बिजनेस लोन कैसे ले (Business Loan) बिजनेस लोन कैसे मिलेगा, डॉक्यूमेंट,2024
आज के समय में हर कोई बिजनेस करना चाहता है. लेकिन उनके पास बिजनेस करने के लिए पैसे नहीं होते. सरकार ने इस समस्या को ध्यान में रखते हुए. कई सारी बिजनेस लोन की स्कीम निकाली है. जिनके तहत आप अपने बिजनेस को करने के लिए लोन ले सकते हैं.
जहां मुद्रा योजना एमएसएमई योजना आदि की मदद से कई लोग लोन लेकर. लाखों और करोड़ों रुपए के बिजनेस शुरू कर चुके हैं
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Business Loan Kaise Le और Business Loan Kaise Milega. बिजनेस लोन के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए. साथ ही बिजनेस लोन लेना है तो क्या करना चाहिए. अगर आपको जानना है की बिजनेस लोन कैसे ले तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े.
Business Loan Kaise Milega
1. बिजनेस लोन कैसे मिलेगा,अगर आपका Cibil Score 650 से 800 के बीच है तो आपको बिज़नेस लोन मिलेगा.
2. Reason For Business आपका क्लियर होना चाहिए. साथ ही आपको एक बिज़नेस पोर्टफोलियो बनाना होगा.
3. Business Growth & Future प्लान बनाना होगा. जिसमे आप पैसे कहाँ और कैसे खर्च करेंगे उसका विवरण होगा.
4. बिजनेस करने के लिए लोन आप MSME Registration करवा कर Govt. Loan Scheme के तहत बिज़नेस लोन ले सकते है.
5. अब अपने जिस बैंक में अपना Current Account खुलवाया है. उसकी बैंक शाखा जा कर बिज़नेस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
6. कम ब्याज के लिए आपको MSME Loan, PMMY Loan, CGFMSE Loan, NSIC, CLCSS आदि का ही बिजनेस लोन लेना है.
7. इनमे से किसी भी लोन के लिए अप्लाई कर के आप बिज़नेस शुरू कर सकते है.
Business Loan Kaise Le
1. बिजनेस लोन कैसे ले इसके लिए आपको https://sbi.co.in/web/business/sme/ पर जाना हैऔर लोन स्कीम को चुनना है.
2. Loan Form में Name of Key Person में (अपना नाम लिखेंगे), Name of Unit में (बिज़नेस नाम/ करंट अकाउंट का नाम) आदि.
3. Constitution में Private Ltd. Co, Partnership limited liability, Partnership Farm, Proprietorship आदि कंपनी टाइप चुनेगे.
4. Mobile Number डाल कर. अपनी स्टेट चुंगे (MP, UP, Bihar, Gujarat Etc).
5. District आप्शन में अपनी city का नाम सेलेक्ट करेंगे. इसके बाद Branch Name में अपनी नजदीकी बैंक शाखा को सेलेक्ट करेंगे.
6. Sector में आपको Manufacturing, Service, Trading आदि में से किसी इक को चुनना है.
7. Purpose में आपको किस तरह का लोन चाहिए चुनना है (Cash Credit, Term Loan, Mediccal Equipment Loan, Franchisee Business Loan, Commercial Vehicle Loan) आदि.
8. Product Name में आपको loan की स्कीम को सेलेक्ट करना किस स्कीम के तहत आप लोन चाहते है PMMY, MSME आदि.
9. Applied Amount में आपको लोन का अमाउंट लिखना है अंकों में 1,00,000, 5,00,000 या 10,00,000 आदि
10. अब submit बटन पर क्लिक करना है और आपके पास बैंक की तरफ से कॉल आयेगा और लोन मिल जायेगा.
- लोन कितने प्रकार के होते हैं, बैंक ऋण कितने प्रकार के होते हैं, Bank Loan
- पर्सनल लोन कैसे लें, पर्सनल लोन कैसे मिलता है, पर्सनल लोन कैसे मिलेगा
Business Loan Ke Liye Document
- बिजनेस लोन के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए इसके लिए Pan Card आपका या Company(OPC, Pvt. Ltd, Partnershio Firm).
- Personal ITR अगर आप ITR भरते है. Nil या tax उसके प्रोफ.
- आधार कार्ड Owners का और Passport Size Photos.
- Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) और दुकान का बिजली बिल
- Business Plan जहाँ आप पैसे खर्च करेंगे और उससे कमाई करेंगे.
यह डॉक्यूमेंट आपके पास बिज़नेस का लोन लेने के लिए होने चाहिए बिना इन डॉक्यूमेंट के आपको बिज़नेस का लोन नहीं मिलेगा.
- Car Loan क्या होता है, कार लोन कैसे मिलता है, कार लोन के लिए डॉक्यूमेंट
- होम लोन क्या है, होम लोन कितने प्रकार के होते हैं, क्या डॉक्यूमेंट चाहिए
- गोल्ड लोन क्या है, गोल्ड लोन कैसे मिलता है, Gold Loan Process in Hindi
Business Loan Ke Fayde
इन लोन से आपके पास अपने बिज़नेस को करने के लिए कुछ रूपए आ जायेंगे. जिससे आप इस बिज़नेस को बहुत अच्छे से कर सकते है. इससे आपको अपने बिज़नेस के लिए छोटी और लंबी. दोनों अवधि के लिए वित्तीय जरूरत पूरी हो जाती है. जिन लोगो के पास रूपए नहीं होते है और वो लोग रूपए की कमी से कुछ भी नहीं कर पा रहे है होते है.
ये उनके लिए बहुत ही अच्छा मौका हो सकता है. इस प्रक्रिया से आप किसी भी बैंक से जाकर लोन के लिये आवेदन दे सकते है और अपना खुद का व्यापार शुरू कर सकते है.
- LAP Loan क्या होता है, प्रॉपर्टी लोन कैसे मिलता है, Meaning in Hindi
- एजुकेशन लोन कैसे मिलता है, Education Loan के Documents, Age
Business Loan Nuksan
अगर आपका बिज़नेस भविष्य में नहीं चलता है या वो किसी वजह से बंद हो जाता है. आपके लोन की राशी पूरी नहीं होती है. तो बैंक आपके नाम की सम्पति को बैच कर अपने लोन की भरपाई करता है. इस तरह आपको इस लोन से नुकशान का सामना भी करना पढ़ सकता है.
अगर आपने बिज़नेस लोन को लेने के लिए कोई सामान गिरवी रखा है तो बैंक उसे नीलाम कर के लोन की राशी को चूका देगा. इस तरह आपको बिज़नेस के लिए लोन लेने से कुछ नुकशान का सामना भी करना पड़ सकता है.
आप चाहते है की आपके साथ एसा ना हो तो आपको सबसे पहले इसके Term and Condition को अच्छे से पढ़ लेना है.
जिससे आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा की इस बैंक से लोन लेने में क्या-क्या परेशानी आ सकती है. सारी जानकारी के बाद ही आप बैंक से लोन के लिए अप्लाई करे.
अगर आपको हमारी Business Loan Kaise Le और Business Loan Kaise Milega पोस्ट पसंद आई.
तो इसे शेयर करिए और अपने प्रिश्न नीचे comment करे पूछे.
Questions Answered: (2)
Me kapara silai mastar hu me ak choti so dukan me silai karata hu mujhe haha Kam bada katana he Kya mujhe kam ko badane ke liy lon mil sakata he
जी हाँ मिल सकता है .