YONO से Loan कैसे लें, #11 Steps योनो से लोन लेने के तरीके,2024

| | 8 Minutes Read

क्या आप YONO Loan से जुड़ी जानकारी ढूंड रहे हैं? क्या आप आपकी मानसिक आय की किस्तों पर Loan लेना चाहते हैं? अगर हाँ. तो आप सही जगह हैं. आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे YONO से Loan कैसे लें की पूरी जानकारी.

इसके साथ ही हम आपको YONO Loan से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे. जैसे की: YONO Se Loan Kaise Le, YONO Se Loan Lene Ka Tarika, YONO Se Loan Ke Liye Dastavej, YONO Loan Ka Interest Rate इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

YONO Se Loan Kaise Le

  1. आपने Mobile में YONO App को खोलें.
  2. आपने Account में login करें.
  3. Pre-Approved Personal Loan Offers को देखें जो आपके Account में Available हैं.
  4. Loan Amount And Duration का चयन करें.
  5. Registered Mobile Number पर प्राप्त OTP डालें और application जमा करें.
  6. इसके बाद Loan का पैसे आपके Account में तुरंत Transfer हो जाएंगे.

YONO Se Loan Lene Ka Tarika

1. YONO App को अपने Mobile Phone में Download और Install करें.

2. YONO App को Open करें और अपने Sbi Account में Login करें.

3. YONO App के Home Page पर “loans” या “ऋण” Option को Select करें.

4. Loan Options में से अपने Requirement के अनुसार Loan Type चुने, जैसे Personal Loan, Home Loan, Car Loan, Business Loan, Etc.

5. चुने गए Loan Type पर Click करें इसके बाद, Loan Amount और Duration को Enter करें.

6. Loan Details और Terms को Carefully Review करें और “apply” या “आवेदन करें” Button पर Click करें.

7. आपको अपने Personal और Financial Details, Employment Information, Address Proof, Income Proof, Etc. Submit करने के लिए कहा जाएगा..

8. सारी जरुरी Details और Documents को Accurately Enter करें और Upload करें.

9. Loan Application को Verify करें और Final Submit करें.

10. आपको Application की Status के बारे में Regular Updates मिलेंगे.

11. जब आपका Loan Application Approved हो जाएगा तो, आपका Loan Amount आपके Bank Account में Transfer कर दिया जाएगा.

ध्यान रहे, यह तरीका General है और SBI की Terms and Conditions के अनुसार बदल सकता है. इसलिए, Loan Application Process और Eligibility की जानकारी के लिए YONO App या SBI की Official Website पर जाकर जानकारी प्राप्त करना ज़रूरी है.

YONO Se Loan Ke Liye Dastavej

Aadhaar Card:अपने पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड की Copy.
PAN Card:Income Tax Department द्वारा जारी PAN card की Copy.
Proof of Residence:निवास स्थान का प्रमाण पत्र जैसे की बिजली बिल, पानी बिल, Telephone Bill, या Bank की Passbook या Representation करने वाला प्रमाण पत्र.
Age Proof:जनम तिथि का प्रमाण पत्र जैसे की जनम पत्र या Passport.
Bank Statements:पिछले 12 महीनों का Bank Statement.
Business Registration Certificate:व्यापार के लिए पंजीकरण प्रमाण पत्र, जैसे की GST Registration Certificate.
Business Financials:यदि आपका व्यापार हो तो पिछले दो वर्ष की Profit and Loss Balance Sheet की Copy.

YONO से Loan लेन के लिए आपको इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती हैं ध्यान रहे की या दस्तावेज अपने लोन और योग्यता के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकते हैं.

YONO Loan Ka Interest Rate
Personal Loan 8.50% per Annum
Two-Wheeler Loan 11.00% per Annum
Home Improvement Loan 8.65% per Annum
Gold Loan 6.50% per Annum
YONO Se Kitna Loan Le Sakte Hain

YONO से आप 8 लाख रुपए तक का Personal Loan ले सकते हैं.

YONO Kon Se Loan Deta Hai

YONO आपको कई प्रकार के लोन देता है जैसे. Personal Loan, Home Loan, Business Loan, Car Loan, Gold Loan, Bike Loan, etc.

YONO Se Loan Ke Liye Age Limit

SBI YONO App से Loan लेन के लिए, आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष से 58 वर्ष में होनी चाहिए.

अगर आपको हमारी पोस्ट YONO Se Loan Kaise Le पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

Hello, Readers, मेरा नाम सोनाली है, में इस ब्लॉग पर Loan, Tax, Insurance, आदि के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने अपनी पढाई में B.com (Jiwaji University) से किया है. मुझ से आप लोन, टैक्स और इन्सुरांस से जुड़े सवाल पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *