Qatar में Job कैसे पाए, कतर में नौकरी, कतर देश औसत वेतन,2024

| | 4 Minutes Read

कतर एक बहुत अमीर देश है क्योंकि यह देश ऑयल एंड गैस सेक्टर पर निर्भर है जो कि बहुत महंगे बिकते हैं. कतर में लगभग 30 लाख लोग ही रहते हैं. जिस कारण यहां पर ऑयल एंड गैस सेक्टर में काम करने के लिए लोगों की बहुत ज्यादा कमी रहती है.

अगर आप कतर में जॉब करना चाहते हैं आपके लिए बहुत ही सुंदर अवसर है आप ही कतर में जाकर बहुत ही आसानी से जॉब कर सकते हैं.

आज हम जानेंगे कि आप कतर में नौकरी और कतर देश औसत वेतन के बारे में साथ ही जानेगे Qatar Me Job Kaise Paye. कतर में आपको जॉब कैसे मिल सकती है. आप क़तर में जॉब कैसे सर्च कर सकते है. आपको क़तर में Web Developer की जॉब कैसे मिल सकती है. आपको क़तर में Driver, Helper की जॉब कैसे मिलेगी.

कतर में नौकरी

कतर में नौकरी करने के लिए आपको कतर की भाषा आना चाहिए. कतर में आमतौर पर लोग अरेबिक भाषा बोलते हैं अगर आपको अरेबिक भाषा आती है तो आप कतर में जाकर बहुत ही आसानी से जॉब कर सकते हैं. अगर आपको कतर की अरेबिक भाषा नहीं आती तो आपको English अंग्रेजी भाषा आनी चहिए.

भाषा सीखने के बाद आपको कतर जाने के लिए पासपोर्ट की भी आवश्यकता होगी. बिना पासपोर्ट के आप किसी भी देश नहीं जा सकते हैं. पासपोर्ट आप Online और Offline दोनों तरीके से बनवा सकते हैं.

Offline Passport बनवाने के लिए आप अपने आसपास के किसी एक Passport Office चले जाए जहां से आप अपना पासपोर्ट बनवा सकते हैं.

Online Passport बनवाने के लिए पासपोर्ट की Official Website पर चले जाए. वेबसाइट पर जाने के बाद आप सही Information को डालकर अपने लिए पासपोर्ट को अप्लाई कर सकते हैं. जिसके कुछ दिन बाद आपके घर पर आपका पासपोर्ट बन कर आ जाता है.

पासपोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए आप निचे दी हुई बटन को क्लिक करे. जिसके बाद अप पासपोर्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जायेंगे.

इसके बाद आपको क़तर जाने के लिए वीजा की आवस्यकता होगी. बिना वीजा के आप क़तर में नहीं जा सकते है. क़तर में जाने के लिए आपको क़तर का वोर्किंग वीजा बनवाना होगा.

आप क़तर का वोर्किंग वीजा बनवाने के लिए क़तर की MBC में जा सकते है. जो आपको आपका visa कुछ दिनों में बना कर दे देगी.

आप इसके लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपको क़तर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जहा से आप पाने लिए क़तर का Working Visa बनवा सकते है. आप निचे दी हुई बटन को क्लिक करके भी क़तर की ऑफिसियल साईट पर जा सकते है.

Qatar Me Job Kaise Paye

कतर में जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी एक फील्ड में अच्छे से Experience लेना होगा. बिना Experience के आपको कतर की कंपनियां जॉब नहीं देगी. अगर आपके पास एक्सपीरियंस होगा तो आपको कतर की सभी Companies जॉब देने के लिए राजी हो जाएंगी क्योंकि एक्सपीरियंस लोगों को हर कंपनियां Hire करना चाहती है.

एक्सपीरियंस के लिए आप भारत में रहकर ही उस फील्ड में जॉब कर सकते हैं. जिससे आपको उस पर अच्छा एक्सपीरियंस और नॉलेज हो जाता है.

इसके बाद आपको कतर में जॉब करने में परेशानी नहीं आएगी और आप बहुत ही आसानी से जॉब करके सैलरी ले सकते हैं.

Qatar Me Job Kaise Kare

  1. Offline
  2. Online

कतर में ऑफलाइन जॉब सर्च करने के लिए आप अपने आसपास ही किसी भी एक जॉब कंसल्टेंसी से संपर्क कर सकते हैं जो आपको क़तर की कंपनियों में जॉब की वैकेंसी को बता सकती है और आपको उस कंपनी में जॉब दिलवा सकती है. इसके बदले जॉब कंसल्टेंसी आप से कुछ रुपए कमीशन लेगी.

क़तर में ऑनलाइन जॉब सर्च करने के लिए आप Google Jobs, Linkedin, Indeed जैसे प्लेटफार्म का सहारा ले सकते हैं. कतर की कंपनियां इन प्लेटफार्म पर जॉब की वैकेंसी डाल देती है जिस पर आप अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करने के बाद आप इन कंपनियों में इंटरव्यू देकर अपनी जॉब को हासिल कर सकते हैं.

Qatar Web Developer Jobs

अगर आपने कभी Web Development का कोर्स किया है या फिर आप Web Development में Experience रखते है. तो आपका क़तर में जाकर बहुत ही आसानी से वेब डेवलपर की जॉब कर सकते हैं. वेब डेवलपर की जॉब सर्च करने के लिए आप Consultancy से संपर्क कर सकते हैं. जो आपको कतर की आईटी कंपनियों में वेब डेवलपर की जॉब दिलवा सकती है.

आप निचे बटन पर क्लिक करके भी अपने लिए क़तर में जॉब को सर्च कर सकते है. यहा से अप अपने लिए बहुत ही आसानी से वेब डेवलपर की जॉब को सर्च कर सकते है.

Driver Jobs in Qatar for Indian

अगर आप एक ड्राइवर है और आप छोटे से बड़े लेकर वाहन को अच्छे से चला सकते हैं. तो आप कतर में जाकर ड्राइवर की जॉब भी बहुत आसानी से कर सकते हैं. क्योंकि कतर में Transportation का काम बहुत ज्यादा होता है. जिसने ड्राइवर की बहुत ज्यादा जरूरत रहती है.

ड्राइवर की जॉब सर्च करने के लिए आप निचे दी हुई बटन पर क्लीक करके भी अपने लिए क़तर में ड्राईवर की जॉब को सर्च कर सकते है.

Helper Jobs in Qatar

अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं और आप कतर में जॉब करना चाहते हैं तो आपके लिए हेल्पर की जॉब सबसे सही जॉब है. हेल्पर की जॉब करने के लिए आपको बस अरेबिक भाषा को सीखना होगा. इसके बाद आप कतर में जाकर हेल्पर की जॉब कर सकते हैं.

हेल्पर की जॉब सर्च करने के लिए आप आप निचे दी गयी बटन पर क्लिक करके अपने लिए क़तर में हेल्पर की जॉब को सर्च कर सकते है.

Graphic Designer Jobs in Qatar

अगर आपने कभी Graphic Designing का कोर्स किया है या फिर आप ग्राफ़िक डिजाइनर में जॉब करते हैं. जिससे आपको ग्राफिक डिजाइनर का बहुत अच्छा एक्सपीरियंस है. तो आप कतर जाकर भी ग्राफिक डिजाइनर की जॉब कर सकते हैं. जहां पर आपको बहुत ही अच्छी सैलरी मिल जाती है.

कतर में ग्राफिक डिजाइनर की जॉब सर्च करने के लिए आप आप निचे दी हुई बटन को क्लिक करके भी अपने लिए क़तर में ग्राफ़िक डिज़ाइनर की जॉब को सर्च कर सकते है.

कतर देश औसत वेतन

कतर देश की औसत वेतन लगभग 1000 से 2000 Qar रियल होती है जो की भारतीय रूपए में लगभग 22,000 हजार से 45,000 हजार रूपए होती है. यह औसत वेतन लोगों के काम कर भी निभर करती है जो की कम ज्यादा भी हो सकती है.

Qatar Jane Ke Liye Kitna Age Chahiye

क़तर नौकरी करने के लिए लोगों की age 18 वर्ष होनी चाहिए इसके अलावा अगर आप वहाँ अकेले घुमने जाना चाहते है तो आपकी उम्र 14 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा आप परिवार से साथ या किसी gurdian के साथ किसी भी उम्र में जा सकते है अगर आपका passport बन गया है.

Qatar Jane Ka Kharcha

क़तर जाने में लगभग आपको 50,000 से 60,000 हजार रूपए महीने का खर्चा आयेगा क्योंकी आपको visa लेने में 5,000 हजार से 7,000 हजार रूपए लगेगे और 40,000 हजार रूपए की delhi से Qatar की एयरप्लेन की टिकेट आयगी. इसके अलवा आपका खाना और रुकना मिला कर कुल 60,000 रूपए का खर्चा बनता है.

अगर आपको यह पोस्ट कतर में नौकरी और कतर देश औसत वेतन से जुड़े कुछ और प्रश्न पूछने है तो अप हमसे निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *