में निवेश कैसे करें तो आज ही निवेश करना शुरू करे.

Nifty Full Form in Hindi

Nifty Full Form in Hindi is: “राष्ट्रीय शेयर बाजार पचास” यह Nifty का full form हिन्दी में है, इसको हिन्दी की आम भाषा में भी हम निफ्टी कहते है.

राष्ट्रीय शेयर बाजार (National Stock Exchange) को हिंदी में कहते है और यहां पचास का मतलब 50 है. इसका मतलब है की राष्ट्रीय शेयर बाजार के अंदर 50 Company.

Nifty Ka Full Form

Nifty का Full Form “National Stock Exchange Fifty” यह Nifty का full Form है, National Stock Exchange Fifty को हम निफ्टी कहते है .

Nifty 50 Ka Matlab Kya Hai

National Stock Exchange एक Stock Exchange है और Fifty का मतलब 50 यानी पचास है. इसको हम कुछ इस तरह कह सकते है National stock Exchange के 50 shares.

Bank Nifty Meaning in Hindi

Bank Nifty Meaning in Hindi “बैंक निफ्टी” को हिन्दी में भी बैंक निफ्टी ही कहते है क्योंकी निफ्टी और बैंक यह दोनों ही ऐसे शब्द है जो की इंग्लिश में ही बने है.

निफ्टी में कौन कौन सी कंपनी है

निफ्टी में इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, सिपला, कोटक महिन्द्रा बैंक, मारूति सुजुकी, भारती एयरेटल, जेएसडब्ल्यू स्टील जैसी कई top 50 कंपनिया है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Nifty Kya Hai, Nifty 50 Kya Hota Hai और Bank Nifty Kya Hai अच्छी लगी तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि लोगों को इसके बारे में जानकारी मिल सके.

अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़े कोई सवाल है जिसे जबाब आप जानना चाहते है तो comment कर एक पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम अंजली है, इस वेबसाइट पर में Stock Market, Mutual Fund, Commodity Market और Trading के बारे में लिखती हु. मैंने MBA ( Marketing & Finance) से किया है. अगर आपका कोई प्रिश्न है तो आप कमेंट में पूछे.

Tagged Posts

Questions Answered: (12)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *