Commodity में Trading कैसे करे, MCX में ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमाए,2024

| | 3 Minutes Read

इक्विटी मार्केट के बाद कमोडिटी मार्केट में पैसा लगाना लोग ज्यादा पसंद करते हैं. शेयर मार्केट के बाहर देखा जाए तो सबसे बड़ा मार्केट कमोडिटी मार्केट है. कमोडिटी मार्केट में निवेश करके लोग बहुत पैसा कमाते हैं. कमोडिटी मार्केट में लोग सिर्फ निवेश नहीं करते यहां पर लोग ट्रेडिंग भी करते हैं.

चलिए जानते है की Commodity Me Trading Kaise Kare और MCX Me Paise Kaise Kamaye. कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग करने से पहले आपको कमोडिटी मार्केट के बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है.

क्योंकि यह मार्केट भी जोखिम से भरी हुई है अगर आप कमोडिटी मार्केट की अच्छी जानकारी नहीं रखते तो आपको इसमें नुकसान हो सकता है.

Commodity Trading Kya Hota Hai

कमोडिटी ट्रेडिंग क्या है: कमोडिटी मार्केट में हम बसे मेटल्स, बुल्लिओंस, एग्रो कमोडिटीज, एनर्जी, गोल्ड, सिल्वर, जिंक आदि के शेयर को खरींदे और बेचने का काम करते है. तथा इसे ही हम कमोडिटी मार्केट कहते है. कमोडिटी ट्रेडिंग करने के लिए हम कमोडिटी मार्केट की MCX मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट की मदद से ट्रेडिंग करते है.

कमोडिटी मार्केट की बारे में और भी अधिक जानने के लिए या फिर कमोडिटी मार्केट क्या है, MCX एक्सचेंज क्या है सिखने के लिए आप हमारी पोस्ट को पूरा पढ़े.

Commodity Me Trading Kaise Kare

कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए, आपको डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट की जरूरत होगी. जहाँ आप MCX की कमोडिटी एक्सचेंज में ट्रेडिंग अकाउंट से जायेगे और गोल्ड, सिल्वर आदि के शेयर खरीदेंगे. इसके बाद जो शेयर आप MCX में से खरीदेंगे वो आपके डीमैट अकाउंट में रिसीव होंगे. जिसक बाद आप Stop Loss, Sell Target लगा कर Buy और Sell आर्डर लगा पाएंगे.

कमोडिटी मार्केट में आपको ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले चुनना होगा कि आप किस पर ट्रेडिंग करना चाहते हैं. क्योंकि कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग करने के अलग अलग तरीके हैं.

जैसे कि आप कमोडिटी मार्केट के अंदर अगर सोना चांदी पर ट्रेनिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Base Metals पर ट्रेडिंग करना होगा. ठीक इसी तरह Bullions, Agro Commodities, Energy पर आप अपनी सुविधा अनुसार ट्रेडिंग कर सकते हैं.

आपको बस ट्रेडिंग करते समय कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना है. कि आप अपनी ट्रेडिंग में स्टॉप लॉस और सेल टारगेट जरूर लगाएं. ताकि आपको कोई नुकसान ना हो और आपका मुनाफा भी सेफ हो सके.

कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग के लिए स्टॉप लॉस लगाना सिखने एवं बाय और सेल का टारगेट लगाना सिखने के लिए हमारी पोस्ट पढ़े.

MCX Me Trading Kaise Kare

MCX कमोडिटी मार्केट की स्टोक एक्सचेंज है जिसे हम मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज कहते है. MCX में ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास एक ट्रेडिंग अकाउंट होना चाहिए जिसमे आपको ब्रोकर की तरफ से MCX में Buy और Sell Order लगाने की परमिशन हो. इसके बाद आप बढ़ी ही आसानी से स्टॉप लॉस के साथ बय, सेल का आर्डर लगा कर MCX में ट्रेडिंग कर पाएंगे.

इसके बाद आप जो भी शेयर एम् सी एक्स में खरीदेंगे वो सब आपके डीमैट अकाउंट में आप रिसीव कर सकते है. इसके साथ ही आप चाहे तो NCDEX मार्केट में भी ट्रेडिंग कर सकते है.

कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपके पास में एक ट्रेडिंग अकाउंट होना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि अगर आपके पास ट्रेडिंग अकाउंट नहीं है तो आप कमोडिटी मार्केट में ट्रेडिंग नहीं कर सकते.

ध्यान रहे, आप जिस भी ब्रोकर के पास अपना ट्रेडिंग अकाउंट खुलवा रहे हैं. आपका वह ब्रोकर MCX और NCDEX एक्सचेंज का एक सदस्य हो ताकि आप उसके ट्रेडिंग अकाउंट से कमोडिटी मार्केट में भी ट्रेनिंग कर सके.

Commodity Me Paise Kaise Kamaye

कमोडिटी में पैसे कमाने के लिए आपको ट्रेडिंग अकाउंट में जा कर MCX एक्सचेंज पर जाना है. जो की सुबह 9:00 AM से 11:30 PM रात तक चलती. अब आपको इसमें बसे मेटल से लेकर सभी मेटल्स, एनर्जी, एग्रो के शेयर की प्राइस को ट्रैक करना है. साथ ही आपको 3 दिन , 7 दिन , 1 महिना का प्राइस चार्ट देखना है.

इसके बाद किसी एक पर Buy Order लगा कर. फिर उसपर 1% UP का Sell Target लगाना है. इसके साथ ही आपको 3% Down का Stop Loss भी लगाना है.

इस तरह आपका 1% का प्रॉफिट book हो जायेगा और जैसे ही आपका buy आर्डर लगेगा. आपको शेयर की डिलीवरी डीमैट अकाउंट में मिल जायगी.

इसके बाद जैसे ही आपका सेल आर्डर पास होगा. ट्रेडिंग अकाउंट से होते हुए वो शेयर्स MCX में बीक जायेगे और आपके डीमैट अकाउंट में 1% का प्रॉफिट आ जायेगा.

आपको हमारी यह पोस्ट Commodity Me Trading Kaise Kare और MCX Me Paise Kaise Kamaye अगर अच्छी लगी.

तो अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते हैं.

Author:

मेरा नाम अंजली है, इस वेबसाइट पर में Stock Market, Mutual Fund, Commodity Market और Trading के बारे में लिखती हु. मैंने MBA ( Marketing & Finance) से किया है. अगर आपका कोई प्रिश्न है तो आप कमेंट में पूछे.

Tagged Posts

Questions Answered: (4)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *