NEFT क्या है, NEFT Full Form, पैसे भेजे, Time,Limit,Charges,2024

| | 9 Minutes Read

NEFT से पैसे भेजना आज के समय में सबसे आसान काम है लेकिन अगर आपको NEFT के बारे में जानकारी नहीं हैं तो, इस पोस्ट में हम NEFT के बारे में जानेंगे की NEFT Kya Hota Hai और NEFT Kaise Karte Hai ताकि हम NEFT का पूरा उपयोग कर सके.

NEFT एक ऐसी सुविधा है जो हमें बैंकों के द्वारा दी जाती है जिसका उपयोग करके हम अपने खाते से पैसे बिना निकले ही एक खाते से दूसरे खाते में Transfer कर सकते है. इसका उपयोग हम Net Banking की मदद से कर सकते है.

NEFT Kya Hota Hai और NEFT Kaise Karte Hai
NEFT Kya Hota Hai और NEFT Kaise Karte Hai

NEFT Kya Hai

एनईएफटी क्या है: NEFT एक payment Transfer Option है जिसका उपयोग सभी प्रकार के बैंक करते है, जो बैंक अपने ग्राहकों को online Net-Banking की सुविधा प्रदान करते है वह बैंक अपने उस net Banking में Online NEFT करने का option भी देते है जिसकी मदद से आप अपने खाते से किसी दुसरे व्यक्ति के खाते में पैसे Transfer कर सकते है.

NEFT Kya Hota Hai

NEFT से आप online internet से Bank account तो Bank Account पैसे transfer कर सकते है. जिसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नहीं पडती. यह एक सुरक्षित transaction होता है जो की आपकी details के अनुसार बैंक के द्वारा पास किया जाता है.

NEFT का उपयोग वर्तमान समय में सबसे ज्यादा हो रहा है क्योंकि NEFT आपको पैसों का लेन-देन करने में बहुत सुविधाएं प्रदान कराती है. इसके उपयोग से आपके लेन-देन का काम तो आसान होता ही है साथ ही आपको इससे एक सुरक्षित लेन-देन करने की सुविधा भी मिलती है.

NEFT से आप कम समय में एक account से दुसरे account में बिना बैंक जाये पैसे transfer कर सकते है. यह काम आप अपने Mobile या computer आदि से कर सकते है.

NEFT Kaise Karte Hain

NEFT से पैसे Transfer करना बहुत ही आसान है आप NEFT से 2 लाख रुपये से नीचे का भुगतान आसानी से कर सकते है और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता.

  • बस आपको अपना Net Banking Account को Login करना है
  • उसके बाद आप जिसके खाते में पैसे भेजना चाहते है आपको उसके खाते की जानकारी एक फार्म में भरनी है
  • उसका Name, Bank Name, Bank Account Number, IFSC Code कोड आदि.
  • जिस तरह हम बैंक में पैसे जमा करने के लिए एक पर्ची भरते है, ठीक उसी तरह हमें Online फार्म भरना है
  • इसके बाद वह व्यक्ति आपके beneficiary में Add हो जायेगा.
  • जिसे आप select कर के पैसे transfer कर सकते है.
  • उसके बाद हमारे खाते से पैसें कट जाएंगे और थोड़ी देर बाद दूसरे व्यक्ति के खाते में पैसे पहुँच जाएंगे.

बस अब आपके खाते से पैसों के अनुसार एक छोटा सा चार्ज काटेगा जो बहुत कम होता है जिसकी मदद से आपको आसानी से पैसे भेजने की सुविधा मिलती है.

NEFT Me Kitna Time Lagta Hai

NEFT की Timing क्या है: NEFT आप 8 AM से 7 PM तक कभी भी कर सकते है और इस समय के बीच आपके NEFT के सारे Transactions Execute (लेन-देन सक्रिय) होते है.

NEFT के द्वारा होने बाले सभी TRANSACTIONS प्रति घंटे एक बैंच के अंतराल में होते है, जैसे आपने 8 AM से 9 AM के बीच Transaction किया तो, आपके पैसे अगले बैंच यानी 10 AM से 11 AM के बीच दूसरे खाते में पहुँच जायेंगे.

NEFT Ki Limit Kya Hai

अगर आप चाहें तो NEFT से 1000 रुपये भी भेज सकते है और 1,00,000 भी पैसें कितना भेजना है यह आपके ऊपर निर्भर करता है पर बैंक के नियमों के अनुसार बैंक आपसे एक निश्चित राशि के अनुसार Transaction Charges लेती है.

NEFT करने पर बैंक के द्वारा लिए जाने बाले चार्ज।

AmountCharges
up to Rs.10,000Rs 2.50 (+ Service Tax)
Rs.10,000 up to 1 lakhRs 5 (+ Service Tax)
Rs.1 lakh and up to 2 lakhsRs 15 (+ Service Tax)
Rs. 2 lakhs and aboveRs 25 (+ Service Tax)
  • NEFT minimum amount above 10,000 Rs
  • NEFT Maximum Amount Up to 2 Lakh
Neft Kitna Time Lagta Hai

NEFT बैंक पर निर्भर करती है इसलिए यह Monday To Saturday होती है एवं Sunday (2nd और 4th Saturday, National Holidays) को छोड़ कर सभी दिन उपलब्ध रहती है.

आप चाहें तो बाकी के दिनों में भी NEFT कर सकते है इसमें कोई परेशानी नहीं है क्योंकि आपको NEFT करने के लिए Net Banking का उपयोग करना होता है, न की बैंक का, तो अगर बैंक बंद भी है तब भी आप NEFT कर सकते है.

लेकिन आपके सभी Transactions बैंक पर निर्भर करते है इसलिए आपके Transaction तभी Successful होंगे जब बैंक उन्हें Approve कर देगा.

तो अगर आप Holidays के समय में भी Transaction करते है तो आपका Transaction हो जायेगा और जैसे ही बैंक खुलेगी आपका Transaction Successful हो जायेगा.

NEFT Ka Full Form

NEFT का full from “National Electronic Fund Transfer” होता है. जिसे हम short में NEFT कहते है.

NEFT Ka – FAQs

NEFT Transfer ME Kitna Time Lagta Hai

NEFT transfer करने में लगभग 5-7 Minutes (Old Beneficiary) 30-35 Minutes (New Beneficiary) का टाइम लगता है.

NEFT Full Form in Hindi

NEFT का Full Form हिंदी में “राष्ट्रीय इलेक्‍ट्रॉनिक निधि अंतरण” होता है.

NEFT Full Form in Banking

NEFT Full Form In Banking is National Electronic Fund Transfer.

NEFT Time

NEFT में 30 Minutes से लेकर 90 minutes तक का समय लगता है.

NEFT LIMIT

NEFT के पैसे transfer करने की limit Rs.0 INR से Rs. 2,00,000 INR (2 Lakh) तक कर सकते है

NEFT Se Paise Kitne Time Me Aata Hai

NEFT के द्वारा भेजे गए पैसे अपने खाते में 30 Minutes से 45 Minutes में आ जाते है.

उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट NEFT Kya Hota Hai और NEFT Kaise Karte Hai पसंद आई होगी. इसी तरह की और भी पोस्ट पढ़ने के लिए हमारे Newsletter को Subscribe करें और हमारे Facebook Page को Like करें. अगर आपके मन में कोई सवाल है जो आप हमसे पुछना चाहते है तो आप Comment करके पुछ सकते है

Author:

Hi, I'm Simran, इस वेबसाइट पर में Banking और Finance के बारे में पोस्ट लिखती हु. मैंने Delhi से B.com की पढाई की है. इसके अलावा मैंने कुछ समय Banking Sector में भी Job की है. आप मुझ से फाइनेंस और बैंक्स से जुड़े अपने सवाल पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (2)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *