New Zealand में Job कैसे पाए, जाने का खर्च कितना है, Visa,2024
न्यूजीलैंड हमेशा अपनी भौगोलिक स्थिति को लेकर प्रचलित रहा है. इस की भौगोलिक स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी एवं लुभावनी है जिस कारण यहां पर आते रहते हैं और न्यूजीलैंड को घूमने का आनंद लेते हैं.
न्यूजीलैंड की जनसंख्या भी ज्यादा नहीं है यहां की टोटल जनसंख्या 50 लाख के लगभग ही है. जिस कारण यहां पर जॉब करने के लिए लोगों की बहुत ज्यादा कमी रहती है.
आज हम बात करेंगे कि आप New Zealand Me Job Kaise Paye और New Zealand Kaise Jaye. आपको न्यूजीलैंड में जॉब कैसे मिल सकती है एवं आप जाने के लिए वीजा कैसे ले सकते हैं. न्यूजीलैंड मैं जाकर आप ड्राइवर की जॉब कैसे कर सकते हैं न्यूजीलैंड में आपको होटल मैनेजमेंट की जॉब कैसे मिल सकती है.
New Zealand Me Job Kaise Paye
न्यूजीलैंड में नौकरी पाने के लिए आपको सबसे पहले न्यूजीलैंड की भाषा को अच्छे से सीखना होगा. न्यूजीलैंड में अधिकतर लोग माओरी और अंग्रेजी लैंग्वेज बोलते है तो आप इन में से किसी एक भाषा को सिख सकते है. न्यूजीलैंड में नौकरी करने के लिए आपको पासपोर्ट और वीजा की भी जरूरत होगी.
अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है. तो आप पहले अपने लिए एक पासपोर्ट बनवा ले. पासपोर्ट बन जाने के बाद ही आप न्यूजीलैंड जाने के लिए वीसा ले पाएंगे.
न्यूजीलैंड में जॉब करने के लिए आप किसी भी एक फील्ड में अच्छे से एक्सपर्ट हो जाएं. क्योंकि एक्सपर्ट लोगों को हर कंपनी हायर करना चाहती है.
एक्सपर्ट होने के लिए आप अपने फील्ड में अच्छे से एक्सपीरियंस ले लीजिए. एक्सपीरियंस लेने से आप उस फील्ड में एक्सपर्ट हो जाते हैं. जिस कारण आपको बहुत आसानी से जॉब मिल सकती है.
आप उस फील्ड से रिलेटेड कोई कोर्स भी कर सकते हैं. जिससे आपको उस फील्ड की अच्छी नॉलेज हो जाती है. जिस कारण भी आपको बहुत आसानी से जॉब मिल सकती है.
New Zealand Kaise Jaye
न्यूजीलैंड जाने के लिए आप सबसे पहले Travel, Student, Business आदि का visa ले. इसके बाद आप Delhi से wellington की flight से न्यूजीलैंड जा सकते है. जहाँ आपको न्यू दिल्ली के एयरपोर्ट से Wellington जाने की फ्लाइट मिल जायगी और आप वेलिंगटन जा सकते है.
New Zealand Jane Ka Kharcha
अगर आप न्यू दिल्ली से flight और visa लेकर वेलिंगटन न्यूजीलैंड जाते है तो आपको फ्लाइट की टिकेट 1,16,000 रूपए की पड़ती है और visa की fees 1630 रूपए. अगर कुल जाने का खर्चा मिलाया जाये तो आपका न्यू दिल्ली से न्यूजीलैंड जाने का कुल खर्चा 1,20,000 रूपए आयेगा.
- Malaysia में Job कैसे पाए, मलेशिया में नौकरी, मलेशिया जाने का खर्चा
- UK में Job कैसे पाए, 10th,12th, England, London जाने का खर्चा Visa
- France में Job कैसे पाए, फ्रांस में Helper, IT, Hotel, Teacher की नौकरी
Driver Jobs in New Zealand for Indian
अगर आप एक ड्राइवर हैं और आप हर तरह के वाहन को अच्छे से चलाना जानते हैं. तो आप न्यूजीलैंड में जाकर ड्राइवर की जॉब बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. न्यूजीलैंड में ड्राइवर की जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले न्यूजीलैंड की भाषा को सीखना होगा या फिर आपको इंग्लिश भी अच्छे से सीखना होगा.
इसके बाद आप न्यूजीलैंड में जॉब पाने के लिए किसी भी एक कंसल्टेंसी से संपर्क कर सकते हैं जो आपको न्यूजीलैंड में ड्राइवर की जॉब दिलवा सकती है.
आप गूगल जॉब प्लेटफार्म का भी सहारा ले सकते हैं. जहां पर आप को ड्राइवर की बहुत ज्यादा वैकेंसी मिल जाएगी.
आप उनमे अप्लाई करके अपने ड्राईवर की जॉब पा सकते हैं. आप निचे दी गयी बटन पर भी क्लिक करके अपने लिए न्यूजीलैंड में जॉब को सर्च कर सकते है.
- Italy में Job कैसे पाए, इटली जाने का तरीका, इटली जाने का खर्चा, सैलरी
- South Africa में Job कैसे पाए, साउथ अफ्रीका जॉब, कैसे जाये, Indian Visa
- विदेश में जॉब कैसे पाये, विदेश में नौकरी कैसे मिलेगी, Foreign में Jobs पाए
Hotel Jobs in New Zealand for Indian
अगर आपने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया हुआ है तो आपको न्यूजीलैंड में बहुत ही आसानी से जॉब मिल सकती है. न्यूजीलैंड में होटल मैनेजमेंट में जॉब पाने के लिए आप होटल मैनेजमेंट का एक अच्छा सा एक्सपीरियंस भी ले. जिससे आपको न्यूजीलैंड में जॉब में अच्छी सैलरी मिल सकती है.
होटल में जॉब पाने के लिए आप किसी जॉब कंसल्टेंसी का भी सहारा ले सकते है. या फिर आप ऑनलाइन भी सर्च कर सकते हैं. आप गूगल की मदद से भी जॉब को सर्च कर सकते हैं.
आप गूगल जॉब प्लेटफार्म की मदद से अपने लिए होटल मैनेजमेंट की जॉब को ढूंढ सकते हैं. आप निचे दिए गये बटन पर क्लिक करके भी अपने लिए जॉब को सर्च कर सकते है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट New Zealand Me Job Kaise Paye और New Zealand Kaise Jaye अछि लगी है.
तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई सवाल है तो comment करके पूछ सकते है.
Questions Answered: (4)
Muje New Zealand mai job chaye thi mai india chef hun or 18 saal ka experience hai 5 Jordan mai bhi raha hun ab mai New Zealand mai job dekh raha tha please meri help kijiye muje kese job milegi
इसके लिए ऊपर दी गई पोस्ट को ठीक से पढ़े और steps को follow करे
New zeland mein job pane ke liye uski offical website kaya hai
New Zeland की कोई official वेबसाइट नहीं है लेकिन आप पोस्ट में दी गई वेबसाइट से जॉब ढूढ़ सकते है.