Forest Officer कैसे बने, Qualification, Age Limit, Height, Salary,2024
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Forest Officer Kaise Bane और Forest Officer Banne Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Forest से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Forest Officer के लिए Courses, Selection Process, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Forest Officer कैसे बने पढ़ने से.
Forest Officer Kaise Bane
1. Forest ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं साइंस विषय से पास करना होगा.
2. साइंस विषय से 12वीं करने के बाद महाविद्यालय या फिर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण करना होगा.
3. ग्रेजुएशन डिग्री साइंस, जीवविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, पशुचिकित्सा विज्ञान इत्यदि विषयों में से किसी भी Subject से पास कर सकते हैं.
4. Forest ऑफिसर के लिए प्रत्येक वर्ष केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है.
5. अगर अपने ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण कर ली है तो आप UPSC द्वारा आयोजित Forest एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते है.
6. Forest एग्जाम- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू तीन भागों में आयोजित की जाती है.
7. सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना पड़ता है. इस एग्जाम में General Studies से संबंधी 2 पेपर होते है.
8. प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद आपको मुख्य परीक्षा देना होता है. इस एग्जाम में दिए गए विषयों और चुने गए विषय से व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं.
9. अगर आप प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास कर लेते हैं तो इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
10. इंटरव्यू पास करने के बाद प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर Merit List बनती है जिसके माध्यम से आप Forest ऑफिसर का चयन होता है. आपका चयन होने के बाद आप Forest ऑफिसर बन जाते है.
Forest Officer Syllabus
Forest Upsc Preliminary एग्जाम:
- General Studies-पेपर1.
- General Studies-पेपर2.
Forest Upsc Mains एग्जाम
- General English
- General Knowledge
- Agriculture पेपर1 और पेपर2
- Agriculture Engineering-पेपर1 और पेपर2
- Animal Husbandry and Veterinary Science-पेपर1 और पेपर2
- Botany Paper -पेपर1 और पेपर2
- Chemistry -पेपर1 और पेपर2
- Chemical Engineering Paper-पेपर1 और पेपर2
- Civil Engineering Paper-पेपर1 और पेपर2
- Forestry Paper-पेपर1 और पेपर2
- Geology Paper -पेपर1 और पेपर2
- Mathematics Paper-पेपर1 और पेपर2
- Mechanical Engineering -पेपर1 और पेपर2
- Physics Paper-पेपर1 और पेपर2
- Statistics Paper-पेपर1 और पेपर2-
- Zoology Paper – पेपर1 और पेपर2
Forest Officer Physical Qualification
- पुरुष उम्मीदवार के लिए न्यूनतम Height 163cms होना चाहिए.
- महिला उम्मीदवार की Height न्यूनतम 150cms होना चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए छुट का प्रावधान होता है.
Forest Officer Qualification
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं साइंस विषय से पास होना आवश्यक है.
- उम्मीदवार महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण होना चाहिए.
- ग्रेजुएशन डिग्री साइंस, जीवविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, पशुचिकित्सा विज्ञान इत्यदि विषयों में से किसी भी Subject से पास होना चाहिए.
Forest Officer Ka Selection Process
प्रारंभिक परीक्षा(Prelims Exam): Forest ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना पड़ता है. इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते है.
मुख्य परीक्षा(Mains Exam): प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद ही उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. इस परीक्षा में अधिकातर व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं.
इंटरव्यू(Interview): यह IFS ऑफिसर बनने की अंतिम परीक्षा होती है. प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
इंटरव्यू पास करने के बाद प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर Merit List बनती है जिसके माध्यम से IFS ऑफिसर का चयन होता है.
- Merchant Navy कैसे बने, Qualification, Course, Age Limit, Salary
- RAS Officer कैसे बने, Qualification, Height, Age Limit, Salary
- वन विभाग में नौकरी कैसे पाएं, फारेस्ट डिपार्टमेंट Physical Medical Exam
Forest Officer Kaise Bane After 12th
1. अगर अपने 12वीं पास कर लिया है तो इसके बाद आपको ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण करना होगा.
2. ग्रेजुएशन डिग्री साइंस, जीवविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, पशुचिकित्सा विज्ञान इत्यदि विषयों में से किसी भी Subject से पास होना होगा.
3. इसके बाद Forest ऑफिसर बनने के लिए IFS UPSC एग्जाम देना होता हैं.
4. Forest ऑफिसर के लिए प्रत्येक वर्ष केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा परीक्षा का आयोजन किया जाता है.
5. अगर अपने ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण कर ली है तो आप upsc द्वारा आयोजित forest एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते है.
6. Forest एग्जाम- प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, इंटरव्यू तीन भागों में आयोजित की जाती है.
7. सबसे पहले आपको प्रारंभिक परीक्षा में शामिल होना पड़ता है. इस एग्जाम में General Studies से संबंधी 2 पेपर होते है.
8. प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद आपको मुख्य परीक्षा देना होता है. इस एग्जाम में दिए गए विषयों और चुने गए विषय से व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं.
9. अगर आप प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा पास कर लेते हैं तो इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
10. इंटरव्यू पास करने के बाद प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर Merit List बनती है जिसके माध्यम से आप IFS ऑफिसर का चयन होता है. आपका चयन होने के बाद आप IFS ऑफिसर बन जाते है.
- Forest Guard कैसे बने, Forest Guard के लिए Qualification,Age, Salary
- ISRO में Scientist कैसे बने, Job Qualification, Age Limit, Salary
- BDO Officer कैसे बने, BDO के लिए Qualification, Age Limit, Salary
Indian Forest Officer Ki Eligibility
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.
- शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
- उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 21वर्ष से अधिकतम 30वर्ष होनी चाहिए.
- उम्मीदवार महाविद्यालय या विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए.
- ग्रेजुएशन डिग्री साइंस, जीवविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, पशुचिकित्सा विज्ञान इत्यदि विषयों में से किसी भी Subject से पास होना चाहिए.
- CISF कैसे बने, CISF के कार्य, Qualification, Age, Height, Salary
- Flying Officer कैसे बने, Facilities, Qualification, Age Limit, Salary
- Agriculture Scientist कैसे बने, Qualification, Age Limit, Salary
- Constable कैसे बने, Constable के लिए Qualification, Age Limit, Salary
Forest Officer Height
Forest ऑफिसर में पुरुष उम्मीदवार के लिए न्यूनतम Height 163cms होती है. इसके साथ ही महिला उम्मीदवार की Height न्यूनतम 150cms तक होती है. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए छुट का प्रावधान होता है.
- Paranormal Expert कैसे बने, License, Qualification, Salary
- Para Commando कैसे बने, योग्यता, Height, Age Limit, Salary
- Head Constable कैसे बने, Qualification, कार्य, Syllabus, Salary
Forest Officer Salary
forest ऑफिसर की सैलरी 56,100 रूपये से 1,32000 रूपये तक होती है.
Forest Officer Age Limit
forest ऑफिसर की आयु न्यूनतम 18 वर्ष से अधिकतम 30वर्ष तक होनी चाहिए.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Forest Officer Kaise Bane और Forest Officer Banne Ke Liye Qualification पसंद आई.
तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)