Google मे Job कैसे पाए, गूगल में Job के लिए Qualification,10th,2024

| | 8 Minutes Read

गूगल जैसी बड़ी कंपनी में जॉब करने का सपना हर एक व्यक्ति का होता है लेकिन इतनी बड़ी कंपनी में जॉब हर व्यक्ति को नहीं मिलती क्योंकि गूगल अपने Employee को बहुत जांच परख कर चुनती है.

इसलिए अगर आप गूगल के Employee बनना चाहते हैं तो आपको यह जानना होगा कि गूगल अपनी कंपनी के अंदर किस तरह के एंपलॉयर्स को नौकरी पर रखती है.

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Google Me Job Kaise Paye या Google Company Me Job Kaise Paye ताकि हम गूगल में जॉब पाने के लिए वह सब कुछ करें जिससे हम गूगल में नौकरी पाने के लिए सिलेक्ट हो सके.

Google Me Job Kaise Paye

गूगल में जॉब कैसे पाए: Google में जॉब पाने के लिए आप Careers.Google.Com पर जा कर Apply कर सकते है यहाँ गूगल में निकलने वाली सभी Job Vancany और उनकी Requirement की जानकारी होती है. जिन्हें आप अपने हिसाब से चुन सकते है और इसके बाद Job पर Apply कर सकते है.

Google में एक Employee को (noogler) कहा जाता है तो अगर आप भी गूगल में एक नूग्लेर बनना चाहते है तो आपको गूगल की 6 Steps को Follow करना पड़ेगा. यह 6 Steps की मदद से ही आपको गूगल में नौकरी मिलेगी.

  • Self-Reflection: सबसे पहले आपको अपनी खुभी को Skills को पहचानना है
  • Job Searching: अपनी Skills के हिसाब से Careers.Google.Com पर Job Search करना है
  • Your Resume: अपने Resume को ठीक से Update करना है और उसमे सारी जानकारी लिखना है
  • Apply Online: अपनी Select की गई जॉब पर Apply करना है
  • Interviews: इंटरव्यू में सेलेक्ट होने का इन्तेजार करना है और Select होते ही Interview देना है
  • Decision and Offer: इंटरव्यू के बाद इन्तेजार करना है जॉब में Select होने का अगर आप Select हो जाते है तो आपको जॉब का Offer Latter मिल जाएगा

इन सभी Steps को पूरा कर लेने के बाद आपको कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर आप जॉब में सेलेक्ट हो जाते है तो आपको जॉब का Offer Letter मिल जायेगा जिसके बाद आपको क्या करना है उसकी जानकरी भी आपको Compnay के Hr के द्वारा दे दी जायगी.

लेकिन अगर आपको जॉब नहीं मिलती है या आप Select नहीं हो पाते तो आप अपनी Skills को और Sharp कर के दुबार सभी Steps को Follow कर के जॉब के लिए Apply कर सकते है.

गूगल की Career वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए Button पर Click कर के जा सकते है.

Google Company Me Job Kaise Paye

Google Compnay में Job पाने के लिए आपको सबसे पहले Careers.Google.Com/jobs पर जा कर Google Llc की Jobs Search करनी होगी जहाँ आप Search Engine से Related Jobs को चुन सकते है. जहाँ आप Chrome Software Engineer, Fuchsia Os software Engineer, Android Software Engineer, Cloud Software Engineer आदि जॉब्स को चुन सकते है.

यह जॉब Google Llc के अंतर्गत आती है तो आपकी जॉब गूगल सर्च की कंपनी में लगेगी. इसके अलावा भी आप Google Fiber, Youtube, X आदि गूगल की अन्य Compnay में भी जॉब के लिए Apply कर सकते है.

इसके साथ ही गूगल की कंपनी में जॉब पाने के लिए आप ऊपर बताई गई सभी Steps को Follow करे यह सभी Steps आपको जॉब दिलाने में मदद करेंगी.

गूगल की कंपनी में जॉब Experience Holder या फिर Skilled लोगों को बहुत जल्दी मिलती है. तो अगर आप पहले किसी और Compnay में जॉब कर के या फिर कोई Skills जैसे Programming Language, Machine Learning आदि सिख लेते है तो आपको नौकरी जल्दी मिल जायगी.

Google Me Job Ke Liye Qualification

गूगल में जॉब के लिए Qualification की कोई भी सीमा निर्धारित नहीं है लेकिन फिर भी गूगल में कम से कम जॉब की Qualification 10th, 12th(PCM), इसके आलावा UG & PG होना चाहिए किसी भी स्ट्रीम में. क्योंकि गूगल के कई सारे Product और Services हैं जिनके अंदर हर एक प्रकार की नौकरी निकलती है. इसलिए आपको गूगल में नौकरी पाने के लिए Engineer बनने की या Computer Science में डिग्री लेने की जरूरत नहीं है.

यहाँ एक बात ध्यान दे की अगर आप गूगल में Technical Job करना चाहते है जैसे Engineer, Programmer, Developer आदि की तो आपकी UG & PG (computer Science, Computer Application, Information Technology) में ही होना चाहिय.

इसके अलवा गूगल में कई सारी जॉब के लिए certificate course भी चलते है जो की खुद गूगल करवाती है जिन्हें आप free में सिख सकते है. गूगल के certificate course करने के लिए नीचे दिए गए button पर click कर के जा सकते है.

Google Me Job Pane Ke Liye Kya Kare

गूगल एक बहुत बड़ी कंपनी है और गूगल कंपनी के अंदर भी गूगल के कई सारे Product और Services हैं इसी कारण से गूगल कंपनी के अंदर जॉब करने में आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि आप किस प्रोडक्ट या सर्विस के लिए गूगल में काम करना चाहते हैं.

Google Chrome, Google Maps, Youtube, Gmail, Keeps, Android, Playstore आदि जैसे कई सारे गूगल के products है जिन में जॉब की अलग अलग requirments रहती है. तो अगर एक बार आप यह तय कर लेते है की आप जिस में जॉब करना चाहत है.

तो आप ऊपर बताई गई steps की मदद से जॉब ढूढ़ सकते है और देख सकते है की आपको जॉब पाने के लिए क्या qualification चाहिए साथ ही आपको क्या skills सीखनी होगी.

Google Me Job Kaise Kare

गूगल में जॉब करने के लिए अपनी skills को बढ़ाना होगा इसी के साथ साथ आपको Team Lead & Work Management की skills सीखनी होगी और अपने आप को सभी में अपडेट रखना होगा. क्योंकि गूगल की जॉब पर अप्लाई करने वाले कई सारे लोग उनकी qualification के लेवल पर तो select हो जाते हैं.

लेकिन इंटरव्यू में पास नहीं हो पाते अगर आप इंटरव्यू में पास होना चाहते हैं तो आपको अपनी skills perfect करनी होगी जिसके लिए आप किसी भी IT compnay में 6 महीने से 1 साल नौकरी भी कर सकते हैं ताकि आप practical knowledge ले सके.

Google Me Job Kaise Milti Hai

गूगल में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल की वैकेंसी देखना होगा और उन वैकेंसी के की रिक्वायरमेंट के हिसाब से आपको अपने रिज्यूम के साथ जॉब के लिए अप्लाई करना होगा. इसके बाद आप अगर इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं तब आपको गूगल में इंटरव्यू देने जाना होगा इस इंटरव्यू के बाद गूगल डिसाइड करेगा कि आपको किस डिपार्टमेंट में नौकरी देनी है या नहीं.

आप गूगल में एक साथ 2 पदों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं और उन दोनों पदों के लिए भी इंटरव्यू दे सकते हैं. यह आपके लिए भी अच्छा होगा क्योंकि आपको अगर दो पद पर इंटरव्यू देने का मौका मिलता है तो 2 में से 1 किसी पद पर तो नौकरी मिल ही जाएगी.

मुझे गूगल में नौकरी चाहिए

गूगल में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले तो अपनी फील्ड की जॉब को गूगल कैरियर पोर्टल पर ढूंढना होगा उसके बाद आपको उस जॉब के लिए अप्लाई करना होगा और इसके बाद ही आपको पता चलेगा कि आप गूगल की जॉब में सिलेक्ट हुए या नहीं.

अगर आप सेलेक्ट नहीं होते तब आपको पता चल जाएगा कि आपकी जो अभी की qualification और Experience है वह जॉब पाने के लिए काफी नहीं है जिसे आप आगे बढ़ाकर दोबारा से गूगल की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

या फिर अगर आपके पास मल्टीपल फील्ड का एक्सपीरियंस है तो आप एक साथ दो गूगल की जॉब में अप्लाई कर सकते हैं

गूगल की नियम व शर्तों के अनुसार आप एक साथ ज्यादा से ज्यादा 3 गूगल जॉब पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. तो आप अपनी क्वालीफिकेशन और एक्सपीरियंस के हिसाब से उन पोस्टों के लिए अप्लाई करें.

क्या मैं गूगल में काम कर सकता हूं

गूगल का जॉब देने का अपना एक अलग तरीका है गूगल बाकी सभी कंपनियों की तरह एंपलॉयर्स को जॉब नहीं देती गूगल का जॉब देने का जो तरीका है वह तीन चरणों में काम करता है.

Step 1 :- पहले तो वह अपनी कंपनी के अंदर रिक्वायरमेंट देखती है कि उन्हें किस तरह के व्यक्ति की किस पोस्ट पर रिक्वायरमेंट है और वह रिक्वायरमेंट को अपनी रिक्रूटर एजेंसीज को दे देती हैं उसके बाद वह रिक्रूटर एजेंसी स्कोर हिदायत दी जाती है कि वह वैकेंसी की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं जो कि गूगल की करियर पोर्टल पर पहुंच जाती है

Step 2:- जब गूगल के पास कई सारे लोग अपने रिज्यूमे के साथ जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो गूगल की रिक्रूटर्स उन सभी रिज्यूमे को बारी-बारी से पढ़ कर उनके रिज्यूम की जांच करते हैं उसके बाद उनके रिज्यूमे के हिसाब से उन्हें सिलेक्ट किया जाता है और फिर उसके बाद उनका टेलिफोनिक इंटरव्यू होता है उस टेलिफोनिक इंटरव्यू के बाद में एक फिजिकल इंटरव्यू भी होता है जिसके लिए आपको गूगल के नजदीकी ऑफिस में जाना होता है

Step 3 :- इसके बाद अगर आप कोई टेक्निकल जॉब गूगल के अंदर कर रहे हैं जैसे कि इंजीनियरिंग में यह सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में तो वहां आपका मशीन टेस्ट भी होता है जहां पर आपको कुछ टास्क दिए जाते हैं जो आपको करने होते हैं.

कुछ प्रॉब्लम दी जाती है जिनका आपको सलूशन देना होता है गूगल में बाकी सभी की तरह आप भी उन सभी स्टाफ से गुजरते हैं और उन सभी को देते हैं जिसके बाद आप सभी कारणों को देख कर गूगल खुद तय करता है कि गूगल को किस व्यक्ति को अपने यहां नौकरी पर रखना है और किस व्यक्ति को नहीं.

यह तय करने में कई सारे मापदंड अपनाए जाते हैं जिनमें एक व्यक्ति के क्वालिफिकेशन उसके एक्सपीरियंस और उसके प्रॉब्लम सॉल्विंग नेचर के साथ-साथ उसके टीमवर्क को भी देखा जाता है.

इन सभी चीजों को परखने के बाद यह देखा जाता है कि क्या यह व्यक्ति मौजूदा जॉब रोल के लिए एक उचित कैंडिडेट साबित हो सकता है अगर उनको लगता है कि हां यह व्यक्ति एक उचित कैंडिडेट हो सकता है. तब ऐसे उचित कैंडिडेट्स की एक लिस्ट बनाई जाती है जहां पर सबसे टॉप पर आने वाले कैंडिडेट को नौकरी मिल जाती हैं.

Google Engineer Kaise Bane

कई सारे लोगों के मन में एक सवाल होता है कि गूगल में इंजीनियर कैसे बने गूगल में इंजीनियर बनने के लिए क्या पढ़ाई करें और किस तरह से उसकी तैयारी करें तो इन सभी सवालों के जवाब आपको नीचे में मिल जाएंगे आपको जानकारी मिलेगी कि आप गूगल के अंदर टेक्निकल स्किल्स के साथ कौन-कौन सी जॉब कर सकते हैं और उन जॉब के लिए आपको किस तरह की पढ़ाई करनी होगी.

और उन टेक्निकल इस स्किल्स को सीखने के लिए आपको उसी पोर्टल पर कई सारे ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप वह टेक्निकल स्किल्स सीख भी सकते हैं तो गूगल के टेक्निकल पोर्टल पर जाने के लिए नीचे दिए गए बटन को दबाए.

Google Me Job Karne Ke Fayede

गूगल में जॉब करने के कई फायदे हैं जिन फायदों में आप का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि गूगल दुनिया की सबसे नंबर वन कंपनी है और इस कंपनी के अंदर आपको सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. उसी के साथ साथ गूगल अपने एंपलॉयर्स का ख्याल रखती है और उनकी हेल्थ और फाइनेंस कंडीशन से जुड़ी सभी समस्याओं का हल करती है.

गूगल अपने एंपलॉयर्स की हेल्थ पर काम करती है इसलिए उन्हें ऑफिस में जिम और अच्छा हेल्दी खाना भी प्रोवाइड कराती है उसी के साथ साथ उनको ट्रिप वेकेशन और हॉलीडेज भी प्रोवाइड कराती है इसी के साथ-साथ गूगल उनको फाइनेंसियल एडवाइस भी प्रोवाइड कराती है.

ताकि वह अपने रिटायरमेंट भी प्लान कर सकें और एक अच्छी जिंदगी जी सकें अगर आप गूगलर बन जाते हैं तो आपकी लाइफ सेट हो जाती है.  एक आम कंपनी अपने एम्प्लोई के लिए इतना काम नहीं करती क्योंकि गूगल का मानना है.

गूगल के लिए सबसे ज्यादा कीमती उसके एम्प्लोई है और अपने घर की सारी चिंताओं को भुला कर गूगल के लिए काम कर सकें इसलिए उनकी एक समस्या का समाधान ढूंढती है और उन समस्याओं से बाहर निकलने में मदद करती है.

यह कुछ ऐसे फायदे हैं जो गूगल में जॉब करने वाले हर एक गूगलर को मिलते हैं तो अगर आप गूगल कंपनी में जॉब पा लेते हैं तो आपको भी गूगल में जॉब करने के बाद आपकी लाइफ को बेफिक्री से जी सकते है .

आपको हमारी यह पोस्ट Google Me Job Kaise Paye या फिर Google Company Me Job Kaise Paye अगर अच्छी लगी.

तो इस पोस्ट को शेयर कीजिए ताकि जो व्यक्ति गूगल में जॉब करना चाहता है उसे उसके बारे में जानकारी मिल सके.

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *