Real Time Xpress Credit Loan क्या है, एक्सप्रेस लोन Apply करें

| | 7 Minutes Read

क्या आप भी Real Time Xpress Credit Loan से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे हैं? अगर हाँ तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएंगे Real Time Xpress Credit Loan Kya Hai की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको Real Time Xpress Credit Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे कि: Real Time Xpress Credit Loan Apply Kaise Kare, Real Time Xpress Credit Loan Ke Liye Documents, Real Time Xpress Credit Loan Kon Le Sakta Hai इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Real Time Xpress Credit Loan Kya Hai

Real Time Xpress Credit Loan एक Fully Digitised Loan Scheme है जो SBI के Yono App पर उपलब्ध है. यह Scheme, Central Government, State Government एवं Defence Salary Package Customers के लिए जारी की गई है.

इसके तहत SBI ग्राहक 35 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है. आप इस Loan को अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी ले सकते हैं.

Real Time Xpress Credit Loan Apply Kaise Kare

Real Time Xpress Credit Loan आवेदन करने के लिए अपने फ़ोन में Yono App को Download करें. इसके बाद ऐप में रजिस्टर होने के लिए SBI ब्रांच Visit करें. यहाँ पर बैंक कर्मचारी से अपना यूजर अकाउंट Open करवाएं. 

अब यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से ऐप में Login करें. Home Page में Pre-Approved Offers Section >>> RTXC Offer को Select करें. इसके बाद Loan Amount, Tenure, Interest Rate, EMI Amount आदि की जाँच करके Accept करें.

फिर Aadhaar OTP Based E-Sign Process से Loan Agreement को Accept करें. उसके बाद DDE Enabled States/ UTs में, Loan Amount आपके Account में Credit हो जाएगा.

Real Time Xpress Credit Loan Ke Liye Documents

1. भरा एवं Signed SBI Xpress Credit Loan आवेदन फॉर्म, 2 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ.

2. Identity Proof: पासपोर्ट/ PAN कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ मतदाता पहचान पत्र/ आधार कार्ड (कोई एक) फोटोकॉपी.

3. Address Proof: पासपोर्ट/ टेलीफोन या बिजली का बिल/ Property Tax Receipt/ मतदाता पहचान पत्र (कोई एक) फोटो कॉपी.

4. Income Proof: Bank Account Statement/ Salary Slip/ ITR/ Form 16(कोई एक)

Real Time Xpress Credit Loan Kon Le Sakta Hai

1. SBI के साथ सैलरी अकाउंट वाले व्यक्ति Real Time Xpress Credit Loan ले सकते हैं.

2. लोन के लिए आपकी मासिक आय ₹15,000 या उससे ज्यादा होनी चाहिए.

3. Central State, Semi-Government Public, Public Sector Undertakings (PSUS), प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान इत्यादि में काम करने वाले व्यक्ति RTXC लोन के पात्र है.

4. सरकारी और रक्षा सैलरी पैकेज कस्टमर भी Real Time Xpress Credit Loan के पात्र है.

Real Time Xpress Credit Loan Ki Limit

Real Time Xpress Credit लोन की Limit ₹25,000 से ₹30,00,000 है. RTXC Elite के लिए अधिकतम Limit ₹35,00,000 है.

Real Time Xpress Credit Loan Ka Byajdar

Real Time Xpress Credit Loan का ब्याज-दर 11.05%  से 14.90% प्रति वर्ष होता है. RTXC Elite के लिए ब्याज-दर 11.50% से 13.50% प्रति वर्ष है.

Real Time Xpress Credit Loan Kitne Saal Ka Hota Hai

Real Time Xpress Credit Loan 6 महीने से 72 महीने का होता है.

अगर आपको Real Time Xpress Credit Loan Kya Hai पोस्ट पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *