Content Writer क्या होता है, कैसे सीखे, कैसे बने, पैसे कमाए,2024
आज के समय में कंटेंट राइटर की बहुत मांग बढ़ गई है क्योंकि आज के समय में इंटरनेट के माध्यम से ही लोग अपने व्यापार का ऑनलाइन प्रमोशन करते हैं और बिजनेस को ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए उनको एक Content की जरूरत पड़ती है जो कि एक Content Writer लिखता है.
अगर आप एक कंटेंट राइटर बन जाते हैं तो आप अपने घर पर बैठकर ही लोगों के लिए कंटेंट लिखकर पैसे कमा सकते हैं और इसी के साथ ही आपको कई सारी कंपनियां कंटेंट राइटर कि नौकरी पर हर महीने ₹15,000 से लेकर ₹50,000 महीने तक की तनख्वाह भी दे सकती है.
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Content Writer Kaise Bane और Content Writing Se Paise Kaise Kamaye या कंटेंट राइटर की जॉब कैसे करें. यह जानने से पहले हमें कंटेंट राइटर कौन होता है यह जानना जरूरी है ताकि हम कंटेंट राइटिंग के बारे में अच्छे से समझ सके और निर्णय ले सके कि क्या हमें कंटेंट राइटर बनना चाहिए या नहीं?

Content Writer Kon Hota Hai
कंटेंट राइटर वह व्यक्ति होता है जो कि किसी भी दिए गए विषय के ऊपर एक जानकारी से भरा मज़ेदार पोस्ट या लेख लिख सके. जो व्यक्ति Advertisement, News, Blog Post, आदि जैसे लिखने का काम करता है उसे हम Content Writer कहते है.
Content Writer Kya Hota Hai
कंटेंट राइटर क्या होता है: Content Writer वह व्यक्ति होता है जो की Content को लिखता है. एक Content Writer का काम होता है किसी भी दिए गए Question के Answer को सरल बना के अपनी भाषा में लिखना ताकि जो भी व्यक्ति उसे पढ़े वह उसे पढ़ कर आसानी से समझ सके. इसको ही Content Writer कहते है.
Content Writing Kya Hai
कंटेंट राइटिंग क्या है: Content Writing का मतलब होता है किसी भी विषय के ऊपर उसकी खूबियों और उसकी खासियत के साथ उसके बारे में लिखना. एक कंटेंट राइटर किसी एक विषय के ऊपर एक ऐसा कंटेंट लिखता है. एक ऐसा आर्टिकल या एक ऐसी पोस्ट लिखता है जिसमें उस वस्तु या उस Product या Service की विशेषताएं और खासियत उभर कर सामने आते हैं.
जब भी कोई व्यक्ति उस कंटेंट को पड़ता है तब उन्हें उस प्रोडक्ट या सर्विस की खासियत समझ में आती है जो कि उन्हें उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदने के लिए प्रेरित करता है.
Content Writing Kya Hota Hai
कंटेंट राइटिंग क्या होता है: Content Writing में आप दिए गए Topic या Questions के ऊपर Research कर के उसके प्रिश्नो के उत्तर लिखते है ताकि जब कोई व्यक्ति उसे पढ़े या सुने तो उसे उन सवालों के जबाब तो मिले ही और उसे वह जबाब समझ में भी आये.
लोगों को जबाब आसानी से समझ में आये इसके लिए एक Content Writer का काम होता है की उस Content को सरल और आसान भाषा में लिखना ताकि उसे समझा जा सके.
Content Writer Kaise Bane
कंटेंट राइटर कैसे बने: Content Writer बनने के लिए आपको कंप्यूटर पर टाइपिंग आनी चाहिए अगर आप कंप्यूटर पर टाइपिंग कर लेते हैं तो आप भी कंटेंट राइटर बन सकते हैं. कंटेंट राइटर बनने के लिए आपकी Grammar अच्छी होनी चाहिए क्योंकि अगर आप Content Writing करते हैं और उसमें कोई भी Grammar Mistake या Spelling Mistake कर देते हैं.
तो इससे आपका कंटेंट बहुत ही खराब दिखाई देता है और पढ़ने वाले व्यक्ति को प्रेरित करने की जगह निराश कर देता है. तो आप जिस भी भाषा में कंटेंट राइटिंग करना चाहते हैं उस भाषा में आप की ग्रामर अच्छी होनी चाहिए.
Content Writer Kitne Prakar Ke Hote Hai
कंटेंट राइटर कई प्रकार के होते हैं जो कि अपने इंटरेस्ट के हिसाब से कंटेंट राइटिंग करते हैं जिनमें कुछ कंटेंट राइटर अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से नीचे दिए गए हैं.
- Legal Writer
- News Writer
- Blog Post Writer
- Books Writer
- Media Writer
1. Legal Content Writer बने
लीगल कंटेंट राइटर वह कंटेंट राइटर होते हैं जो कि आपको अदालत के बाहर न्यायालय के बाहर बैठे हुए मिलते हैं. जो कि आप के न्यायिक कार्यों और व्यापार से संबंधित एप्लीकेशन और एग्रीमेंट के कंटेंट को लिखने का काम करते हैं ऐसे कंटेंट राइटर को हम लीगल कंटेंट राइटर कहते हैं.
2. News Content Writer बने
न्यूज़ कंटेंट राइटर वह कंटेंट राइटर होते हैं जो की ताजा खबरों और देश विदेश से जुड़ी खबरों को लिखने का कार्य करते हैं. जैसे कि हम अखबार पढ़ते हैं न्यू सुनते हैं उन अखबारों में और न्यूज़ में आने वाली सारी खबरें पहले कंटेंट राइटर के द्वारा लिखी जाती हैं.
जिनके पास किसी भी घटना या फिर किसी कार्यक्रम की सूचनाएं पहुंचते हैं वह घटना और कार्यक्रम की सूचनाओं को पढ़कर उनके बारे में जानकारी लेकर फिर अपना एक कंटेंट लिखते हैं.
जिस कंटेंट को बाद में अखबारों में छापा जाता है और न्यूज़ चैनल पर बोला जाता है जिन्हें बोलने का काम न्यूज़ चैनल पर न्यूज़ टीवी एंकर करते हैं. इस प्रकार की खबरों को लिखने का काम जो करते हैं उन्हें हम न्यूज़ कंटेंट राइटर कहते हैं.
3. Blog Post Writer बने
वह लोग जो वेबसाइट पर और ब्लॉक पर जानकारी को साझा करते हैं और किसी भी विषय के बारे में जानकारी शेयर करते हैं या फिर टिप्स और ट्रिक्स जैसी पोस्ट को लिखकर ब्लॉग या वेबसाइट पर पब्लिश करते हैं. ऐसे राइटर्स को हम ब्लॉग पोस्ट कंटेंट राइटर कहते हैं.
इन्हें हम आर्टिकल राइटर और आर्टिकल कंटेंट राइटर भी कहते हैं ऐसे कंटेंट राइटर मुख्य रूप से ब्लॉक पोस्ट को लिखने का काम करते हैं जहां पर वह किसी समस्या के समाधान और किसी वस्तु के बारे में जानकारी की पोस्ट लिखने का काम करते हैं.
4. Books Content Writer बने
वह राइटर जो कि मुख्य रूप से बुक्स को लिखने का काम करते हैं और बुक्स के बारे में ही लिखते हैं ऐसे राइटर्स को हम बुक्स कंटेंट राइटर कहते हैं. बुक्स कंटेंट राइटर भी अलग-अलग प्रकार के होते हैं कुछ बुक्स कंटेंट राइटर ऐसे होते हैं जो दूसरों के लिए उनकी बुक्स को लिखने का काम करते हैं. उन्हें हम बुक्स कंटेंट राइटर कहते हैं लेकिन वह लोग जो खुद अपनी बुक्स देखते हैं उन्हें हम author कहते हैं.
5. Media & Promotion Content Writer बने
मीडिया कंटेंट राइटर वह कंटेंट राइटर होते हैं जो मुख्य रूप से advertisement और प्रमोशन के लिए कंटेंट को लिखने का काम करते हैं ऐसे कंटेंट राइटर मुख्य रूप से एडवर्टाइजमेंट और प्रमोशन के लिए ही कंटेंट लिखते हैं. यही उनकी खासियत होती है कि उनके द्वारा लिखे गए सारे कंटेंट सिर्फ एडवरटाइजमेंट और प्रमोशन के लिए यूज किए जाते हैं ऐसे कंटेंट राइटर को हम मीडिया कंटेंट है कहते हैं.
इस प्रकार के अलग-अलग कंटेंट राइटर होते हैं जो कि अपनी फील्ड में कंटेंट राइटिंग का काम करते हैं आप इनमें से किसी भी फील्ड को चुनकर उसमें कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
Content Writing Se Paise Kaise Kamaye
अगर आप Content Writing से पैसे कमाना चाहते है तो आप हमारे लिए Hindi Content Writer Jobs कर सकते है. जहाँ आप अपने घर पर बैठ कर हमारे लिए इसी तरह की अच्छी Post, Article लिख सकते है और हर महीने 12,000 हजार रूपए से लेकर 24,000 हजार रूपए महीने तक Salary कमा सकते है.
कंटेंट राइटिंग कैसे सीखें
कंटेंट राइटिंग को सीखने का सबसे आसान तरीका यह है कि आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि आपको किस विषय में लिखने में रुचि है. आप अगर एक बार यह जान लेते हैं क्या आपको किस विषय के बारे में लिखना ज्यादा अच्छा लगता है, तो आप उस विषय के बारे में लिखना शुरु कर सकते हैं.
जैसे-जैसे आप उस विषय के बारे में लिखना शुरु कर देंगे वैसे-वैसे आपकी लिखने की शैली बदलना शुरू हो जाएगी और आप बहुत अच्छा कंटेंट लिखना शुरू कर देंगे .
इसी के साथ-साथ आप कंटेंट राइटिंग के बारे में ऑनलाइन सीख सकते हैं कि कंटेंट राइटिंग कैसे करें या फिर कंटेंट राइटिंग किस तरह से करते हैं.
इसके लिए आप कई सारे Online Content Writing Course कर सकते हैं ऑनलाइन कोर्स में आपको बताया जाता है कि आप कंटेंट राइटिंग कैसे करते हैं और इसके अलावा राइटिंग में स्पीड बढ़ाने के लिए कई सारे Software का उपयोग कर सकते हैं जिनमें आपको टाइपिंग स्पीड को बढ़ाने की टिप्स और ट्रिक्स भी मिल जाएंगे.
Content Writing Job Kaise Kare
कंटेंट राइटिंग की जॉब करना बहुत ही आसान है अगर आप कंटेंट राइटिंग करना सीख गए हैं तो , इसके अलावा आपको Content Writing में रूचि भी होनी चाहिए .
कई बार लोग Content Writing Job सिर्फ इसलिए शुरू कर देते है. क्योंकि उनको यह जॉब आसान लगती है और इस जॉब में पैसा दीखता है . लेकिन ऐसा नहीं है . Content Writing जॉब आपके Creative Content के ऊपर निभर करती है तो अगर आप एक अच्छा Content नहीं लिख पाते तो आपको जॉब नहीं मिलेगी .
इसलिए अगर आपको इस फ़ील्ड में रूचि है तो ही इस फ़ील्ड में काम करे वरना आपको परेशानी होगी. हाँ, अगर आप Content Writing Hobbies के तौर पर करना चाहते है तो आप इसे सीख सकते है .
Content Writer Jobs Search Kaise Kare
आपको सबसे पहले गूगल पर जाकर अपने आसपास कंटेंट राइटर की जॉब सर्च करनी होगी जिसके लिए आप गूगल में कंटेंट राइटर जॉब्स नियर मी लिखकर सर्च कर सकते हैं इससे आपको आपके पास नजदीकी कंटेंट राइटर की जॉब की रिक्वायरमेंट की जानकारी मिलेगी.
जहां पर अगर कोई कंपनी किसी कंटेंट राइटर को हर करना चाहती है तो आप वहां पर अप्लाई कर सकते हैं और उसके बाद आप उनके लिए कंटेंट राइटिंग की जॉब कर सकते हैं।
अपने नजदीक Content Writer Job Search करने के लिए नीचे दिए गए बटन पर Click करे आपके सामने Content Writer कि Jobs कि लिस्ट दिखाई देगी.
Content Writing Meaning in Hindi
Content Writng का मीनिंग विषय पर लिखना होता है.
Content Writer in Hindi
Content Writer को Hindi में जानकारी लिखने वाला कहते है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Content Writer Kaise Bane और Content Writing Se Paise Kaise Kamaye अच्छी लगी.
तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपके मन में कंटेंट राइटर बनने से जुड़े कई सवाल हैं तो आप हमसे मैसेज बटन दबाकर पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (12)
Content writting ko enhance kaise kiya ja skta h
अलग-अलग फ़ील्ड का कंटेंट लिख कर आप एन्हांस कर सकते है.
Sar mai bahut hi accha Contact writing leekhate hai
Call me 62********
इसके लिए फॉर्म भर के apply करे
मैं कंटेंट राईटर बनाने के लिए तैयार हु
तो फॉर्म में जेक apply करिए
Contact writing mein kya likhhna hota hai
यह लगभग article writing, post writing का काम होता है .
मुझे घर बैठे कंटेंट राइटिंग स पैसे कमाने है, तो मै क्या करू ?
इसके लिए आप ऊपर दी गई जानकारी को follow करें.
कंटेंट राइटिंग जॉब
Content Writer की जॉब पाने के लिए आप ऊपर दी गई Steps को follow करे.