IFFCO में Job कैसे पाए, इफको कंपनी जॉब Age, Qualification, Salary,2024

| | 3 Minutes Read

इंडियन फार्मर्स फ़र्टिलाइज़र कोऑपरेटिव लिमिटेड जिसे IFFCO के नाम से भी जाना जाता है. एक बहु-राज्य सहकारी समिति है जो नई दिल्ली, भारत में मुख्यालय में खाद को बनाने और उसकी मार्केटिंग के बिज़नस में लगी हुई है.

1967 में 57 सदस्यीय सहकारी समितियों के साथ शुरू हुआ. यह आज दुनिया में सबसे बड़ा सहकारिता है. जो कि प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर कारोबार करती है. जिसमें लगभग 35,000 सदस्य सहकारी समितियाँ 50 मिलियन से अधिक भारतीय किसानों तक पहुँचती हैं.

अगर आप भी IFFCO में जॉब पाना चाहते है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा अवसर है. इसमें जॉब करने के लिए आपको बहुत सारी वेकेंसी मिल जाती है. जिनमे आप अप्लाई करके इसमें जॉब पा सकते है.

तो चलिए आज हम जानते है की आप IFFCO Me Job Kaise Paye और IFFCO Company Me Job Kaise Paye इसमें जॉब करने के लिए आपको कितनी एजुकेशन की जरुरत है. इसकी उम्र की लिमिट क्या है. इसमें आपका सिलेक्शन कैसे होता है. आप इसमें जॉब करने के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है.

अगर आपको इफको में जॉब कैसे पाए के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े. इसको पढने के बाद आपको समझ में आएगा की आप इसमें जॉब कैसे पाए.

IFFCO Me Job Kaise Paye

1. इफको कंपनी में जॉब पाने के लिए iffco.in की वेबसाइट पर जाए.

2. अब website को स्क्रॉल कर के सबसे नीचे आ कर Careers के बटन आप्शन पर क्लिक करें.

3. अब current opening के लिए स्क्रॉल कर के नीचे आये और Current Openings पर क्लिक करें.

4. Accountant, Doctor, Engineering, Management, Insurance, Fitter, Machinist, Security आदि में से किसी एक फील्ड को चुने नीचे आ कर. तथा किसी एक पर क्लिक करें.

5. अब आपको Job Post, Location, Salary, Qualifications आदि की जानकारी मिल जायगी. जिसमे से किसी एक जॉब पोस्ट को चुन कर Apply बटन पर क्लिक करें.

6. अब mobile number डाल कर रजिस्टर करें. तथा अपनी पूरी जानकारी भारे Full Name, Email ID, Passowrd आदि.

7. अब आपका अकाउंट बन जायेगा जिसके बाद आप जॉब पर अपना रिज्यूमे मार्कशीट आदि अपलोड कर के जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.

8. अब आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा अगर आप सेलेक्ट हो जाते है तो आपको जॉब मिल जायगी.

9. इस तरह आप इफ्फको की वेबसाइट पर जा कर पाने लिए जॉब सर्च भी कर सकते है. तथा अपने लिए एक जॉब ढूढ़ कर जॉब पर अप्लाई भी कर सकते है.

IFFCO Age Limit

अगर आप एक SC/ST से आते है तो इसमें जॉब करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होना जरुरी है. इसके बाद आपको इसमें जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए उम्र ज्यादा से ज्यादा 30 साल होना चाहिए. इसमें आपको कम से कम 5 साल तक की उपरी आयु की छुट भी दी गयी है.

अगर आप एक OBC/General से आते है तो भी आपको इसमें कम से कम 18 साल की उम्र होना जरुरी है. इसके बाद आपको इसमें ज्यादा से ज्यादा 30 साल की उम्र होना चाहिए. इसमें आपको उपरी आयु ज्यादा से ज्यादा 3 साल तक की दी जाती है.

आप अगर इस उम्र के बिच में आते है तो ही आप इसमें जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है और जॉब कर सकते है.

IFFCO Job Qualification

इफको में जॉब करने के लिए आपको B.Sc. करना जरुरी है. B.Sc. भी आपको Agriculture के सब्जेक्ट से करना जरुरी है. अगर आप इस फील्ड के पर्सन है तो आप इसमें जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है.

IFFCO Me Job Ke Liye

इसमें जॉब करने के लिए आपको भारत का नागरिक होना जरुरी है. अगर आप एक भारतीय नागरिक या आपक पास भारत की नागरिकता नहीं है तो आप इसमें जॉब के लिए अप्लाई नहीं कर सकते है.

आपको अपने राज्य की लोकल भाषा को बोलना,लिखना और पढना अच्छे से याद होना चाहिए. अगर आप 1 से अधिक भाषा याद है तो यह आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है. इसमें आपको ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी.

IFFCO Job Selection Process

इफको कंपनी जॉब के लिए सबसे पहले आपको इसके लिए कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन टेस्ट देना होता है. जब आपका इसमें सिलेक्शन हो जाता है. तो इसके बाद आपको इसके बाद एक और ऑनलाइन टेस्ट देना होता है. ऑनलाइन टेस्ट देने के बाद आपको इसमें इंटरव्यू देना होता है.

जब आप इंटरव्यू में अच्छा परफोर्म करते है तो आपका इसमें सिलेक्शन हो जाता है. इसके बाद आपको इसमें जॉब की पोस्ट दे दी जाती है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट IFFCO Me Job Kaise Paye और IFFCO Company Me Job Kaise Paye अच्छी लगी.

तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *