Web Developer कैसे बने, Website Developer कैसे बने, Job, Salary,2024
आज के समय में बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी को देखकर मार्केट में वेब डेवलपर्स कि बहुत मांग है. आज इंटरनेट के माध्यम से हर व्यक्ति सभी प्रकार के प्रोडक्ट और सर्विसेस का उपयोग कर रहा है जिसमें वेबसाइट एक अहम रोल निभाते हैं.
अगर आप एक वेब डेवलपर बन जाते हैं तब आप भी डेवलपिंग का काम कर के बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं और उसी के साथ-साथ मार्केट में वेब डेवलपर के जॉब की बहुत मांग है तो आप को आसानी से जॉब भी मिल जाएंगे.
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Web Developer Kya Hota Hai और Web Developer Kaies Bane लेकिन वेब डेवलपर बनने से पहले हमें यह जानना जरूरी है कि एक वेब डेवलपर कौन होता है. ताकि हम यह निश्चित कर सकें कि हमें वेब डेवलपर बनना चाहिए या नहीं?.
Web Developer Kya Hota Hai
Web Developer एक ऐसा व्यक्ति होता है जो कि Online Services के ऊपर Website और Web Apps बनाने का काम करता है. ऐसे व्यक्ति को हम वेब डेवलपर कहते हैं. वेब डेवलपर कई प्रकार की Functionality का उपयोग करके एक वेबसाइट या वेब एप्प बनाता है जो कि किसी भी प्रोडक्ट और सर्विस को बेचने के काम आती है.
आज के समय में हर व्यक्ति अपने व्यापार को टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ाना चाहता है और उन लोगों के व्यापार को टेक्नोलॉजी में बदलने का काम एक वेब डेवलपर कर सकता है.
Web Developer Kaise Bane
वेब डेवलपर बनने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट बनाने की लैंग्वेज सीखनी पड़ेगी. अगर आप वेबसाइट बनाने की Web Language सीख जाते हैं तो उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से वेबसाइट बना सकते हैं. यह सारी लैंग्वेज आपको एक बाप डेवलपर बनने में मदद करेगी जैसे कि Php, Css, Javascript, Jquary आदि .
अगर आप इन लैंग्वेज को सीख जाते हैं तो आप इन लैंग्वेज इसकी मदद से किसी भी प्रकार की वेबसाइट या वेब एप्प को बना सकते हो और एक वेब डेवलपर बन सकते हो.
Website Developer Kaise Bane
वेबसाइट डेवलपर बनने के लिए आपको सबसे पहले Html, Css, Php यह लैंग्वेज सीखनी पड़ेगी क्योंकि यह लैंग्वेज आपकी वेबसाइट के फंक्शन और वेबपेजेस को बनाकर डिजाइन करने के काम आयेगी. इन कि मदद से आप किसी वेबसाइट के फंक्शंस को बना सकते हैं और उनको डिजाइन करके लोगों के सामने प्रोडक्ट ऑफ सर्विसेस को उस वेबसाइट के ऊपर बेच सकते हैं .
Website Development Kaise Kare
वेबसाइट डेवलपमेंट करने के लिए कई तरह से वेबसाइट को डेवलप कर सकते हैं कुछ लोग CMS की मदद से वेबसाइट को डेवलप करते हैं कुछ लोग को Core Coding की मदद से वेबसाइट को डेवलप करते हैं. कुछ लोग Framwork यूज़ करके वेबसाइट को डिवेलप करने का काम करते हैं.
आप चाहें तो वेबपेजेस को खुद बनाकर खुद custom code लिख कर भी एक वेब साईट बना सकते हैं या फिर आप चाहे तो एक CMS कंटेंट मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर के भी एक वेबसाइट बना सकते हैं.
आप website बनाने के लिए Codeigniter , Laravel, जैसे फ्रेमवर्क का उपयोग करके भी वेबसाइट को बना सकते हैं. यह फ्रेमवर्क आपके कई सारे को डेवलपमेंट कि लाइब्रेरी को पहले से ही फ्रेमवर्क के अंदर रखता है जिनका उपयोग आप आसानी से कर सकते हैं.
Web Development Kaise Sikhe
वेब डेवलपमेंट आज के समय में सीखना बहुत ही आसान है अगर आप Youtube चलाते हैं तो आपको यूट्यूब पर वेब डेवलपमेंट से जुड़े कई सारे tutorials मिल जाएंगे जिन्हें देखकर आप वेब डेवलपमेंट सीख सकते हैं. या फिर इसके अलावा आप किसी कोचिंग इंस्टीट्यूट को ज्वाइन कर सकते हैं.
जहां पर आप वेब डेवलपमेंट सीख सकते हैं वहां पर आप अगर वेब डेवलपमेंट सीखते हैं तो आपको वहां से एक सर्टिफिकेट भी मिलता है जिसकी मदद से आप को जॉब आसानी से मिल सकती है.
वेब डेवलपमेंट को Youtube से सीखें के लिए नीचे दिए गए बटन पर click करे यहाँ आपको वेब डेवलपमेंट के कई सारे Tutorials hindi में में मिल जायेगे .
Best CMS For Web Developer
एक बैंक डेवलपर के लिए अगर हम बेस्ट सीएमएस की बात करें तो उनमें कई सारे ओपन सोर्स वेब डेवलपमेंट CMS के नाम आते है जैसे कि WordPress, Megento, Drupal, October आदि यह कुछ Open Source CMS हैं और इनकी बहुत बड़ी कम्युनिटी है जिसकी मदद से आप इन्हें मन मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं और इनका इस्तेमाल करके एक वेबसाइट या वेब एप्प को बना सकते हैं.
Best Fremwork for Web Developer
आज के समय में एक वेब डेवलपर के लिए सबसे बेस्ट फ्रेमवर्क है Codeigniter , Laravel, डेवलपमेंट की दुनिया में सबसे प्रसिद्ध दो फ्रेमवर्क है.
यह दोनों ही पीएचपी फ्रेमवर्क हैं और इन दोनों ही फ्रेमवर्क के अंदर कई सारी library है जिनका उपयोग करके आप अपने वेबसाइट डेवलपमेंट को बहुत ही आसान कर सकते हैं और फास्ट कर सकते हैं.
इसकी मदद से आप बड़ी ही आसानी से वेबसाइट को डेवलप कर सकते हैं तो आप इन दोनों फ्रेमवर्क का उपयोग करना शुरू कर सकते हैं Youtube पर सीख कर .
Codeigniter Framework के वेब डेवलपमेंट को हिंदी में सिखने के लिए नीचे वाला बटन दबाए .
Laravel Framework के वेब डेवलपमेंट को सिखने के लिए नीचे वाला बटन दबाए.
Web Development Kaise Kare
वेब डेवलपमेंट करने के लिए आपको सबसे पहले डेवलपमेंट सीखना होगा एक वेबसाइट बनाने से पहले आपको उस वेबसाइट के स्ट्रक्चर को बनाना आना चाहिए और यह सब चीजें आप ऑनलाइन यूट्यूब की मदद से सीख सकते हैं वेबसाइट डेवलपमेंट या वेब डेवलपमेंट कोई ज्यादा कटिंग चीज नहीं है
अगर आप एक बार ठान ले और सीखना शुरू कर दें तो आप कुछ ही दिनों के अंदर वेब डेवलपर बन सकते हैं और वेब डेवलपमेंट सीकर पैसे भी कमा सकते हैं.
Full Stack Developer Kaise Bane
एक सफल वेब डेवलपर बनने के लिए वेब डेवलपमेंट की लैंग्वेज को तो सीखे ही साथ ही साथ जितनी ज्यादा हो सके उतनी वेबसाइट को बनाने की प्रैक्टिस करें क्योंकि सिर्फ सिखने से आप वेब डेवलपर नहीं बन सकते. आप एक सफल वेब डेवलपर बन सकता है जब आप तरह की वेबसाइट या web-app बना सके जिस तरह की वेबसाइट आपसे आपका क्लाइंट या एंप्लॉय चाहता है.
इसके लिए आपको बहुत प्रेक्टिस करनी होगी जिसके लिए आप इंटरनेट से पहले से बनी हुई वेबसाइट का उदाहरण लेकर खुद से उन वेबसाइट को बनाने का काम कर सकते हैं.
अगर आप एक बार इस तरह की वेबसाइट को डुप्लीकेट करके बनाना सीख जाएंगे तब आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट को बड़ी ही आसानी से बना सकेंगे
Web Design Kaise Sikhe
वेब डेवलपमेंट में वेब डिजाइनिंग का एक बहुत ही अहम हिस्सा होता है अगर आप वेब डेवलपर बन जाते हैं और उसके बाद में आप वेब डिजाइनिंग नहीं कर पाते. तो आप वेबसाइट की एक फंक्शनैलिटी बना पाएंगे उस वेबसाइट को उसे attractive नहीं बना पाएंगे.
तो वेबसाइट attractive बनाने के लिए आपको वेब डिजाइनिंग सीखनी पड़ेगी और एक वेब डिज़ाइनर बनना पड़ेगा . वेब डिज़ाइनर कैसे बने यह जानने के लिए आप हमरी नीचे दी गई पोस्ट को पढ़े आपको इसमें पूरी जानकारी मिलेगी .
- Web Designer कैसे बने, वेब डिजाइनिंग सैलरी, कोर्स, भाषा क्या है सीखे
- App Developer कैसे बने, Android, IOS, Java ऐप बनाना कैसे सीखे
Web Developer Job Kaise Kare
वेब डेवलपर कि जॉब करना बहुत ही आसान है अगर आप Php, HTML, Css, लैंग्वेज जानते है तो. क्योंकि यही वो लैंग्वेज है जो वेब डेवलपमेंट के लिए सबसे ज्यादा जरुरी होती है. अगर आप एक बार इन लैंग्वेज को सीख जाते है तो आप बढ़ी ही आसानी से Web developer कि नौकरी कर सकते है. जहाँ आपको 20,000 रूपए महीने से लेकर 1,00,000 रूपए महीने कि नौकरी मिल जायगी.
अगर आप वेब डेवलपमेंट सीखे गए है और वेब डेवलपर कि जॉब धुधना चाहते है तो तो इसके लिए आप हमारी नीचे दिए गए बटन को click करे.
आपके सामने आपके नजदीकी साडी वेब डेवलपर कि जॉब्स कि लिस्ट खुल जायगी जहाँ आप संपर्क करके अपने लिए एक वेब डेवलपर कि जॉब पा सकते है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Web Developer Kya Hota Hai और Web Developer Kaies Bane अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए ताकि वह भी वेब डेवलपर बन सके.
और अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप हम से पूछना चाहते हैं तो मैसेज बटन को दबाकर पूछ सकते हैं
Questions Answered: (0)