ग्राम सेवक कैसे बने, ग्राम सेवक के कार्य, योग्यता, Syllabus, Salary
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की ग्राम सेवक कैसे बने और ग्राम सेवक बनने के लिए तैयारी कैसे करे की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको ग्राम सेवक से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: ग्राम सेवक क्या होता है, ग्राम सेवक के लिए कौन सा Subject चुनना चाहिए, Qualification, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

Table Of Contents
तो चलिए शुरू करते हैं Article ग्राम सेवक कैसे बने पढ़ने से.
Gram Sevak Kya Hota Hai
ग्राम सेवक एक सरकारी अधिकारी होता है जिसे राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में नियुक्त किया जाता है. ग्राम सेवक नियुक्त किए गए गाँव के सभी कार्यो की देख-रेख करने के का काम करता है. ग्राम सेवक गाँव के सरपंच व पंचों के साथ मिलकर कार्य करता है.
इसके साथ ही ग्राम सेवक की सहायता के लिए एक सहायक भी नियुक्त किया जाता है. ग्राम सेवक वह सरकारी कर्मचारी होता है, जो गाँव में रहने वाले ग्रामीण लोगों की सेवा एवं ग्राम जीवन में सुधार का कार्य करता है.
एक ग्राम सेवक, गाँव और सरकार के मध्य कड़ी के रूप में होता है जो एक दूसरे को जोड़ें रखने का काम करता है. सरकार द्वारा जारी की गई सरकारी योजनाओं को गाँव के लोगों तक पहुँचाने के लिए कार्यरत होता है.
Gram Sevak Kise Kahate Hain
ग्राम सेवक को ग्राम विकास अधिकारी कहते हैं. ग्राम सेवक ग्रामीण विकास मंत्रालय का एक कर्मचारी होता है जो गाँव के सरपंच और पंचो के साथ मिलकर गाँव के विकास कार्यों के लिए जिम्मेदार होता है.
ग्राम सेवक, सरपंच को गाँव के विकास कार्यो के लिए प्रशासकीय मदद करने का काम करता हैं. इसके साथ ही पंचायत कार्यकालीन कार्य, सरकारी योजनाओं का लेखा-जोखा, लेखा-जोखा का बजट और कागजी कार्यो का दायित्व संभलता है.
Gram Sevak Kaise Bane
ग्राम सेवक बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना होगा. इसके बाद आप अपने चयन किए गए विषय से ग्रेजुएशन पूर्ण कर सकते हैं. ग्रेजुएशन पूर्ण होने के बाद आपको राज्य सरकार द्वारा जारी ग्राम विकास अधिकारी एग्जाम पास करना होता है. अगर आप ग्राम विकास अधिकारी एग्जाम पास कर लेते हैं तो आप ग्राम सेवक बन सकते हैं.
तो चलिए अब विस्तार में जानते है की ग्राम सेवक अधिकारी कैसे बने:
1. 12वीं पास करें: ग्राम सेवक बनने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करना जरुरी है.
2. ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण करें: इसके बाद आपको किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूर्ण करना होता है.
3. ग्राम सेवक अधिकारी परीक्षा के लिए आवेदन करें: अगर आप ग्राम सेवक बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सबसे पहले परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. यह परीक्षा हर राज्य के गाओं के लिए अलग अलग होती है.
4. ग्राम सेवक अधिकारी परीक्षा पास करें: ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा मुख्यतः तीन भागों में विभजित होती है.
5. अगर आप यह परीक्षा पास कर लेते हैं तो आपको ग्राम सेवक की Training के लिए चुन लिया जाता है.
6. इसके बाद जैसे ही आपको Training पूर्ण होती आपको ग्राम सेवक का पद नियुक्त कर दिया जाता है.
Gram Sevak Eligibility
- उमीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या महाविद्यालय से ग्रेजुएशन पूर्ण होना चाहिए.
- उस उमीदवार के सभी विषयों में कुल अंक कम से कम 50% होना चाहिए.
Gram Sevak Qualifications
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए.
- 12वीं न्यूनतम 55% से 60% अंकों से पास होना चाहिए.
- उम्मीदवारों का ग्रेजुएशन पूर्ण होना अनिवार्य है.
- ग्राम सेवक अधिकारी परीक्षा पास करें.
Gram Sevak Ki Taiyari Kaise Karen
1. विषयों के Basic को समझे: परीक्षा में पूछे जाने वाले सभी विषयों के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त करें.
2. पढ़ने के लिए Time Table बनाएं: परीक्षा की तैयारी के लिए Time Table बनाना बेहतर होता है इससे पढ़ने और बाकि कामों को करने के लिए समय मिल जाता है. पढ़ने के लिए अपने सभी विषयों, के लिए समय तय करना जरुरी है तभी आप अच्छे से सभी विषय को समय दे सकते हैं.
अगर आप किसी विषय में कमजोर है तो उस विषय को अधिक समय दे सकते हैं.
3. पिछले प्रश्नों को Solve करने के Practice करें: तैयारी करने का सबसे आसन तरीका है की आप Previous एग्जाम के Question पेपर को Solve कर सकते हैं. Previous एग्जाम के पेपर को Solve करने से आप अपनी तैयारी का अनुमान लगा सकते हैं. इसके साथ ही आपकी Practice भी हो जाती है.
4. Internet का उपयोग करें: एग्जाम की तैयारी के लिए आप Internet की मदद ले सकते हैं. अगर किसी विषय से संबधी दिक्कत हो तो आप उस विषय से सम्बंधित Video या फिर Study Material प्राप्त कर सकते हैं. पढ़ाई के लिए आप You Tube का इस्तेमाल कर सकते हैं.
You Tube में Online Study के कई Channel हैं जिनकी मदद से आप बेहतर तैयारी कर सकते हैं.
5. तैयारी का Level Test करें: एग्जाम से जुड़े सभी विषयों का अध्ययन करने के साथ-साथ अपनी तैयारी का Level भी Check करते रहें. तैयारी Level Check करने के लिए मॉडल पेपर Solve कर सकते हैं.
इसके साथ ही Internet पर कई Website पर Mock Test का आयोजन किया जाता है, आप इसमें भाग लेकर अपनी तैयारी जांच सकते हैं.
Gram Sevak Ke Liye Best Book
- ग्राम सेवक – दक्ष प्रकाशन
- ग्राम सेवक व पंचायत सचिव – लक्ष्य प्रकाशन
- ग्राम सेवक एवं पदेन सचिव – उपकार राजस्थान
- ग्राम सेवक – उज्ज्वल प्रकाशन
- CRPF कैसे बने, CRPF के कार्य, Selection Process, Age, Salary
- Cabinet Secretary कैसे बने, Secretary के कार्य, Course, Salary
ग्राम सेवक बनने के लिए उम्मीदवारों की ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण होना आवश्यक है.
ग्राम सेवक की न्यूनतम आयु 18वर्ष से अधिकतम 35 वर्ष तक हो सकती है.
ग्राम सेवक सैलरी न्यूनतम 5,200 से अधिकतम 20,300 रूपये प्रतिमाह तक होती है.
ग्राम सेवक की सैलरी न्यूनतम 5,200 से अधिकतम 20,300 रूपये प्रतिमाह तक होती है. इसके साथ ही 2,400 रूपये Grade Pay के तौर पर भी दिया जाता है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट ग्राम सेवक Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)