IT Sector क्या है, IT Sector में Job कैसे पाए, Qualification,2024

| | 5 Minutes Read

आजकल हर कोई चाहता है कि उसके पास एक बहुत ही अच्छी जॉब हो. जिसमे उनको ज्यादा मेहनत भी ना करनी पड़े और बहुत अच्छी Salary भी मिल जाये. ऐसी जॉब करने के लिए वह बहुत भटकते हैं पर उन्हें इस तरह की जॉब नहीं मिलती है.

आज हम आपके लिए एक ऐसे Sector की Job लाए हैं, जिसमें आपको बहुत ही कम मेहनत करनी होती है, इसमें आपको कुर्सी पर बैठकर Computer पर काम करना होता है. इस सेक्टर का नाम आईटी सेक्टर है.

आईटी सेक्टर में आप बहुत कम मेहनत करके बहुत ज्यादा सैलरी ले सकते हैं. आईटी सेक्टर में एवरेज सैलेरी कम से कम ₹12,000 तक है. अगर आपको आईटी सेक्टर में अच्छा Exprience हो जाता है या फिर आपको इसमें 4 से 5 साल का एक्सपीरियंस हो जाता है, तो आपको इसमें कम से कम ₹35,000 से लेकर ₹40,000 तक की सैलरी बहुत ही आसानी से मिल जाती है.

आईटी सेक्टर में आपको Web Development, Graphic Designing, Digital Marketing, Business Development के जैसे काम करना होता है, यह काम आपको कंप्यूटर पर बैठकर ही करना होता है. इस कारण आपकी ज्यादा मेहनत भी नहीं लगती है.

तो चलिए आज हम जानेंगे कि आप IT Sector Kya Hai और IT Sector Me Job Kaise Paye. आप अन्य आईटी कंपनियों में जॉब के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं. आईटी सेक्टर में जॉब करने के लिए आपको कम से कम कितनी एजुकेशन की जरूरत होती है. इसमें जॉब करने के लिए आप की क्या Age लिमिट होनी चाहिए.

अगर आपको आईटी कंपनी में जॉब कैसे पाये के बारे में पूरी जानकारी चाहिए, तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ते रहिए, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ जाएगा कि What Is It Sector in Hindi आप आईटी सेक्टर में जॉब कैसे पा सकते हैं.

IT Sector Kya Hai

आईटी सेक्टर क्या है: IT Sector का मतलब Hardware और Software कंपनी होता है वह Compnay जो की Hardware Making, Software Manking, Game Development, Mobile Apps Development, Web Development, Web Servers Management, E-Commerce का काम करती है वह सब IT Sector में आती है.

IT Sector Kya Hota Hai

आईटी सेक्टर क्या होता है: IT Sector एक Information Technology का एक Area होता है जिसमे सभी Hardware और Software कंपनी आती है जिन में लोगों को नौकरी पर रखा जाता है. यह Compnay मुख्य तौर पर Technology का उपयोग कर के ऐसे प्रोडक्ट या सर्विसेज बनाती है. जिनसे लोगों की मदद की जा सके.

इन compnay के सभी प्रोडक्ट का लाभ आम लोग मोबाइल और कंप्यूटर, लैपटॉप आदि पर उठा सकते है.

IT Sector Me Job Kaise Paye

आईटी सेक्टर में जॉब पाने के लिए आपको कम से कम 12th पास होना बहुत ज्यादा जरूरी है. अगर आप एक 12th पास व्यक्ति है तो आपको IT Company में Job मिल सकती है. पर अगर आपको किसी भी आईटी कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई करना है तो आपको कम से कम Graduate होना बहुत जरूरी है.

अगर आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होगी तो आपको भारत की सारी IT Company Job दे सकती है.

ग्रेजुएशन करने के बाद आपको किसी भी एक फील्ड का अच्छा नॉलेज होना चाहिए, आप इसके लिए Web Developement, Digital marketing, Sales & Marketing, HR, CRM, HRM का कोर्स कर सकते हैं, इससे आपको इसकी अच्छी नॉलेज हो जाती है.

इसके बाद अगर आपको मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब चाहिए तो आपको इसके लिए उन कंपनी में पहले वेकेंसी में अप्लाई करना होगा. इसके बाद आपको उस कंपनी के द्वारा जारी एग्जाम को देना होगा.

अगर एग्जाम में आपका सिलेक्शन हो जाता है तो आपको इसके बाद इंटरव्यू देना होता है. इंटरव्यू के बाद ही आपको किसी भी एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब मिल सकती है.

अगर आपको कोई छोटी कंपनी में ही जॉब करना है तो आपको इसके लिए ज्यादा मेहनत करने के आवश्यकता नहीं होती है. इसमें जॉब पाने के लिए आपको बस एक अच्छा प्रोफेशनल रिज्यूमे बनवाना होता है.

इस रिज्यूमे को अप उन कंपनी में सबमिट कर सकते है जहा पर इनकी वेकेंसी चल रही होती है. इसके बाद आपको इन कंपनी में इंटरव्यू देकर जॉब कर सकते है. इस तरह आप भारत की आईटी कंपनी में जॉब पा सकते है.

TCS Me Job Kaise Paye

TCS या फिर Tata Consultancy Services.यह एक मल्टीनेशनल कंपनी है. इसमें जॉब पाने के लिए आपको कंप्यूटर साइंस के सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन होना जरुरी है. इसमें जॉब करने के लिए आपके पास इसकी ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरुरी है.

इसके बाद आपको इसमें जॉब के लिए वेकेंसी का इंतजार करना होगा. इसकी वेकेंसी हर साल निकलती है. जिसमे हर साल नए लोगो को भर्ती किया जाता है. जब इसमें वेकेंसी निकलती है तब आप इसमें अप्लाई कर सकते है.

अप्लाई करने के बाद आपको इसकी एक एग्जाम को देना होता है. जब आप एग्जाम को क्लियर कर लेते है. तब आपको इसमें इंटरव्यू देने की आवश्यकता होती है.

जब आपका इंटरव्यू पूरा हो जाता है तब आपको इसमें ट्रेनिंग पर रख लिया जाता है. इसके बाद आपको आपकी पोस्ट दे दी जाती है.

इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए आप हमारी पोस्ट को पढ़ सकते है:

Wipro Company Me Job Kaise Paye

यह भी एक मल्टीनेशनल आईटी कंपनी है. इसमें जॉब पाने के लिए भी आपको ग्रेजुएशन होने की जरुरत है. ग्रेजुएशन के बाद आपको इसमें जॉब के लिए वेब डेवलपमेंट, डिजिटल मार्केटिंग या फिर बिज़नस डेवलपमेंट की स्किल की आवश्यकता होती है. इसके लिए आप इसका कोर्स कर सकते है.

इसमें जॉब करने के लिए आपको इसमें अप्लाई करने की आवश्यकता होती है. अप्लाई करने एक लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है.

अप्लाई करने के बाद आपको इसकी एग्जाम को देना होता है. जब आप एग्जाम को क्लियर कर लेते है तो आपको इसके बाद इसमें इंटरव्यू देने की आवश्यकता होती है.

जब आप इंटरव्यू को अच्छे से पास कर लेते है तो आपको इसमें जॉब पर रख लिया जाता है. इस कंपनी में आपको शुरुआत में कम से कम 15,000 रूपए तक की सैलरी मिल सकती है.

जब आपके पास अच्छा एक्सपीरियंस हो जाता है तो आपको इसमें कम से कम 50,000 रूपए तक की सैलरी मिल जाती है.

IT Sector Meaning in Hindi

IT Sector का Meaning Information Technology Sector होता है जहाँ सभी Hardware और Software Compnay आती है. इसको ही हम It Sector कहते है.

IT Sector Jobs Qualifications

IT Sector में जॉब की कम से कम Qualification 12वी पास होती है लेकिन अगर आप इसमें एक अच्छी सैलरी वाली जॉब चाहते है तो इसके लिए आपको (BCA, MCA, BSC.CS, BE, B.Tech) आदि जैसी देग्री की पढाई करनी होगी उसके बाद ही आपको इस Sector में नौकरी मिल सकती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट IT Sector Kya Hota Hai और IT Sector Me Job Kaise Paye अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

इससे उनको भी आईटी कंपनी में जॉब करने के बारे में पता चल सकेगा. अगर आपको यह पोस्ट से जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो आप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *