BOB में Job कैसे पाए, बैंक ऑफ़ बड़ौदा में नौकरी, Qualification, Salary,2024
बैंक ऑफ़ बड़ौदा एक बहुत ही बड़ा बैंक है एवं इस बैंक में आय दिन जॉब की भर्ती आती रहती है. तो अगर अपने IBPS का एग्जाम दिया है. या उसकी तैयारी कर रहे है तो आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा में नौकरी करनी चाहिए.
आज हम इस पोस्ट में जानेगे की Bank Of Baroda Me Job Kaise Paye और BOB Me Job Kaise Paye. आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जॉब करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी की जरुरत होती है.
आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जॉब के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है. अगर आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जॉब कैसे पाए के बारे में सही जानकारी चाहिए तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े.
Bank Of Baroda Me Job Kaise Paye
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जॉब पाने के लिए bankofbaroda.in पर जाये.
- Careers आप्शन पर जाये स्क्रॉल डाउन करके और क्लिक करे.
- Current Openings के आप्शन पर क्लिक करे.
- Job List में से कोई एक जॉब को सेलेक्ट कर के Apply Now बटन पर क्लिक करे.
- Post आप्शन में आपको job post सेलेक्ट करना है.
- Location में आपको अपने शहर या आस पास की सिटी सेलेक्ट करनी है.
- Name में अपना full name डालना है.
- Mobile में अपना mobile number डालना है और email में Email-ID डाल कर captcha code डालना है.
- Get OTP बटन पर क्लिक कर के आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आयगी उसे डालना है. इसके बाद आपका अकाउंट बन जायेगा जहाँ आप अपना रिज्यूमे अपलोड कर सकते है.
- इसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते है तो आपको ट्रेनिंग दी जायगी और फिर जॉब पर रख लिया जायेगा.
BOB Me Job Kaise Paye
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी एक फील्ड से कम से कम 60% मार्क्स में ग्रेजुएट होना जरुरी है. इसके साथ ही आपकी उम्र 21 साल की होना चाहिए. अगर आप इससे छोटे है तो आपको इसमें जॉब के लिए अप्लाई नहीं करना चाहिए. अगर आपकी उम्र 28 साल से ज्यादा हो गयी है तो भी आप इसमें जॉब के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है.
आपके ऊपर कोई पुलिस का केस नहीं होना चाहिए. अगर आपके ऊपर कोई पुलिस केस है तो आपको इसमें रिजेक्ट कर दिया जायेगा. इन सब को चेक करने के के बाद आप इसमें अप्लाई कर सकते है.
आप इसके अलावा सरकारी पॉट या फिर सरकारी रिजल्ट जैसी वेबसाइट पर भी जाकर बैंक ऑफ़ बड़ौदा की वेकेंसी को सर्च कर सकते है. सर्च करने के बाद आपको उन वेकेंसी में लास्ट डेट से पहले अप्लाई करना होगा.
अप्लाई करने के बाद आपको इसकी एक एग्जाम को देना होगा. एग्जाम देने के बाद जब आप उसमे पास हो जाते है तो आपका इंटरव्यू लिया जाता है.
अगर आप इंटरव्यू भी पास कर लेते है तो आपकी जॉब लग जाती है. इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक की ट्रेनिंग लेनी होती है. ट्रेनिंग लेने के बाद आपको आपकी पोस्ट दे दी जाती है.
- RBI में Job कैसे पाए, रिजर्व बैंक Exam, Syllabus, Age, Qualification
- HDFC Bank में Job कैसे पाए, एचडीएफसी में काम कैसे करें, 12th, B.Com
- ICICI Bank मे Job कैसे पाये, आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी जॉब कैसे पाये
- SBI Bank में Job कैसे पाए, Salary, Qualification, Process, Apply
- World Bank में Job कैसे पाए, Eligibility, Qualification, Age, Salary
Bank of Baroda Me Job Qualification
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जॉब के लिए आपको कम से कम ग्रेजुएट होना बहुत जरुरी है. अगर आप एक ग्रेजुएट है तो ही आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा में अच्छे पद की जॉब मिल सकती है. अगर आपका ग्रेजुएशन अभी नहीं हुआ है तो आप सबसे पहले अपने ग्रेजुएशन को पूरा कीजिये. आपकी ग्रेजुएशन में भी कम से कम 60%मार्क्स लाना जरुरी है. अगर आपके इससे कम मार्क्स है तो आपका एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया जाता है
इसके अलावा आपको और क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं होती है. अगर आप एक ग्रेजुएट है तो आप इसमें बहुत अच्छे पद की जॉब को पा सकते है.
Bank of Baroda Me Job Vacancy
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जॉब आपको आपकी एजुकेशन के तौर पर मिलती है. अगर आपकी क्वालिफिकेशन ग्रेजुएट है तो आप बैंक में कोई से भी पद के लिए अप्लाई कर सकते है. इसके साथ ही आपकी उम्र कम से कम 21 साल की होना चाहिए. अगर आप इससे छोटे है तो आपको इसमें जॉब नहीं मिल सकती है.
बैंक में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले इसमें अप्लाई करना होगा. इसके बाद आपको इसका इंटरव्यू देकर आप इस बैंक में जॉब पा सकते है. अगर आपने कम पढाई की है तो भी आपको इसमें छोटी पोस्ट की जॉब बहुत ही आसानी से मिल सकती है.
Bank Of Baroda Job Selection Process
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जॉब पाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी वेकेंसी के लिए अप्लाई करना होता है. अप्लाई करने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते है. इसके बाद आपको इसकी एग्जाम को देना होता है. आपको इस एग्जाम को पास करने के बाद ही आगे बढ़ने दिया जायेगा.
एग्जाम के बाद आपको इसमें जॉब का इंटरव्यू देना होता है. इंटरव्यू में आपसे प्रश्न पूछे जाते है, जिनका आपको सही जवाब देना होता है.
एग्जाम और इंटरव्यू के बाद आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है. इसके बाद आपको इसमें जॉब पर रख लिया जाता है. जॉब पर रखने के बाद आपकी ट्रेनिंग होती है. इसके बाद आपको आपकी पोस्ट दे दी जाती है.
- Primary Teacher कैसे बने, Teacher बनने की योग्यता, Salary
- SBI Bank Manager कैसे बने, Qualification, Age Limit, Salary
- Bank Of India में Job कैसे पाए, Age Limit, Qualification, Apply Online
Bank of Baroda Me Salary Kitni Hoti Hai
बैंक ऑफ़ बड़ौदा में जॉब करने पर आपको यहा कम से कम 20,000 रूपए की सैलरी मिलती है, इसके बाद जब आप अच्छी पोस्ट पर जॉब करते है तो आपको इसमें 60,000 रूपए तक की सैलरी मिल जाती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Bank Of Baroda Me Job Kaise Paye और BOB Me Job Kaise Paye अच्छी लगी.
तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)