विदेश में नौकरी करने के लिए कनाडा सबसे अच्छी जगह है क्योंकि कनाडा के अंदर भारतीय मूल के लोग सबसे ज्यादा है और इसी के साथ-साथ कनाडा सरकार भारतीय लोगों को कई तरह से सपोर्ट भी करती है.
कनाडा के अंदर भारतीय लोगों का रहना एक आम बात है. कनाडा के कई राज्यों में जाकर आपको ऐसा लगेगा कि जैसे आप पंजाब के अंदर आ गए क्योंकि केनेडा के अंदर पंजाबी बहुत रहते है.
तो अगर आप भी कनाडा के अंदर नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो, आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Canada Me Job Kaise Paye और कनाडा में जॉब पाने के लिए क्या-क्या करें.

प्रिश्न पर पर क्लिक करे और उत्तर पर जाए !
- Canada Me Job Kaise Paye?
- Canada Me Job Near Me Kaise Dhudhe?
- Canada Job Consultancy Near Me ?
- Canada Me Job Chahiye Kaise Dhundhe ?
- Canada Me Job Kaise Milegi ?
- Canada Me Job Kaise Kare ?
- कनाडा में नौकरी कैसे प्राप्त करें?
- कनाडा में सबसे अधिक भुगतान नौकरियों
- कनाडा में नौकरी 12 वीं पास
- कनाडा में 10 वीं पास नौकरी
- Canada Me Driver Job Kaise Kare ?
- Canada Me Job Kaise Paye in Hindi-FAQ
Canada Me Job Kaise Paye?
कनाडा में जॉब पाने के लिए आपको कई चरणों से गुजरना पड़ता है. जिनमें से सबसे पहले तो आपको यह तय करना होगा कि आप कनाडा में पढ़ाई करना चाहते हैं या नौकरी करना चाहता है या दोनों ही पढ़ाई के साथ नौकरी.
तो इसमें सबसे बड़ी बात आती है कनाडा में वीजा लेने की अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नौकरी का वीजा लेना होगा, जिसके लिए आपको सबसे पहले नौकरी खोजनी होगी . उस नौकरी के लिए इंटरव्यू देना होगा एक बार आप उस नौकरी में सिलेक्ट हो जाते हैं तो उसके बाद आप नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं. और उसी के साथ सदा आपको नौकरी के लिए वीजा भी मिल जाएगा.
अगर आप भारतीय हैं तो नौकरी के साथ-साथ अगर अपना एक घर खरीदना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको आसानी होगी और साथ ही आप Canada Govt में Job भी कर सकते हैं.
अब यह पढ़े : Dubai में Job कैसे पाए – दुबई में जॉब कैसे करे Job Search
कनाडा में जॉब पाने के तीन तरीके हैं
- Direct Job Searching
- Consultancy
- Relatives
Direct Job Searching :- अगर आप कनाडा के अंदर कोई प्रोफेशनल जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आप केनेडा के अंदर डायरेक्ट प्रोफेशनल जॉब को सर्च कर सकते हैं. जिसके लिए आपको किसी भी कंसल्टेंसी यह रिलेटिव्स की जरूरत नहीं पड़ेगी.
आपको बस कनाडा के अंदर company को सेलेक्ट करना है जिस कंपनी के अंदर आप जॉब करना चाहते हैं. उस कंपनी की वैकेंसी में अप्लाई करना है और उसके बाद जॉब का इंटरव्यू क्लियर करना है. अगर आप इंटरव्यू में सिलेक्ट हो जाते हैं तब आपको जॉब के लिए कोई भी परेशानी नहीं होगी.
Consultancy :- वह लोग जो कनाडा में किसी व्यक्ति को नहीं जानते या फिर वह कनाडा में जॉब सर्च करना नहीं जानते उन लोगों के लिए कंसलटेंसी एक सबसे अच्छा माध्यम है. कंसल्टेंसी आपको कनाडा में जॉब तो दिलाती है. उसी के साथ साथ आपके रहने और वीजा की भी व्यवस्था करवा देती है.
इसमें वह आपको कई और प्रकार से मदद भी करती है लेकिन उन सबका आपसे चार्ज भी लेती है. तो अगर आप कंसल्टेंसी फीस देने के लिए तैयार हैं, तो इसके लिए आप कंसल्टेंसी से जाकर संपर्क कर सकते हैं आप अपने नजदीकी इलाके में कोई नौकरी कंसल्टेंसी जरूर मिल जाएगी जो आपको कनाडा में जॉब दिलवा सके, इंडिया में सबसे ज्यादा foreign job consultancy आपको delhi में मिलेगी .
Relatives :- अगर कनाडा में आपके कोई रिलेटिव रहते हैं या रिलेटिव के कोई परिचित रहते हैं, तो वह आपकी बहुत ही मदद कर सकते हैं. कनाडा के अंदर अगर आपका किसी भी व्यक्ति से कोई भी कनेक्शन है, तो आपको कनाडा में रहने और नौकरी मिलने में बहुत ही आसानी होगी.
क्योंकि कनाडा के अंदर आपके रिफरेंस की मदद से आपको नौकरी मिलने में बहुत आसानी होती है, वहां की कंपनियां बाकी गवर्नमेंट उनके लोकल सिटी के रेफरेंस से आपको बड़ी ही आसानी से वीजा नौकरी और रहने की सुविधा प्राप्त करा देते है.
अब यह पढ़े : Australia में Job कैसे पाए – Australian में नौकरी कैसे करे Company Job Search
यह भी पढ़े : फ्रांस में जॉब कैसे पाए – France में Job कैसे करे
Canada Me Job Near Me Kaise Dhudhe?
आप अपने ही पास कैनेडा की जॉब ढूंढ सकते हैं जिसके लिए आप internet का उपयोग कर सकते है internet पर आपको कई सारी websites मिल जायगी जहाँ पर आपको canada कि जॉब कि जानकारी मिलेगी जहाँ अपर आप संपर्क करके जॉब प्राप्त कर सकते है .
अपने नजदीक कनाडा जॉब को ढूंढने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें. जिससे आपके सामने आपके आसपास की सारी कनाडा जॉब की लिस्ट दिखाई देगी. यह लिस्ट daily update होती है इसलिए इस पोस्ट को bookmark करके रखे .
Canada Job Consultancy Near Me ?
अगर आप कनाडा में जॉब consultancy को अपने पास खोजना चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए बटन पर click करे. आपके सामने सभी foreign job consultancy कि list दिखाई देगी. जहाँ पर आपको उनके office का map और mobile number मिल जाएगा तो आप उनसे संपर्क करके जॉब प्राप्त कर सकते है .
Canada Me Job Chahiye Kaise Dhundhe ?
कनाडा में जॉब ढूंढने के लिए आपको कई सारे केनेडा के जॉब पोर्टल्स मिल जाएंगे इन जॉब पोर्टल पर आए दिन कनाडा के अंदर गवर्नमेंट व प्राइवेट जॉब की वैकेंसी निकलती रहते हैं. जिन पर आप अप्लाई कर के जॉब प्राप्त कर सकते हैं .
कनाडा में जॉब ढूंढने के लिए नीचे दी गए बटन पर click करे . यह आपको कनाडा के जॉब पोर्टल पर ले जाएगी जहां पर आप सभी जॉब की वैकेंसी की लिस्ट देख सकते हैं.
Canada Me Job Kaise Milegi ?
कनाडा में जॉब मिलने का एक ही तरीका है. आपको सबसे पहले तो कनाडा के अंदर जॉब ढूंढने होगी, अगर आप जॉब नहीं खोज सकते तो आपको कैनेडा में किसी रिलेटिव को ढूंढना होगा. जो पहले से कनाडा में रह रहे हैं या नौकरी कर रहे हैं तो वह आपकी कनाडा में जॉब ढूंढने में मदद कर सकते हैं.
अगर आपकी कोई भी व्यक्ति से पहचान नहीं है तो इसके बाद आप कंसल्टेंसी का सहारा ले सकते हैं. कंसल्टेंसी आपसे कुछ पैसे चार्ज करती है. लेकिन आपको जॉब के साथ-साथ कई सारी अन्य सुविधा देती है.
यह भी पढ़े : जापान में जॉब कैसे पाए – Japan में Job कैसे सर्च करे
Canada Me Job Kaise Kare ?
कनाडा में जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले एक टेस्ट पास करना होता है. इस टेस्ट को पास करने के बाद ही आपको कनाडा में जॉब मिलती है. इसके बाद आपको कंपनी के द्वारा जॉब की सारी रिक्वायरमेंट्स बता दी जाती हैं. साथ ही साथ उसका एग्रीमेंट किया जाता है तो कनाडा में जॉब करने से पहले आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि क्या आप सच में कनाडा में जॉब करना चाहते हैं या फिर इसलिए कनाडा में जॉब करना चाहते क्योंकि वहां पर आपको तनख्वाह ज्यादा मिलेगी.
देखिये तनख्वा के लालच में आप दूसरे देश में जाकर नौकरी करने के बारे में ना सोचो क्योंकि कई बार आपको दूसरे देश में नौकरी करने में कई सारी समस्याएं हो सकती हैं. जिनका सामना आपको वहां जाकर करना पड़ेगा इसलिए पहले से यह बात को टी कर ले क्योंकि आप भारत के अंदर और अपने देश के अंदर भी जायदा पैसों कि जॉब कर सकते है बस इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.
यह भी पढ़े: साउथ अफ्रीका में जॉब कैसे पाए – South Africa में Job कैसे करे
कनाडा में नौकरी कैसे प्राप्त करें?
कनाडा में जॉब पाने के लिए आपको कुछ चीजें हैं जो सबसे पहले आपके पास होनी चाहिए.
- आपकी इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए
- अगर आपको फ्रेंच लैंग्वेज आती है तो आपको कनाडा में जॉब करने में और भी आसानी होगी .
- आपको ड्राइविंग आनी चाहिये और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो इसमें भी आपको बहुत ही सुविधा होगी
- इसके बाद अगर आप भारत में या फिर अपने देश में नौकरी करते हैं और नौकरी के साथ-साथ आपके पास उस नौकरी का एक्सपीरियंस है तो आप उस जॉब का एक्सपीरियंस लेटर आपके पास होना चाहिए
यह चीज़े आपको कनाडा में जॉब पाने के लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है इसी के साथ-साथ आप जितनी ज्यादा qualification वाले व्यक्ति होंगे उतना ही ज्यादा प्रायरिटी आपको वहां की कंपनियां में मिलेगी .
अगर आप किसी गवर्नमेंट जॉब में सेवानिवृत्त हैं उसके बाद आप अगर कनाडा में जॉब करना चाहते हैं तो आपको उसमें भी बड़ी सुविधा मिलती है.
कनाडा में सबसे अधिक भुगतान नौकरियों
कनाडा में सबसे अधिक भुगतान देने वाली कई सारी नौकरियां है जिन्हें आप करके सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते है. इन नौकरियों की सबसे बड़ी खासियत यह है की आप इन नौकरियों के साथ अपनी पढाई भी कर सकते है. यानि अगर आप एक student है जो की अपनी उच्चतर पढाई canada देश में करना चाहता है और खुद की पड़ी का खर्चा खुद उठाना चाहता है तो उसके लिए यह नौकरी सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होंगी .
कनाडा के अन्दर सबसे ज्यादा भुगतान देने वाली नौकरी निम्न है.
- Surgeon (Dr)
- Nurse (GNM/ANM)
- Developer (Web/Andorid/IOS)
- Graphic Designer (illustrator)
- Animator (2D/3D)
- Shop Keeper (General Store/Super Mart)
- Delavery Boy (Food/Product)
- Counsollor (Mental Health/ Career/ Business)
- Driver (Company/Bus/Taxi)
- Accountent (Store/Business)
कनाडा में नौकरी 12 वीं पास
कनाडा में आप 12 व़ी पास करने के बाद नौकरी प्राप्त कर सकते है क्योंकी कनाडा के अन्दर कई सारी कंपनी या संस्थानों में ऐसी नौकरी निकलती है जिन्हें करने के लिए आपका 12 वी पास होना काफी है. अगर आप भी 12 वी पास है और आप भी कनाडा में नौकरी पाना चाहते है तो आप नीचे दिए गए button पर क्लिक करके अपने लिए नौकरी ढूढ़ सकते है और इस पोस्ट में दी गई जानकारी की मदद से बढ़ी ही आसानी से कनाडा में नौकरी प्राप्त कर सकते है .
कनाडा में 10 वीं पास नौकरी
कनाडा में कुछ जॉब्स ऐसी भी है जिन्हें करने के लिए कोई पढाई की जरुरत नहीं पड़ती लेकिन फिर भी दुसरे देश में रह कर कोई भी व्यक्ति आसानी से काम कर सके इसलिए उन जॉब्स की कम से कम qualification 10 वी राखी गई है .
अगर आप कम से कम 10 वी पास है तो आप बड़ी ही आसानी से कनाडा में नौकरी कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले वह जॉब्स देखनी होंगी जहाँ पर 10 वी पास व्यक्ति को काम दिया जा रहा हो .
10 वी पास नौकरी कनाडा में ढूढे के लिए आप नीचे दिए गए button पर क्लिक करे यहाँ आपको list दिखाई देगी जहाँ आपको उनकी contact details और requirments details भी मिल जायगी जिसके अनुसार आप उस जॉब के लिए apply कर सकते है .
Canada Me Driver Job Kaise Kare ?
कनाडा में भारतीय मूल के कई सारे ड्राइवर होते हैं आप जब भी कभी कनाडा में जाएंगे तब आपको एयरपोर्ट के बाहर और कई स्टेशंस के बाहर इंडियन ड्राइवर देखने को मिल जाएंगे, तो अगर आप भी कनाडा के अंदर ड्राइवर की जॉब करना चाहते हैं तो आप इसके लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें यहां पर आपको कनाडा के अंदर सभी ड्राइवर की जॉब की डिटेल्स मिल जाएगी जहां पर उनकी जानकारी भी दी गई होगी अगर आप जॉब की योग्यता रखते हैं तब आप को जॉब मिल सकती हैं.
कनाडा में जॉब कैसे पाए आपको अगर हमारी एपोस अच्छी लगी तो लोगों के साथ शेयर कीजिए ताकि जो व्यक्ति कनाडा में जॉब करना चाहता है उसे इस बात की जानकारी मिले और वह आसानी से जॉब कर सकें अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप हम से पूछना चाहते हैं तो मैसेज बटन दबाकर पूछ सकते हैं
Canada Me Job Kaise Paye in Hindi-FAQ
A: कनाडा में $7200 CAD = 4,20,610.46 INR से $12000 CAD = 7,01,017.44 INR तक मिलती है
A: कनाडा में $600 CAD से लेकर $1000 CAD तक महीना सैलरी मिलती है .
Q: कनाडा जाने का किराया
A: कनाडा जाने का कम से कम किराया $1000 CAD तक अत है जो की 50,000 INR Indian रूपए होते है .
Hello mujhe electrician job chahie mere pass ITI documents hai 5 varsh experience hai hai mere pass khud ki shop bhi hai electrician yadi koi electrician job ho to mujhe sampark Karen
इसके लिए आप पोस्ट में दी गई जानकारी को follow करके जॉब ढूढ़ सकते है
प्राइवेट जॉब पाने के लिए कोई वेबसाइट बताएं
Linkdin, indeed आदि.
How to get jcb operator job in Canada
पोस्ट पढ़े और अप्लाई करे
Sharma Kannada mein job karna chahta hun agriculture ki
इसके लिए पोर्टल पर जाकर apply करे
Canada mein job karne hai trailer driver ki
इसके लिए apply करे
Main India hoon Canada mein mystery ka Raj mistri ka kam karna chahta hun
इसके लिए पोर्टल पर जा कर अप्लाई करे
Help me sir work via Canada
सर मॆ जाब करना चाहता हु कनाडा मे
इसके लिए आप ऊपर दी गई steps को follow करके vacancy पर apply करें .
Canada mein job cal kitna salary hai p transmission ka kitna salary hai
इसके लिए दी गई वेबसाइट पर जाये
Sir i want work in restaurant.my name is reena bajaj.
इसके लिए ऊपर दी गई जानकारी को follow करें
कृपया पूरी पोस्ट पढ़े .
Sir mai Canada me job Karna chahta hoo
पोस्ट को follow करे और अप्लाई करे
Good morning sir 9 pass ko job milegi… please reply
हाँ मिल सकती है.