MLA कैसे बने, विधायक बनने के लिए Qualification, कार्य, Age, Salary,2024

| | 3 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की MLA Kaise Bane और MLA Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको MLA से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: MLA क्या होता है, MLA के लिए Courses, Qualification, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article MLA कैसे बने पढ़ने से.

MLA Kya Hota Hai

MLA भारत की राज्य सरकार के लिए विधायक के रूप में चुना गया प्रतिनिधि होता है. MLA को निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा चुना जाता है. विधानसभा में कई MLA होते है, इन सभी MLA में से एक को मुख्यमंत्री पद के लिए नामित किया जाता है. एक विधायक जनता द्वारा 5 साल के लिए चुना जाता है.

एक MLA अपने क्षेत्र में जनता के लिए एवं जनता की समस्याओं के मुद्दों का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य सरकार तक ले जाने का काम करता है.

MLA को अपने क्षेत्र में विकास कार्य हेतु Fund दिया जाता है, जिसका उपयोग वह जनता की समस्याओं एवं क्षेत्र विकास के कार्यों में करता है.

MLA Kaise Bane

1. राजनितिक पार्टी Join करें

MLA बनने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी राजनितिक पार्टी में शामिल होना होगा. उमीदवार राजनितिक की कोई भी पार्टी Join कर सकता है, जो पार्टी उसके क्षेत्र में हो या फिर जिसे वहां की जनता पसंद करती हो.

2. अपनी लोकप्रियता बढ़ाएं

MLA बनने के लिए आपको लोगों के बीच अपनी पहचान बनाना बेहद जरुरी है. इसके लिए आप किसी भी राजनितिक दल से जुड़ने के बाद समाज की सेवा करना शुरू कर सकते हैं. समाज सेवा के रूप में आप सर्दियों में गरीबों को कम्बल बांटे, गर्मी के दिनों में पंखे और जरूरत इत्यदि का समान वितरित कर सकते हैं.

काम के साथ आप अपना प्राचर- प्रसार भी कर सकते हैं. प्राचर-प्रसार के लिए आप न्यूज़ पेपर के माध्यम से अपने बारे में खबर छपवा सकते हैं.

3. पार्टी से चुनाव टिकट मांगे

विधायक या MLA चुनाव लड़ने के लिए आपको पार्टी से टिकट की आवश्यकता होती है. चुनाव टिकट के लिए आप अपनी पार्टी के नेताओं से संपर्क कर सकते हैं, आप अपनी पार्टी को अपने बारे में और अपने काम के बारे में बताएं.

इसके साथ ही किसी समाज सेवक या बड़े नेता से संपर्क बनाए रखना जरुरी है.

4. चुनाव लड़ना

अगर आपको MLA पद के लिए पार्टी से टिकट मिल जाता है तो आप चुनाव लड़ सकते हैं. चुनाव जितने के लिए आपको लोगों के बीच अपनी पहचान बनानी होगी इसके साथ ही समाज के लिए अच्छे-अच्छे काम करना होगा.

अगर अपने अपनी पार्टी में रहकर जनता के लिए अच्छे-अच्छे काम या समाजसेवक बनकर लोगों की मदद की है तो आपकी छबि जनता के समक्ष बेहतर होगी और आप चुनाव जीत सकते हैं.

MLA Ke Liye Qualification

MLA बनने के लिए कोई निर्धारित Qualification नही है. बिना Qualification के भी MLA बन सकते हैं.

MLA Ka Kya Kaam Hota Hai

1. MLA भारत का प्रधानमंत्री चुनने की भूमिका निभाता है.

2. MLA कार्यपालिका पर नजर रखता है एवं राजकीय कोष की जिम्मेदारी दी जाती है.

3. नए-नए कानून की योजना बनाने पर उनका विरोध या समर्थन करता का कार्य करता है.

4. किसी भी प्रकार के स्थानीय मुद्दों को राज्य सरकार तक ले जाने का काम MLA का होता है.

5. MLA उन सभी कार्यक्रमों और योजनाओं की देखरेख और निगरानी करता है जो कार्यकारी क्रियान्वयन करते हैं.

6. MLA अपने क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों क ध्यान रखता है और क्षेत्र की जनता की समस्याओं से जुड़े मुद्दों का समाधान करता है.

7. MLA का काम नए- कानून बनाना, अध्ययन करना, विचार-विमर्श करना, चर्चा करना एवं नए कानूनों में बदलाब करना या उन्हें रद्द करना है.

MLA Ki Eligibility

1. उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए.

2. उमीदवार की आयु सीमा न्यूनतम 25 वर्ष होना अनिवार्य है.

3. उम्मीदवार निर्वाचन क्षेत्र का मतदाता हों चाहिए.

4. उम्मीदवार मानसिक रूप से स्वास्थ्य होना चाहिए.

5. उमीदवार किसी भी कोर्ट से अपराधी घोषित नही होना चाहिए.

6. उम्मीदवार का किसी भी तरह का Criminal Record नही होना चाहिए.

7. उमीदवार किसी भी सरकारी पद पर पहले से कार्यरत नही होना चाहिए.

MLA Ki Age Limit

MLA की बनने के लिए उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 25वर्ष तक होनी चाहिए.

MLA Income per Month

MLA की सैलरी 50,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है.

MLA Ka Full Form Kya Hai

MLA का Full Form Member of Legislative Assemble होता है.

MLA Kon Hota Hai

MLA एक विधानसभा का सदस्य या विधानमंडल का सदस्य होता है. वह सदस्य/प्रतिनिधि जिसे किसी निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के द्वारा एक उप-राष्ट्रीय क्षेत्र के विधानमंडल या विधानसभा के लिए चुना जाता है.

MLA Kaise Bante Hain

अगर आप MLA कैसे बनाते हैं के बारे में जानना चाहते हैं तो दिए गए Article को विस्तारपूर्वक पढ़ें.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट MLA कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment करके पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *