Canada में Job कैसे पाएं,12th, Driver, हेल्पर की सैलरी, वीसा,2024

| | 8 Minutes Read

विदेश में नौकरी करने के लिए कनाडा सबसे अच्छी जगह है क्योंकि कनाडा के अंदर भारतीय मूल के लोग सबसे ज्यादा है और इसी के साथ-साथ कनाडा सरकार भारतीय लोगों को कई तरह से सपोर्ट भी करती है.

कनाडा के अंदर भारतीय लोगों का रहना एक आम बात है. कनाडा के कई राज्यों में जाकर आपको ऐसा लगेगा कि जैसे आप पंजाब के अंदर आ गए क्योंकि केनेडा के अंदर पंजाबी बहुत रहते है.

तो अगर आप भी कनाडा के अंदर नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो, आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Canada Me Job Kaise Paye और कनाडा में नौकरी, रोजगार कैसे करे.

Canada Me Job Kaise Paye

कनाडा में जॉब पाने के लिए आपको कई चरणों से गुजरना पड़ता है. जिनमें से सबसे पहले तो आपको यह तय करना होगा कि आप कनाडा में पढ़ाई करना चाहते हैं या नौकरी करना चाहता है या दोनों ही एक साथ करना चाहते है. क्योंकी दोनों ही करने के लिए आपको Visa लेना पड़ेगा.

कनाडा में वीजा लेके अगर आप नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको नौकरी का वीजा लेना होगा. जिसके लिए आपको सबसे पहले नौकरी खोजनी होगी. उस नौकरी के लिए इंटरव्यू देना होगा एक बार आप उस नौकरी में सिलेक्ट हो जाते हैं तो उसके बाद आप नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं और उसी के साथ आपको नौकरी के लिए temporary visa भी मिल जाएगा.

कनाडा में जॉब पाने के तीन तरीके हैं

  1. Direct Job Searching
  2. Consultancy
  3. Relatives

Direct Job Searching :- अगर आप कनाडा के अंदर कोई प्रोफेशनल जॉब करना चाहते हैं तो इसके लिए आप कनाडा के अंदर Direct Professional Jobs को सर्च कर सकते हैं. जिसके लिए आपको किसी भी कंसल्टेंसी यह relatives की जरूरत नहीं पड़ेगी.

आपको बस कनाडा के अंदर company को सेलेक्ट करना है जिस कंपनी के अंदर आप जॉब करना चाहते हैं. उस कंपनी की वैकेंसी में अप्लाई करना है और उसके बाद जॉब का Interview Clear करना है. अगर आप Interview में Select हो जाते हैं तब आपको जॉब के लिए कोई भी परेशानी नहीं होगी.

Consultancy :- वह लोग जो कनाडा में किसी व्यक्ति को नहीं जानते या फिर वह कनाडा में जॉब सर्च करना नहीं जानते उन लोगों के लिए कंसलटेंसी एक सबसे अच्छा माध्यम है.

कंसल्टेंसी आपको कनाडा में जॉब तो दिलाती है. उसी के साथ साथ आपके रहने और Work Visa की भी व्यवस्था करवा देती है. इसमें वह आपको कई और प्रकार से मदद भी करती है लेकिन उन सबका आपसे चार्ज भी लेती है.

तो अगर आप कंसल्टेंसी की फीस देने के लिए तैयार हैं, तो इसके लिए आप कंसल्टेंसी से जाकर संपर्क कर सकते हैं आप अपने नजदीकी इलाके में कोई नौकरी कंसल्टेंसी जरूर मिल जाएगी जो आपको कनाडा में जॉब दिलवा सके, इंडिया में सबसे ज्यादा foreign job consultancy आपको delhi में मिलेगी .

Relatives :- अगर कनाडा में आपके कोई रिलेटिव रहते हैं या रिलेटिव के कोई परिचित रहते हैं, तो वह आपकी बहुत मदद कर सकते हैं. कनाडा के अंदर अगर आपका किसी भी व्यक्ति से कोई भी कनेक्शन है, तो आपको कनाडा में रहने और नौकरी मिलने में बहुत ही आसानी होगी.

क्योंकि कनाडा के अंदर आपके रिफरेंस की मदद से आपको नौकरी मिलने में बहुत आसानी होती है, वहां की कंपनियां बाकी गवर्नमेंट उनके लोकल सिटी के रेफरेंस से आपको बड़ी ही आसानी से वीजा नौकरी और रहने की सुविधा प्राप्त करा देते है.

Canada Me Job Kaise Dhudhe

आप अपने ही पास कनाडा की जॉब ढूंढ सकते हैं जिसके लिए आप internet का उपयोग कर सकते है internet पर आपको कई सारी websites मिल जायगी जहाँ पर आपको canada कि जॉब कि जानकारी मिलेगी जहाँ पर आप संपर्क करके जॉब प्राप्त कर सकते है .

अपने नजदीक कनाडा जॉब को ढूंढने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें. जिससे आपके सामने आपके आसपास की सारी कनाडा जॉब की लिस्ट दिखाई देगी. यह लिस्ट daily update होती है इसलिए इस पोस्ट को bookmark करके रखे.

Canada Job Consultancy Near Me

अगर आप कनाडा में जॉब consultancy को अपने पास खोजना चाहते है तो इसके लिए नीचे दिए गए बटन पर click करे. आपके सामने सभी foreign job consultancy कि list दिखाई देगी. जहाँ पर आपको उनके office का map और mobile number मिल जाएगा तो आप उनसे संपर्क करके जॉब प्राप्त कर सकते है.

कनाडा में रोजगार

कनाडा में जॉब ढूंढने के लिए आपको कई सारे केनेडा के जॉब पोर्टल्स मिल जाएंगे इन जॉब पोर्टल पर आए दिन कनाडा के अंदर Govt. व Pvt. जॉब की वैकेंसी निकलती रहते हैं. जिन पर आप अप्लाई कर के जॉब प्राप्त कर सकते हैं .

कनाडा में जॉब ढूंढने के लिए नीचे दी गए बटन पर click करे . यह आपको कनाडा के जॉब पोर्टल पर ले जाएगी जहां पर आप सभी जॉब की वैकेंसी की लिस्ट देख सकते हैं.

Canada Me Job Kaise Milegi

कनाडा में जॉब मिलने का एक ही तरीका है. आपको सबसे पहले तो कनाडा के अंदर जॉब ढूंढने होगी, अगर आप जॉब नहीं खोज सकते तो आपको कैनेडा में किसी रिलेटिव को ढूंढना होगा. जो पहले से कनाडा में रह रहे हैं या नौकरी कर रहे हैं तो वह आपकी कनाडा में जॉब ढूंढने में मदद कर सकते हैं.

अगर आपकी कोई भी व्यक्ति से पहचान नहीं है तो इसके बाद आप कंसल्टेंसी का सहारा ले सकते हैं. कंसल्टेंसी आपसे कुछ पैसे चार्ज करती है. लेकिन आपको जॉब के साथ-साथ कई सारी अन्य सुविधा देती है.

Canada Me Job Kaise Kare

कनाडा में जॉब करने के लिए आपको सबसे पहले एक IELTS Test पास करना होता है. इस टेस्ट को पास करने के बाद ही आपको कनाडा में जॉब मिलती है. इसके बाद आपको कंपनी के द्वारा जॉब की सारी requirments बता दी जाती हैं.

साथ ही साथ उसका Agreement किया जाता है तो कनाडा में जॉब करने से पहले आपको सबसे पहले यह तय करना होगा कि क्या आप सच में कनाडा में जॉब करना चाहते हैं या फिर इसलिए कनाडा में जॉब करना चाहते क्योंकि वहां पर आपको Salary ज्यादा मिलेगी.

देखिये Salary के लालच में आप दूसरे देश में जाकर नौकरी करने के बारे में ना सोचो क्योंकि कई बार आपको दूसरे देश में नौकरी करने में कई सारी समस्याएं हो सकती हैं.

जिनका सामना आपको वहां जाकर करना पड़ेगा इसलिए पहले से यह बात को तय कर ले क्योंकि आप अपने देश के अंदर भी ज्यादा पैसे कम सकते है बस इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.

कनाडा में नौकरी कैसे प्राप्त करें

कनाडा में जॉब पाने के लिए आपको कुछ चीजें हैं जो सबसे पहले आपके पास होनी चाहिए.

  1. आपकी इंग्लिश अच्छी होनी चाहिए
  2. अगर आपको फ्रेंच लैंग्वेज आती है तो आपको कनाडा में जॉब करने में और भी आसानी होगी .
  3. आपको ड्राइविंग आनी चाहिये और आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस है तो इसमें भी आपको बहुत ही सुविधा होगी
  4. इसके बाद अगर आप भारत में या फिर अपने देश में नौकरी करते हैं और नौकरी के साथ-साथ आपके पास उस नौकरी का एक्सपीरियंस है तो आप उस जॉब का एक्सपीरियंस लेटर आपके पास होना चाहिए

यह चीज़े आपको कनाडा में जॉब पाने के लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकता है इसी के साथ-साथ आप जितनी ज्यादा qualification वाले व्यक्ति होंगे उतना ही ज्यादा प्रायरिटी आपको वहां की कंपनियां में मिलेगी .

अगर आप किसी गवर्नमेंट जॉब में सेवानिवृत्त हैं उसके बाद आप अगर कनाडा में जॉब करना चाहते हैं तो आपको उसमें भी बड़ी सुविधा मिलती है.

कनाडा में सबसे अधिक भुगतान नौकरियों

कनाडा में सबसे अधिक भुगतान देने वाली कई सारी नौकरियां है जिन्हें आप करके सबसे ज्यादा पैसे कमा सकते है. इन नौकरियों की सबसे बड़ी खासियत यह है की आप इन नौकरियों के साथ अपनी पढाई भी कर सकते है. यानि अगर आप एक student है जो की अपनी उच्चतर पढाई canada देश में करना चाहता है और खुद की पढाई का खर्चा खुद उठाना चाहता है तो उसके लिए यह नौकरी सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित होंगी .

कनाडा के अन्दर सबसे ज्यादा भुगतान देने वाली नौकरी निम्न है.

  1. Surgeon (Dr)
  2. Nurse (GNM/ANM)
  3. Developer (Web/Andorid/IOS)
  4. Graphic Designer (illustrator)
  5. Animator (2D/3D)
  6. Shop Keeper (General Store/Super Mart)
  7. Delavery Boy (Food/Product)
  8. Counsollor (Mental Health/ Career/ Business)
  9. Driver (Company/Bus/Taxi)
  10. Accountent (Store/Business)

कनाडा में नौकरी 12 वीं पास

कनाडा में आप 12 व़ी पास करने के बाद नौकरी प्राप्त कर सकते है क्योंकी कनाडा के अन्दर कई सारी कंपनी या संस्थानों में ऐसी नौकरी निकलती है जिन्हें करने के लिए आपका 12 वी पास होना काफी है.

अगर आप भी 12 वी पास है और आप भी कनाडा में नौकरी पाना चाहते है तो आप नीचे दिए गए button पर क्लिक करके अपने लिए नौकरी ढूढ़ सकते है और इस पोस्ट में दी गई जानकारी की मदद से बढ़ी ही आसानी से कनाडा में नौकरी प्राप्त कर सकते है.

कनाडा में 10 वीं पास नौकरी

कनाडा में कुछ जॉब्स ऐसी भी है जिन्हें करने के लिए कोई पढाई की जरुरत नहीं पड़ती लेकिन फिर भी दुसरे देश में रह कर कोई भी व्यक्ति आसानी से काम कर सके इसलिए उन जॉब्स की कम से कम qualification 10 वी राखी गई है .

अगर आप कम से कम 10 वी पास है तो आप बड़ी ही आसानी से कनाडा में नौकरी कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले वह जॉब्स देखनी होंगी जहाँ पर 10 वी पास व्यक्ति को काम दिया जा रहा हो .

10 वी पास नौकरी कनाडा में ढूढे के लिए आप नीचे दिए गए button पर क्लिक करे यहाँ आपको list दिखाई देगी जहाँ आपको उनकी contact details और requirments details भी मिल जायगी जिसके अनुसार आप उस जॉब के लिए apply कर सकते है .

Canada Me Driver Job

कनाडा में भारतीय मूल के कई सारे driver होते हैं आप जब भी कभी कनाडा में जाएंगे तब आपको एयरपोर्ट के बाहर और कई स्टेशंस के बाहर इंडियन ड्राइवर देखने को मिल जाएंगे.

तो अगर आप भी कनाडा के अंदर driver की जॉब करना चाहते हैं तो आप इसके लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें यहां पर आपको कनाडा के अंदर सभी ड्राइवर की जॉब की डिटेल्स मिल जाएगी जहां पर उनकी जानकारी भी दी गई होगी अगर आप जॉब की योग्यता रखते हैं तब आप को जॉब मिल सकती हैं.

कनाडा में ड्राइवर की सैलरी कितनी है

कनाडा में Driver की salary उसके वाहन पर निर्भर करती है की वह Car, Bus, Taxi आदि में से क्या चलाता है लेकिन फिर भी एक सामान्य salary देखी जाये तो एक driver की salary लगभग 350 CAD से 600 CAD महीना तक होती है. जिसे indian रूपए में जाने तो यह 20,000 से 35,000 रूपए होती है.

कनाडा जाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

कनाडा जाने के लिए आपको नीचे दिए गए documents चाहिए होते है चाहे आप वहाँ किसी भी काम से जा रहे हो अगर आपके पास यह सब documents होते है तो आपको कनाडा जाने में कोई परेशानी नहीं होती.

  • Passport
  • Driving License
  • Visa ATM Card
  • Country Visa
  • ID Card (Aadhar, Voter Card)

यह documents के साथ आप बड़ी ही आसानी से कनाडा में जा सकते है.

Canada Me Kitni Salary Milti Hai

कनाडा में $7200 CAD = 4,20,610.46 INR से $12000 CAD = 7,01,017.44 INR तक मिलती है

Canada Me Monthly Salary Kitni Milti Hai

कनाडा में $600 CAD से लेकर $1000 CAD तक महीना सैलरी मिलती है .

कनाडा में मजदूर की सैलरी कितनी है

कनाडा में मजदुर की salary लगभग 550 CAD से लेकर 720 CAD महीना होती है जो की india में 32,000 से 42,000 हजार रूपए होती है.

कनाडा में मजदूरी कितनी है

कनाडा में मजदूरी काम के हिसाब से मिलती है लेकिन अगर सामान्य मजदूरी देखी जाए तो वह 300 CAD से 500 CAD महीने की होती है. जो की इंडिया में 17,000 से 29,000 रूपए होती है.

कनाडा में कितनी सैलरी मिलती है

कनाडा में एक सामान्य जॉब वाले employee को लगभग 600 CAD से 800 CAD महीना salary मिलती है. जो की इंडिया में 35,000 से 47,000 रूपए होती है.

कनाडा में हेल्पर की सैलरी कितनी है

कनाडा में helper की salary लगभग 250 CAD से लेकर 350 CAD महीना होती है जो की काम पर भी निर्भर करती है. इंडिया में यह 14,000 से 25,000 हजार रूपए होती है.

कनाडा का वर्क वीजा कितने का है

कनाडा का Work Visa लगभग 3 लाख से 4 लाख रूपए तक का होता है.

कनाडा जाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

Passport, Visa, Required Documents, Medical Proof of Good Health, Proof of Experience, Financial Documents

आपको हमारी Canada Me Job Kaise Paye और कनाडा में नौकरी, रोजगार कैसे करे पोस्ट अच्छी लगी तो लोगों के साथ शेयर कीजिए ताकि जो व्यक्ति कनाडा में जॉब करना चाहता है.

उसे इस बात की जानकारी मिले और वह आसानी से जॉब कर सकें अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप हम से पूछना चाहते हैं तो मैसेज बटन दबाकर पूछ सकते हैं

Tags: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (84)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *