UAE में Job कैसे पाए, Dubai और Abu Dhabi में जॉब कैसे पाए, सैलरी,2024

| | 4 Minutes Read

UAE में Dubai और Abu Dhabi जॉब करने के लिए सबसे बढ़िया जगह है. जहाँ आपको पुरे UAE में सबसे ज्यादा सैलरी मिलती है. अगर आप UAE के किसी और city में जॉब करते है तब भी आपको अच्छी सैलरी मिलेगी.

अगर आप UAE में जा कर जॉब करना चाहते है. तो इस पोस्ट में आपको इसके बारे में जानकारी मिलेगी. आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की UAE Me Job Kaise Paye.

अगर आप 12वि कक्षा पास के तो क्या आप दुबई और अबू धाबी में जा कर नौकरी कर सकते है. इन सब के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

UAE Me Job Kaise Paye

UAE में जॉब पाने के लिए आपको अरेबिक या अंग्रेजी भाषा सीखनी पड़ेगी. चुकी UAE में लोग ज्यादा अरेबिक भाषा बोलते है. तो अगर आप अरेबिक सिख लेंगे तो आपको काम करने में आसानी होगी. UAE में जॉब करने के लिए आपके पास Passport और Work Visa होना चाहिए.

बिना वर्क वीसा और पासपोर्ट के आप यूनाइटेड अरब अमीरात में जा कर जॉब नहीं कर सकते. पासपोर्ट बनवाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अप निचे दी गयी बटन पर क्लिक कर सकते है.

इसके बाद आपको UAE जाने के लिए वीजा की भी जरूरत होगी. UAE जाने के लिए आपको Work Visa लेना होगा. वीजा आप UAE एमबीसी से बनवा सकते हैं.

आप Work Visa के लिए ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते है. आप निचे दिए हुए बटन पर क्लीक करके यूनाइटेड अरब अमीरात वीजा की ऑफिसियल साईट पर जा सकते है.

पासपोर्ट और वीजा बन जाने के बाद आप Dubai या Abu Dhabi में जाकर आसानी से जॉब कर सकते है. UAE में नौकरी करने के लिए आपको पहले किसी भी एक फील्ड में अच्छा एक्सपीरियंस भी लेना होगा.

अगर आपको एक्सपीरियंस नहीं होगा तो आपको UAE में जॉब को सर्च करने के परेशानी होगी. आप किसी भी फील्ड में एक्सपीरियंस लेने के लिए. उस फील्ड में भारत में रह कर जॉब कर सकते है.

जिससे आपको उस फील्ड का अच्छा एक्सपीरियंस और नोलेज हो जायेगा. जिसके बाद आप Abu Dhabi या Dubai की किसी भी कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकते है.

1. Driver Jobs in UAE for Indian

UAE को कारो का शहर भी कहा जाता है क्योंकि यहा पर हर एक घर में 2 से लाकर 3 कार होती है. इन कार को चलाने के लिए यहा पर ड्राईवर की जरुरत हमेशा रहती है. इस जॉब को करने के लिए आपको बस किसी भी तरह के वाहन को चलाना याद होना चाहिए.

यूनाइटेड अरब अमीरात में ड्राईवर की जॉब को सर्च करने के लिए. आप निचे दी हुई बटन को क्लिक कर सकते है. या फिर अप ऊपर दिए हुए तरीके इस्तेमाल कर सकते है.

2. Hotel Jobs in UAE for Indian

UAE (यूनाइटेड अरब अमीरात) में बहुत सारे होटल है. इन होटल में भी लोगो की बहुत ज्यादा जरुरत होती है. अगर आपने कभी ज्यादा पढाई नहीं की है तो आप इन होटल में जॉब कर सकते है. इसके अलावा अगर अपने Hotel Management और Event Management का कोर्स किया है. तब आपको जॉब करने में परेशानी नहीं होगी.

तथा आपको अच्छी पोस्ट के साथ ज्यादा सैलरी भी मिलेगी. यूनाइटेड अरब अमीरात में होटल की जॉब को सर्च करने के लिए आप निचे बटन पर क्लिक कर सकते है.

3. Web Developer Jobs in UAE

अगर आप एक 12th पास है तो आप UAE में जाकर वेब डेवलपर की जॉब कर सकते है. इस जॉब को करने के लिए आपको वेब डेवलपर की कुछ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना होगा. इसके बाद आपको भारत में रह कर ही इसका थोडा सा एक्सपीरियंस लेना होगा.

जिससे आपको यूनाइटेड अरब अमीरात में आसानी से जॉब मिल जाये. UAE में Web Developer की जॉब को सर्च करने के लिए आप निचे दी हुई बटन पर क्लिक कर सकते है.

4. Digital Marketing Jobs in Uae

अपने12th पास कर ली है और Digital Marketing का कोर्स कर लिया है. तो इसकी मदद से आप UAE में डिजिटल मार्केटिंग में जॉब कर सकते है. इसमें आपको जॉब भी बहुत आसानी से मिल जाएगी. आपको इसका कोर्स करने के बाद थोडा किसी इंडियन कंपनी में एक्सपीरियंस लेने की जरूरत पड़ेगी.

UAE में Digital Marketing की जॉब पाने के लिए आप निचे दी हुई बटन को क्लिक कर सकते है.

अगर आपको यह पोस्ट UAE Me Job Kaise Paye अच्छी लगी तो इसको अपने दोस्तों और परिवार के सदस्य के साथ जरुर शेयर करे.

अगर आपके मन में कोई प्रिश्न है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *