ICTSM Trade क्या है, ICTSM Full Form, Job, Salary, Syllabus,2025
आज के इस दौर में कंप्यूटर सीखना बहुत जरूरी है। कंप्यूटर की मदद से अधिकतर काम होने लगे हैं। कंप्यूटर का प्रयोग आजकल हर क्षेत्र में होने लगा है।
प्राइवेट ऑफिस हो या कोई भी सरकारी विभाग, सब जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है। ऑफिस के अलावा इनका इस्तेमाल हॉस्पिटल और अन्य जगहों पर भी होने लगा है।
आज हम जानेंगे कि ICTSM Full Form क्या है, ICTSM Trade क्या है, ICTSM ITI Trade Information, आप ICTSM में जॉब कैसे पा सकते हैं, ICTSM में आपको कितनी सैलरी मिल सकती है, ICTSM में Syllabus कैसा है, ICTSM में कौन-कौन सी बुक्स आपको पढ़नी पड़ती हैं, और ITI में सबसे अच्छा Trade कौन सा है।
तो चलिए सबसे पहले हम जानते हैं ICTSM Full Form

ICTSM Full Form
ICTSM का फुल फॉर्म Information Communication Technology System Maintenance है. इसका हिंदी में मतलब सूचना संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रख-रखाव होता है।
ICTSM Full Form in Hindi
ICTSM का फुल फॉर्म Hindi में “सूचना संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव” है.
ICTSM Kya Hai
ICTSM एक इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेंटेनेंस का एक कोर्स होता है। इस कोर्स को कोई भी student कर सकता है और इसकी मदद से इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी लाइन में काम कर सकता है।
अब हम जानते है की ICTSM Trade Kya Hai.
ICTSM Trade Kya Hai
ICTSM एक ITI का Trade है. इसका मतलब Information Communication Technology System Maintenance होता है. इसमें एक स्टूडेंट को कंप्यूटर से रिलेटेड हार्डवेयर and सॉफ्टवेर को जानकारी दी जाती है.
इसमें सिखाया जाता है की एक कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेर में होने वाली प्रॉब्लम कैसे दूर किया जा सकता है. इसके साथ-साथ स्टूडेंट को कंप्यूटर को रिपेयर करना और इन्टरनेट तथा सॉफ्टवेर की ट्रबल शूटिंग के बारे में भी पढाया जाता है.
ICTSM में एक स्टूडेंट को कंप्यूटर से रिलेटेड वो सारे काम सिखाये जाते है जिससे वो एक कंप्यूटर को ठीक कर सके. चाहे वो हार्डवेयर की प्रॉब्लम हो या सॉफ्टवेर की.
इसी वजह से ICTSM एक बहुत ही पोपुलर कोर्स है. जिसमे स्टूडेंट अपना करियर बना सकते है. अब हम जानते है ICTSM ITI Trade Information.
- Data Entry Operator कैसे बने, डाटा एंट्री कैसे करते हैं, Jobs योग्यता जाने
- कंप्यूटर ऑपरेटर कैसे बने, Computer Operator कि Job कैसे करे जानकारी
ICTSM ITI Trade Information
ICTSM में एक स्टूडेंट को 2 साल तक पढ़ाई करनी पड़ती है। ICTSM का कोर्स भी 2 साल का होता है। इसमें स्टूडेंट को पहले साल में कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स के बारे में पढ़ाया जाता है। इसके बाद स्टूडेंट को सॉफ्टवेयर की भी जानकारी पहले साल ही दी जाती है।
दूसरे साल स्टूडेंट को कंप्यूटर की रिपेयरिंग तथा इंटरनेट की ट्रबलशूटिंग के बारे में पढ़ाया जाता है। इसी साल उनके प्रैक्टिकल भी होते हैं, जिससे वे कंप्यूटर को प्रैक्टिकल नॉलेज के साथ ठीक करना सीख जाएं।
इस कार्य को करने में कुछ जोखिम भी होते हैं। इस कारण स्टूडेंट को जोखिम के बारे में भी बताया जाता है। कुछ जोखिम जैसे:-
- गीले हाथ-पैर होने पर आपको कंप्यूटर को हाथ नहीं लगाना है।
- किसी भी पार्ट को खोलने से पहले बिजली को बंद करना है।
- सभी पार्ट्स की ग्राउंड टेस्टिंग होनी चाहिए।
- फ्यूज वायर को बदलने से पहले स्विच को बंद करना है।
- हर काम को करने के लिए उसके संबंधित टूल का इस्तेमाल करना है।
ये कुछ जोखिम हैं, जिनसे आपको बचना है। ऐसे और भी बहुत सारी चीजें आपको इसकी पढ़ाई करते वक्त बताई जाती हैं।
अब हम जानते है की आपको इस कोर्स को करने के लिए कैसा सिलेबस चाहिए होता है.
तो चलिए जानते है ICTSM Syllabus.
ICTSM Syllabus In Hindi
ICTSM का सिलेबस 4 ब्लॉक्स में बांटा होता है, जिसमें आपको पहले साल में पहले 2 ब्लॉक पढ़ने होते हैं। इसके बाद अगले साल में आपको बाकी के 2 ब्लॉक पढ़ने होते हैं।
इसमें आपको सूचना संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली (ICTSM) की थ्योरी की बुक पढ़नी पड़ती है। आप इन बुक को ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकते हैं। अगर आपको ICTSM का पूरा PDF चाहिए, तो आप इसे यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
- Content Writer कैसे बने, Content Writing से पैसे कैसे कमाए, कैसे सीखे
- Web Designer कैसे बने, वेब डिजाइनिंग सैलरी, कोर्स, भाषा क्या है सीखे
अब हम जानते है की आपको ICTSM में जॉब किस तरह की मिलती है,तथा आप इसमें जॉब कैसे कर सकते है. तो चलिए जानते है ICTSM Job.
ICTSM Job
ICTSM में आपको जॉब 4 तरह से मिल सकती है:-
- ऑफिस असिस्टेंट के तौर पर।
- कंप्यूटर ऑपरेटर के तौर पर।
- मेंटेनर के तौर पर।
- कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर तथा इंटरनेट नेटवर्किंग असिस्टेंट के तौर पर।
इन 4 तरीके के तौर पर आपको इस फील्ड में काम करने का मौका मिलता है।
ICTSM job salary
अगर आप इसमें अपना करियर शुरू करते है तो आपको शुरू में कम से कम 15,000 की Salary मिल सकती है. अगर आपको इस फील्ड में कम से कम 1 साल का एक्सपीरियंस मिल जाता है तो आपकी वो ही सैलरी बढ़ कर महीने की कम से कम 45,000 हो जाती है. इसके बाद आपकी सैलरी बढती ही रहती है.
- Canada में Job कैसे पाएं, कनाडा में नौकरी करे, 12th, Driver, Helper
- America में Job कैसे पाए, अमेरिका में नौकरी कैसे मिलती है, Salary, Visa
Ictsm Job In Railway In Hindi
रेलवे में ICTSM का काम information और communication systems की देखभाल, maintenance, मरम्मत, और अद्यतन करना है ताकि network और आईटी सिस्टम सही से काम करें।
आज आपने जाना की ICTSM Trade Kya Hai. आप ICTSM में कैसे जॉब पा सकते है. आपको कौन सा सिलेबस पढना पड़ता है.
आपको हमारी यह पोस्ट ICTSM Kya Hai – ICTSM Trade Kya Hai अगर अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ share करे.
Questions Answered: (20)