Russia में Job कैसे पाए, रूस कैसे जाए, रूस जाने का खर्चा, Visa,2024

| | 3 Minutes Read

इस देश की जनसंख्या कम होने के कारण यहां पर काम करने वाले लोगों की बहुत ज्यादा कमी रहती है.

इस कारण रूस में अन्य देशों से लोगों को जॉब आसानी से मिल जाती है और सैलरी भी ज्यादा मिलती है. आज हम जानेंगे कि आप Russia Me Job Kaise Paye और Russia Kaise Jaye.

रूस में आपको जॉब कैसे मिलेगी. रूस में जाने के लिए वीजा कैसे ले सकते हैं. रूस में आप होटल में जॉब कैसे कर सकते हैं.

Russia Me Job Kaise Paye

रूस में जॉब करने के लिए आपको रुस्सियन भाषा या अंग्रेजी सीखनी होगी. इसके बाद आपके पास अपना पासपोर्ट होना चाहिए और रूस जाने का वीसा. जिसकी मदद से आप रूस में जॉब के लिए जा सकते है. रूस में जॉब करने के लिए आपको वर्क वीसा की जरूत होती है. जो की आप आप किसी भी रूस की कंपनी के द्वारा दिए गए जॉब लैटर की मदद से बनवा सकते है.

इसके साथ ही आपको सबसे पहले एक जॉब ऑफर लैटर या जोइनिंग लैटर भी लेना होगा. ताकि जब आप वीसा के लिए अप्लाई करे तो आपका वीसा जॉब के लिए रिजेक्ट न हो.

Russia Jane Ke Liye Kya Kare

सबसे पहले रशियन भाषा को सीख ले. जिसके बाद आप रूस में जाकर बहुत ही आसानी से जॉब कर सकते हैं. रूस में जॉब करने के लिए आपको पासपोर्ट और वीजा की भी जरूरत होगी. अगर आपके पास पासपोर्ट नहीं है तो आप सबसे पहले अपने लिए एक पासपोर्ट बनवा ले.

अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे बटन पर क्लिक करके पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

जॉब करने के लिए आपको रूस का वर्क वीजा की भी जरूरत होगी. अगर आप वर्क वीजा ले लेते हैं तो आपको रसिया में जॉब या काम करने की छूट मिल जाती है.

रसिया के वीजा के लिए अप्लाई करने के लिए आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं. आप इसके लिए रसिया कि MBC से भी संपर्क कर सकते हैं. जो आपको रसिया के लिए वीजा बना कर दे देगी.

Russia Kaise Jaye

उड़ान (Flight) की मदद से आप भारत (Delhi) से रूस (Moscow) की यात्रा सबसे तेज़ कर सकते है. आपको दिल्ली से मोस्को की फ्लाइट मिल जायगी. जहाँ एयर इंडिया रूस के लिए सीधी उड़ानें संचालित करती है .जबकि अन्य ऑपरेटरों के पास बीच में कम से कम एक स्टॉप के साथ कनेक्टिंग फ्लाइट होती है.

Russia Jane Ka Kharcha

रूस जाने का खर्चा: अगर आप भारत (दिल्ली) से रूस (मोस्को) फ्लाइट से जाते है तो आपको फ्लाइट की टिकेट की कीमत 29,000 रूपए से लेकर 35,000 रूपए की पढ़ती है. तथा रूस के वीसा की फीस 2,500 से लेकर 8,700 रूपए पढ़ती है. तो आपको रूस जाने का खर्चा कुल 43,700 रूपए पड़ेगा.

Russia Me Job

रूस में जॉब पाने के लिए आप बहुत ही आसानी से जॉब को सर्च कर सकते हैं. रूस में जॉब सर्च करने के लिए आप आप अपने आस पास की किसी भी एक जॉब कंसल्टेंसी से संपर्क कर सकते है. इसके अलावा आप ऑनलाइन जॉब सर्च करने के लिए आप गूगल जॉब प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप लिंक्डइन पर इन सभी कंपनियों के पेज फॉलो करके अपने लिए रूस में जॉब को सर्च कर सकते हैं.

Hotel Jobs in Russia for Indian

अगर आपने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है या फिर आपने कभी किसी होटल में काम किया है. जिससे आपको होटल में काम करने का एक्सपीरियंस है तो आप रूस में जाकर बहुत ही आसानी से जॉब कर सकते हैं.

रूस में होटल की जॉब सर्च करने के लिए आप किसी कंसलटेंसी से संपर्क कर सकते हैं या फिर आप गूगल जॉब प्लेटफार्म का सहारा ले सकते हैं.

आप नीचे दी गई बटन पर क्लिक करके अपने लिए रसिया में जॉब को सर्च कर सकते हैं.

आज आपने जाना की आप Russia Me Job Kaise Paye और Russia Kaise Jaye अगर आपको इस पोस्ट से जुड़े कुछ प्रश्न पूछने है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है.

हमारी यह पोस्ट अगर अच्छी लगी तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *