DGP कैसे बने, DGP की तयारी कैसे करे, Power, Age Limit, Salary,2024
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की DGP कैसे बने और DGP बनने के लिए तैयारी कैसे करे की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको DGP से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: DGP क्या होता है, DGP के लिए Selection Process, Qualification, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article DGP कैसे बने पढ़ने से.
DGP Kon Hota Hai
पुलिस विभाग के अंतर्गत आने वाला सबसे बड़ा पद DGP होता है, जिसे हिंदी में पुलिस महानिदेशक भी कहते हैं. DGP राज्य पुलिस व्यवस्था की जिम्मदारी के लिए उत्तरदाई होता है.
DGP का मुख्य कार्य राज्य में शान्ति व्यवस्था और कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का होता है. DGP अपने राज्य में अपराध के दर को कम करने एवं इसके साथ ही जिले में होने वाले अपराध के Report की जानकारी लेने में अहम भूमिका निभाता है.
DGP Kaise Bane
DGP बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं करने के बाद महाविद्यालय या विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन पूर्ण करना होगा. ग्रेजुएशन आप आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस जैसे किसी भी विषय से कर सकते है.
ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करने के बाद आपको UPSC Civil Service एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा. UPSC Civil Service एग्जाम तीन भागों में आयोजित किया जाता है. इसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा, इसके बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होती है.
ध्यान रहें DGP का सिलेक्शन संघ लोक सेवा आयोग और राज्य लोक सेवा आयोग करती है. प्रारंभिक परीक्षा में General Studies के दो पेपर होते है. दोनों पेपर में 200-200 अंकों के लिए प्रश्न पूछे जाते है.
इस परीक्षा में सभी प्रश्न Objective Type के होते है. प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद आपको मुख्य परीक्षा देनी होती है.
प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा सफलतापूर्वक पास करने के बाद उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू Test कुल 250 अंकों का होता है. इंटरव्यू के माध्यम से आपकी योग्यता और आकलन किया जाता है.
इंटरव्यू पास करने के बाद उमीदवार के प्राप्त अंकों के आधार पर Merit List बनती है. Merit List के आधार पर IPS अधिकारी पद दिया जाता है.
IPS ऑफिसर बनने के कुछ समय बाद आपको ASP के लिए प्रमोट किए जाते हैं. इसके बाद SP फिर इसी तरह SSP, DIGP, IGP, ADGP इत्यदि पदों में प्रमोशन होने के बाद आपको अंत में DGP के पद के लिए प्रमोट किया जाता है.
DGP Ki Taiyari Kaise Kare
DGP की तैयारी के लिए ग्रेजुएशन पूर्ण करना होगा. ग्रेजुएशन करने के बाद आपको IPS का एग्जाम देना होता है. अगर आप एग्जाम पास कर लेते हैं तो आप IPS ऑफिसर बन जाते हैं.
IPS ऑफिसर के पद में कार्यरत होने के बाद आपको ASP के लिए प्रमोट किया जाता है. ASP के पद में कुछ समय होने के बाद आपको SP बनाया जाता है.
इसी तरह SP के बाद SSP, DIGP, IGP, ADGP इत्यदि पदों में प्रमोशन होने के बाद आपको DGP के पद के लिए प्रमोट किया जाता है.
- MLA कैसे बने, MLA के कार्य, Qualification, Age Limit, Salary
- UP Police कैसे बने, UP Police के लिए Qualification, Age Limit, Salary
- Flying Officer कैसे बने, Facilities, Qualification, Age Limit, Salary
DGP Ke Liye Qualification
- उमीदवार किसी भी महाविद्यालय/विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पूर्ण होना चाहिए.
- उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग या राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा Qualify होना चाहिए.
- ACP कैसे बने, तैयारी कैसे करे, Qualification, Age, Salary
- Constable कैसे बने, Constable के लिए Qualification, Age Limit, Salary
- IFS कैसे बने, IFS के कार्य, Qualification, Syllabus, Age Limit, Salary
DGP Age Limit
DGP आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष से अधिकतम 32 वर्ष तक होती है.
- Cabinet Secretary कैसे बने, Secretary के कार्य, Course, Salary
- High Court Judge कैसे बने, Qualification, Age Limit, Salary
- फौजी कैसे बने, तैयारी कैसे करें, Qualification, Age, Salary
DGP Ki Power
DGP राज्य के सभी पुलिस विभागों को निर्देश देने की शक्ति रखता है. इसके साथ ही अपने राज्य के अंदर आने वाले सभी विभागों का निरक्षण करता है.
- District Judge कैसे बने, पढ़ाई कैसे करे, Age Limit, Qualification, Salary
- Private Advocate कैसे बने, Qualification, Course, Age, Salary
- Head Constable कैसे बने, Qualification, कार्य, Syllabus, Salary
DGP Kise Kahate Hain
DGP पुलिस विभाग का एक सबसे उच्च पद होता है, जिसे हिंदी में पुलिस महानिदेशक कहते हैं. DGP अपने राज्य की पुलिस व्यवस्था के लिए उत्तरदायी होता है.
DGP Salary per Month
DGP की सैलरी 56,100 रूपये से 90,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. इसके साथ ही हर महीने DGP को Grade Pay भी मिलता है.
DGP Retirement Age
DGP की Retirement Age 59 वर्ष से 65 वर्ष तक होती है.
DGP Police Salary
DGP पुलिस की सैलरी 90,000 से 2,25,000 रूपये तक होती है.
DGP Ki Salary
DGP की सैलरी 2,25,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है.
Direct DGP Kaise Bane
Direct DGP बनने का कोई प्रावधान नहीं है. इसके लिए आपको पहले IAS बनना होगा इसके बाद आपके Promotion के तहत ही आप DGP बन सकते हैं.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट DGP Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)