एजुकेशन लोन कैसे मिलता है, Education Loan के Documents, Age,2024
आज के समय में बढ़ती महँगाई के कारण शिक्षा भी महँगी होती जा रही है और इसी कारण से आज माध्यम वर्गीय लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नही दे पा रहे है.
इसी बात को ध्यान में रख कर भारत सरकार और बैंकों ने Education Loan की Scheme निकली है. जिसके तहत कोई भी छात्र देश और विदेश में शिक्षा प्राप्त कर सकता है.
तो चलिए जानते है की Education Loan Kya Hota Hai और Education Loan Kaise Milta Hai ताकि हम एजुकेशन लोन ले सकें. इस पोस्ट को पूरा पढ़ें विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिए.
Education Loan Kya Hota Hai
एजुकेशन लोन क्या है: उच्च शिक्षा के लिए लिया जाने वाला लोन एजुकेशन लोन होता है. आपको कक्षा 12 की स्कूली शिक्षा से लेकर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचडी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, एग्रीकल्चर मैनेजमेंट ,कंप्यूटर कोर्स, CA जैसी उच्च शिक्षा के लिए भी लोन दिया जाता है.
अगर आप देश या विदेश में भी पढ़ाई करना चाहते है तो आप उसके लिए भी एजुकेशन लोन ले सकते है. यह loan आपको कोई भी सरकारी और प्राइवेट बैंक दे देगी.
Type of education loan
- Under Graduate Loan
- Career Professional Loan
- Post Graduation loan
- Education Loan for Children
Under Graduate Loan: यह लोन छात्र अपनी Graduation पूरी करने के लिए ले सकते है. इस तरह के लोन कोई भी विद्यार्थी जो हाई सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी करके ग्रेजुएशन के लिए देश विदेश में पढ़ाई करना चाहता है. वह इस प्रकार के लोन के लिए Apply कर सकता है.
Career Professional Loan: इस तरह के लोन ऐसे विद्यार्थियों को उपलब्ध कराया जाता है जो किसी सरकारी कॉलेज , संस्थान जैसे – ITI , इंजीनियरिंग , टेक्नोलॉजी आदि से पढ़ाई करके अपना करियर बनाना चाहते हैं.
Post Graduation Loan: यह लोन उन छात्रों को मिलता है जो Graduation की पढ़ाई पूरी करके आगे की पढ़ाई पूरी करना चाहते है. इस Loan को कोई छात्र या Employ भी ले सकता है.
Education Loan for Children: यह लोन अभिभावकों के लिए है. इस लोन के तहत कोई भी अभिभावक अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए यह लोन ले सकता है और पढ़ाई पूरी होने के बाद यह Loan अभिभावक या छात्र खुद भी भर सकते है.
- लोन कितने प्रकार के होते हैं, बैंक ऋण कितने प्रकार के होते हैं, Bank Loan
- LAP Loan क्या होता है, प्रॉपर्टी लोन कैसे मिलता है, Meaning in Hindi
- होम लोन क्या है, होम लोन कितने प्रकार के होते हैं, क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
- Private Bank में Job कैसे पाए, नौकरी कैसे मिलती है, Qualification, Age
- गोल्ड लोन क्या है, गोल्ड लोन कैसे मिलता है, Gold Loan Process in Hindi
- Car Loan क्या होता है, कार लोन कैसे मिलता है, कार लोन के लिए डॉक्यूमेंट
Education Loan Kaise Milta Hai
1. एजुकेशन लोन कैसे मिलता है सभी Documents के साथ एक Education Loan का Application Form भरने के बाद.
2. आपको सभी Documents और Application फॉर्म बैंक में जमा कर देना है.
3. उसके बाद बैंक आपके Documents को Verify करेगी और Next Process में भेज देगी.
4. उसके बाद आपके Course के हिसाब से पढ़ाई में आने वाले खर्च को ध्यान में रख कर आपके लोन की Installment तय की जायगी.
5. फिर आपको उसी Installment के हिसाब से पैसे दिए जयंगे एक सिमित अवधि के लिए.
6. Education loan पर अन्य loans की तुलना में काम ब्याज दर होती है एवं कई बैंको द्वारा आपको इस पर व्याज दरों में छूट भी मिलती है.
7. भारत सरकार द्वारा भी education loan पर सब्सिडी मिलती है जो लोन और उनकी राशि पर निर्भर करती है.
Education Loan Ke Liye Document
- पहचान पत्र
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- Mark -sheet
- बैंक पासबुक
- Address proof
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- Course की जानकारी
- Parents income proof
Education Loan लेने के लिए यह जरूरी Documents है. लेकीन बैंक और संस्थाओं के अपने कुछ नियम होते है तो आपको अन्य Documents की भी जरूरत पड़ सकती है.
- Bank में Cashier कैसे बने, Private Bank, योग्यता, Qualification, Salary
- Simple, Compound Interest क्या होता है, ब्याज का फार्मूला, सूत्र
Education Loan Ke Fayde
1. एजुकेशन लोन की मदद से आप अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते है.
2. आप डिप्लोमा , डिग्री आदि के लिए अलग -अलग लोन ले सकते है.
3. आप सिर्फ देश में ही नही बल्कि विदेश में भी पढ़ाई के लिए लोन ले सकते है.
4. Education loan को आप लेने के बाद 15 वर्ष तक की अवधि में भी भर सकते है.
5. यह आपके लोन पर निर्भर करता है की आपको कितने वर्ष तक भरना है.
6. education loan पर आपको टैक्स में छूट मिलती है तो आप टैक्स में यह दिखा सकते है.
7. एजुकेशन पूरी होने के 1 साल बाद जब आपकी जॉब लग जय तब आप अपने loan की EMI भरना start कर सकते है.
8. एजुकेशन लोन पर कोई भी processing फीस नही लगती और न ही कोई अन्य charges लिए जाते है इस लिए आप इस बात से साबधान रहे.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Education Loan Kya Hota Hai और Education Loan Kaise Milta Hai अच्छी लगी.
तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके पूछे सकते है.
Questions Answered: (0)