Forest Guard कैसे बने, के लिए Qualification, Height Age, Salary,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Forest Guard Kaise Bane और Forest Guard Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Forest Guard से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Forest Guard का Exam, Eligibility, Subject इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Forest Guard कैसे बने पढ़ने से.

Forest Guard Kya Hota Hai

Forest Guard एक प्रकार के सिपाही होते है, जो वनो की रक्षा करने का कार्य करते है. Forest Guard को हिंदी में वन्य रक्षक भी कहा जाता है. यह वनों की अवैध कटाई, वनों एवं वन्य जीवों की देखभाल करने का कार्य करता है.

Forest Guard Kise Kahate Hain

Forest Guard वह व्यक्ति होता है, जो वन में रहते हुए पशु पक्षी और पेड़ पौधे की रक्षा करना, वनों की अवैध कटाई को रोकने एवं जंगली जानवरों को वनों में घुसने से रोंकने अदि का कार्य करता है. जंगलो में कही दुर्घटना या किसी जंगली जानवर आदि समस्या को हल करने का कार्य भी एक Forest Guard देखता है.

Forest Guard Kaise Bane

Forest Guard बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पूरी करनी होगी. 12th आप किसी भी स्ट्रीम से पास कर सकते हैं. Forest Department द्वारा समय समय पर Forest Guard की भर्ती के लिए Notice जारी करता है. जिस समय भर्ती के लिए Notice जारी होते होते है उस वक्त आपको Application फॉर्म भरना होता है.

आवेदन प्रकिया पूरी होने के बाद आपको Forest Guard का एग्जाम देना होगा. यह परीक्षा 3 चरणों में आयोजित कराई जाती हैं. जिसमे सबसे पहले आपको लिखित परीक्षा पास करनी होगी और दूसरे चरण में आपको Physical Test पास करना होगा.

इसके बाद आपको मेडिकल Test के लिए बुलाया जाता है. परीक्षा के तीनों चरण पास करने के बाद आपको ट्रैंनिंग के लिए भेजा जाता है. ट्रैनिंग पूरी होने के बाद आपका चयन Forest Guard के लिए हो जाता है.

Forest Guard Ki Taiyari Kaise Kare

1. 12th पास करें: Forest Guard बनने के लिए सबसे पहले आपको 12th पास करना होगा.

2. एग्जाम Pattern एवं Syllabus को समझे: Forest Guard एग्जाम Syllabus और Pattern की जानकारी प्राप्त करें.

3. Time Table बनाएं: Exam के लिए Time Table बनाएं और उसमें सभी Subjects के लिए बराबर Time दे.

4. Notes बनाएं: अपने Notes बनाएं और उन्हें Revise करें, ये आपकी Revision को और भी आसान बनाएंगे.

5. Revision करें: Regular Revision करें, जिसे आप सभी Subject को अच्छे से याद कर पाएंगे.

6. Online Resources का उपयोग करें: Online Resources का उपयोग करें जैसे कि You Tube, Blogs, Online Courses जिससे आपको Subject समझने में मदद मिलेगी.

7. सही Diet ले: अपने खाने-पीने पर ध्यान दे। प्रोटीन और विटामिन से भरा हुआ आहार ले.

8. Studies के साथ Breaks ले: Studies के साथ-साथ छोटे-छोटे Breaks ले कर Mind को Fresh रखे.

9. Stress को Control करें: Exam के समय Stress हमेशा रहता है Stress को कम करने के लिए Meditation, Yoga, Music सुने जैसी Activities में Participate लें.

Forest Guard Ki Jankari

Forest Guard या वन रक्षक किसी भी राज्य वन विभाग के तृतीय श्रेणी के श्रमिक कर्मचारी होते है. Forest Guard को वन विभाग का सिपाही भी कहा जाता है जिसका काम वन, वन्य उपज, वन्य जीव की रक्षा करना होता है.

इसके साथ ही यदि आप Forest Guard में भर्ती होना चाहते है तो इसके लिए आपका 12वीं पास होना आवश्यक है. उसके बाद आपको वन रक्षक के लिए एग्जाम फॉर्म भरना होता है.

परीक्षा फॉर्म आपको Online भरना होता है. एग्जाम फॉर्म भरने के बाद आयोजित परीक्षा देनी होती है.

इंडियन फारेस्ट सर्विस की परीक्षा में आपको 3 चरणों को देना होता है. Written Exam, Physical Exam, Medical Test. यह तीनो एग्जाम पास करने के बाद आपको Forest Guard के लिए चयन किया जाता है.

Forest Guard में Select होने के बाद आपको Training के लिए भेजा जाता है. Training पूरी होने के बाद आपको वन जगह पर Posting की जाती है.

Forest Guard Ki Pariksha

Forest Guard की परीक्षा प्रत्येक राज्य में अलग समय पर होती है. परन्तु परीक्षा के कुछ विषय सामान  होते है, जिनमें मुख्य विषय सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञानं, सामन्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी जैसे विषय रहते है. यह एग्जाम 100 अंको का होता है जो 2 घंटे की समय अवधि का होता है.

Forest Guard Ke Liye Yogyata

1. आपकी आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए.

2. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना चाहिए.

3. 12th में 55% अंको से पास होना चाहिए.

4. शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

5. पुरुष की Height 162 सेंटीमीटर होनी चाहिए और पुरुष का चेस्ट साइज सामान्य पर 79 सेंटीमीटर और फुलाने पर 84 सेंटीमीटर रहना चाहिए.

6. महिला की Height 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए.

7. पुरुष और महिलाओ Candidate की आँखो में कोई समस्या नहीं होना चाहिए.

Forest Guard Kya Kaam Karta Hai

Forest Guard का मुख्य कार्य वनो की रक्षा करना, वनों के पेड़ पौधे की रक्षा करना एवं उनकी देख भाल करने का होता है. जंगलो की रक्षा करना और पेड़ पोधो की कटाई करने वाले लोगो पर रोकने का काम यह Forest Guard का काम रहता है और जंगली जानवरो को जंगल में घुसने से रोकना यह काम फारेस्ट का होता है.

Forest Guard Ke Liye Syllabus
  • General Knowledge
  • General Hindi
  • General English
  • General Mathematics
  • General Science
Forest Guard Ke Liye Best Book
  • Lucent General Science
  • Arihant General Hindi
  • Fast Track Objective Arithmetic
  • Objective General English
  • Lucent Objective General Knowledge

Forest Guard Ki Height

Forest Guard में भर्ती होने के लिए पुरष की Height 163 सेंटीमीटर होनी चाहिए और महिलाओ की Height 150 सेंटीमीटर होना चाहिए.

Forest Guard Ki Age Limit

Forest Guard का एग्जाम देने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष होना चाहिए।आरक्षित Candidate को नियमनुसार छूट दी जाती है.

Forest Guard Ki Salary

एक Forest Guard की सैलरी  20,000 से 30,000 हजार रहती है यह अलग अलग स्टेट में अलग रहती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Forest Guard कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *