Web Designer कैसे बने, सैलरी, कोर्स, भाषा क्या है, कैसे सीखे,2024

| | 5 Minutes Read

जिस तरह से Technology आगे बढ़ती जा रही है वैसे ही Web Designer की मांग भी बढ़ती जा रही है आज के समय में एक बेड डिज़ाइनर ₹30,000 महीने से लेकर लाख रुपए महीने की सैलरी कमाता है.

अगर आप भी वेब डिजाइनर बनने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है. इस पोस्ट में हम Web Designer Kya Hota Hai और Web Designer Kaise Bane इसके बारे में जानेंगे.

लेकिन इससे पहले हमें यह जानना होगा कि वेब डिजाइनिंग क्या है ताकि हम वेब डिजाइनर बंनने के बारे अच्छी तरह से समझ सके और निर्णय ले सके कि क्या हमें वेब डिजाइनर बनना चाहिए या नहीं?.

Web Designer Kya Hota Hai

वेब डिजाइन क्या होता है: वेब डिजाइनर वही व्यक्ति होता है जो की वेबसाइट को Mobile Apps को या Websites को डिजाइन करने का काम करता है. एक Developer तो केवल Functionality बनता है. स्ट्रक्चर बनता है. उसे Attractive बनाने के लिए एक वेब डिज़ाइनर उसे इस तरह Design करता है ताकि लगों को उस App या वेबसाइट को चलने में आसानी हो और वह समझ भी आये. इस तरह के काम करने वाले व्यक्ति को हम वेब डिज़ाइनर कहते है .

Web Designer Kaise Bane

वेब डिज़ाइनर कैसे बने: वेब डिजाइनर बनने के लिए आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि आप किस फील्ड के लिए वेब डिजाइनर बनना चाहते है. क्योंकि वेब डिजाइनर भी कई फ़ील्ड होती है और वेब डिज़ाइनर भी कई प्रकार के होते है. वेब डिजाइनर बनने के लिए आपको सबसे पहले कुछ (HTML, CSS, Javascript) आदि Programming Language सीखनी पड़ेगी जिनकी मदद से वेब डिजाइन की जाती है और उसी के बाद आप एक वेब डिजाइनर बन सकते हैं.

इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखने के लिए आप Youtube का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यूट्यूब पर आपको वेब डिजाइनिंग से जुड़े कई सारे Tutorials मिल जाएंगे जिन्हें देखकर आप बैग डिजाइनिंग सीख सकते हैं.

या फिर इसके अलावा आप किसी Coaching Institute को ज्वाइन कर सकते हैं जहां पर आप वेब डिजाइनिंग सीख सकते हैं और वहां से आपको एक Certificate भी मिल जाएगा जिससे आपको जॉब लेने में भी आसानी होगी.

Website Designer Kaise Bane

वेबसाइट डिजाइनर बनने के लिए आपको सबसे पहले तो CSS और JavaScript Language सीखनी होगी यह दो लैंग्वेज की मदद से आप वेबसाइट को आसानी से डिजाइन और फंक्शन कर सकते हैं, क्योंकि एक वेबसाइट HTML पर बनी हो सकती है या PHP पर बनी हो सकती है. लेकिन उसकी डिजाइन को करने के लिए आपको Javascript और CSS की जरूरत पड़ेगी.

जिसमें सबसे ज्यादा वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए CSS लैंग्वेज का यूज किया जाता है. लेकिन एक वेबसाइट में एनिमेशन लाने के लिए आपको Javascript की जरूरत पड़ती है.

इसीलिए अगर आप एक सफल वेबसाइट डिजाइनर बनना चाहते हैं तो आप CSS के साथ Javascript लैंग्वेज भी सीखें.

वेब डिजाइनिंग किस भाषा में की जाती है

वेबसाइट डिजाइन CSS भाषा में की जाती है. इसके लिए आपको CSS लिखना सीखना होता है अगर आपको CSS लैंग्वेज आती है. तब आप HTML or CSS की मदद से किसी भी वेबसाइट को डिजाइन कर सकते हैं. वेबसाइट को डिजाइन करने के लिए सबसे आसान तरीका है आप Google Chrome Browser पर Inspection Tool का उपयोग कर सकते है.

इंस्पेक्शन टूर की मदद से आप किसी भी वेबसाइट में उस वेबसाइट को एडिट कर कर उसके अंदर HTML or CSS को एडिट कर सकते हैं.

आप Inspect Tool से CSS प्रॉपर्टी को लिखकर भी लाइव देख सकते हैं और उसी के साथ में आप Design भी कर सकते हैं. Inspect Tool आपके लिए बहुत ही ज्यादा कारगर साबित होगा.

Website Design Kaise Kare

वेबसाइट डिजाइन कैसे करें: वेबसाइट डिजाइन करने के लिए हम Style.css फाइल का उपयोग करते हैं यह एक ऐसी फाइल होती है जिसके अंदर पूरी वेबसाइट की CSS प्रॉपर्टीज को लिखा जाता है. जिन्हें हम डिजाइनिंग प्रॉपर्टीज भी कहते हैं. मान लीजिए आपने एक पेज बनाया उस पेज के अंदर किसी टेक्स्ट का कलर चेंज किया उसका बैकग्राउंड चेंज किया और उस पर माउस ले जाने पर उसका कलर बदले ऐसे सारे codes style.css फाइल के अंदर ही लिखे जाते है.

अगर आप एक वेबसाइट की डिजाइनिंग चेंज करना चाहते हैं या फिर किसी वेबसाइट को और डिजाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको style.css फाइल का उपयोग करना पड़ेगा.

Web Page Design Kaise Kare

एक वेब पेज को डिजाइन करने के लिए सबसे पहले आपको ब्राउज़र के अंदर उस बैक पेज को ओपन करना होगा और फिर उस वेबपेज के अंदर आप जो भी डिजाइन चेंज करना चाहते हैं उसे इंस्पेक्ट टूल की मदद से सेलेक्ट करना होगा. अब आपको उसमें CSS Codes की मदद से उस में कोडिंग प्रॉपर्टीज को ऐड कर सकते हैं.

जिनमें आप उसके डिजाइन से संबंधित code लिख सकते हैं और इसी तरह आप एक वेब पेज को डिजाइन कर सकते हैं.

Web Designing Se Paise Kaise Kamaye

वेबसाइट डिजाइनिंग से पैसे कमाना आज के समय में बहुत ही आसान है क्योंकि आज के समय में आपको इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक वेबसाइट के Codes मिल जाएंगे लेकिन उनकी डिजाइन ही है जो उन्हें एक-दूसरे से अलग बनाती है. तो अगर आप एक अच्छी वेबसाइट को डिजाइन करना सीख जाते हैं.

तो आप अपनी वेबसाइट को डिजाइन कर के लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही आप लोगों को बता सकते हैं कि आप किस तरह की वेबसाइट डिजाइन कर रहे हैं.

इससे आप वेबसाइट डिजाइनिंग करके पैसे कमा सकते हैं आप वेबसाइट डिजाइनिंग से पैसे कमाने के लिए Freelancer, Up Work, Fiverr जैसी वेबसाइट का उपयोग कर सकते हैं जहां से आप Client को अपनी वेबसाइट डिजाइन शेयर करके उनके प्रोजेक्ट को डिजाइन करने का आर्डर ले सकते हैं.

वेब डिजाइनिंग कैसे सीखें

1. पहला तरीका यह है कि आप अपने घर पर बैठकर Youtube की मदद से वेबसाइट डिजाइनिंग सीखे.

2. दूसरा तरीका यह है कि आप किसी Coaching Institute को ज्वाइन करें जहां पर आपको वेबसाइट डिजाइनिंग सिखाई जाती है.

3. तीसरा तरीका है कि आप किसी कंपनी में Internship करें इस इंटर्नशिप में आपको कंपनी के अंदर ही डिजाइनिंग सिखाई जाएगी और उसी के साथ में आपको  प्रोजेक्ट पर काम कराया जाएगा तो

इन सभी तरीकों में से तीसरा तरीका है वह सबसे अच्छा तरीका है इस तरीके से आप लाइव प्रोजेक्ट पर वेब डिजाइनिंग सीखते हैं और उसी के साथ में आप उसी कंपनी में बाद में ऐसे वेब डिजाइनर कि नौकरी भी कर सकते है.

Web Designing Course Kaise Kare

वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए आप किसी कोचिंग को ज्वाइन कर सकते हैं जहां पर आप वेब डिजाइनिंग सीख सकते हैं या फिर इसके अलावा आप ऑनलाइन क्लासेज भी ज्वाइन कर सकते हैं जहां पर आपको वेब डिजाइनिंग सिखाई जाती है. Web Designing  एक ऐसा काम है जो कि आप की Creativity के ऊपर निर्भर करता है तो अगर आप घर बैठकर सीखते हैं या फिर किसी कोचिंग पर जाकर सीखते हैं.

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता यह एक ऐसा काम है जो आपके अंदर की प्रतिभा के ऊपर निर्भर करता है अगर आप ज्यादा क्रिएटिव व्यक्ति हैं तो आप एक अच्छे वेब डिजाइनर बन सकते हैं और अगर आप क्रिएटिव व्यक्ति नहीं है. तो भी आप मेहनत करके बहुत अच्छे वेब डिजाइनर बन सकते हैं.

आपको Youtube पर free में Web Designing के Tutorials Hindi मिल जाते है जिनसे आप वेब डिजाइनिंग सीख कर एक वेब डिज़ाइनर बन सकते है . अगर आप Youtube से वेब डिजाइनिंग के Tutorials Hindi लेना कहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए बटन को दबाए.

वेब डिजाइनिंग सैलरी

वेब डिजाइनिंग में सैलरी कंपनियों में अलग-अलग होती है लेकिन सभी कंपनी में एक web designer की salary लगभग 15,000 हजार रूपए से शुरू होती है और यह salary 45,000 हजार रूपए महीने तक जाती है. यह salary समय के अनुसार और व्यक्ति के experience पर निर्भर करती है तो यह कम या ज्यादा भी हो सकती है.

आपको हमारी यह पोस्ट Web Designer Kya Hota Hai और Web Designer Kaise Bane अगर अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए और एक वेब डिजाइनर बनिए.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप मैसेज बटन को दबाकर पूछ सकते हैं

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *