Ayurvedic Doctor कैसे बने, बनने के लिए क्या करे, Elegibility, Salary,2024
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Ayurvedic Doctor कैसे बने और Ayurvedic Doctor बनने की तैयारी कैसे करे की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको Ayurvedic Doctor से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Ayurvedic Doctor को क्या कहते हैं, Ayurvedic Doctor के लिए Selection Process, Qualification, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Ayurvedic Doctor कैसे बने पढ़ने से.
Ayurvedic Doctor Kaise Bane
1. आयुर्वैदिक बनने के लिए सबसे पहले आपको बायोलॉजी विषय से 12वीं पास करना होगा.
2. 12वीं करने के बाद BAMS कोर्स से डिग्री कोर्स complete करनाहोता है.
3. 12वीं के बाद BAMS कोर्स में एडमिशन के लिए NEET एग्जाम qualify करना होता है.
4. अगर आप NEET एग्जाम Qualify कर लेते हैं तो आप किसी भी मान्यता प्राप्त Medical कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं.
5. BAMS कोर्स अवधि 5 साल तक होती है. जिसमे 4 साल तक आपको BAMS पाठ्यक्रम अध्ययन कराया जाता हैं.
6. BAMS कोर्स के अंतिम वर्ष के दौरान Internship कोर्स पूर्ण करना होता है.
7. Internship कोर्स करने के बाद आप आयुर्वैदिक डॉक्टर बन जाते हैं.
8. डॉक्टर बनने के बाद आप किसी भी निजी संस्थान या आयुर्वैदिक डॉक्टर के रूप में काम कर सकते हैं.
Ayurvedic Doctor Banne Ke Liye Kya Kare
1. आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के लिए सबसे पहले आपको बायोलॉजी विषय से 12वीं पास होता है.
2. 12वीं करने के बाद BAMS कोर्स में एडमिशन के लिए NEET Entrance एग्जाम देना होगा.
3. NEET Entrance एग्जाम द्वारा आपको किसी भी Medical कॉलेज में BAMS कोर्स के लिए Admission लेना होता है.
4. NEET Entrance Qualify करने के बाद आपको मान्यता प्राप्त संस्थान से BAMS कोर्स करना होगा.
5. यह कोर्स 5 साल की अवधि का होता है.
6. इस Course में आपको चार साल तक Theoretical Knowledge दिया जाता है.
7. चार साल की पढ़ाई के दौरान आपको आयुर्वैद के बारे में जानकारी एवं आयुर्वैद की प्राचीन औषधिओं के बारे में अध्ययन कराया जाता है.
8. कोर्स के अंतिम सेमेस्टर के दौरान प्रत्येक Student को 1 साल Internship ट्रेनिंग पूर्ण करना होता है.
9. Internship ट्रेनिंग के दौरान छोटी-बड़ी सभी तरह के रोगों का इलाज आयुर्वैदिक तरीके से करने का प्रशिक्षण दिया जाता है.
10. जब आप अपनी Internship पूर्ण कर लेते हैं तो आप एक आयुर्वैदिक डॉक्टर बन जाते हैं
किसी भी निजी अस्पताल या संस्थान एम् आयुर्वैदिक डॉक्टर के रूप में काम कर सकते हैं.
Ayurvedic Doctor Eligibility
1. बायोलॉजी विषय से 12वीं पास होना चाहिए.
2. बायोलॉजी विषय से 12वीं कम से कम 50% से 60% अंकों से पास होना चाहिए.
3. NEET Entrance एग्जाम Qualify होना चाहिए.
4. Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery कोर्स से डिग्री पूर्ण होना चाहिए.
5. कोर्स के दौरान 1 साल Internship ट्रेनिंग पूर्ण होना चाहिए.
- Eye Doctor कैसे बने, Qualification, Course, Age Limit, Salary
- Paranormal Expert कैसे बने, License, Qualification, Salary
- Agriculture Scientist कैसे बने, Qualification, Age Limit, Salary
Ayurvedic Doctor Qualification
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं बायोलॉजी विषय से पूर्ण होना चाहिए.
- बायोलॉजी विषय से 12वीं न्यूनतम 50% से 60% अंकों से पास होना आवश्यक है.
- आयुर्वैदिक डॉक्टर के लिए BAMS कोर्स से Bachelor डिग्री पूर्ण होना अनिवार्य है.
- Agriculture Officer कैसे बने, Qualification, Career, Age, Salary
- MBBS Doctor कैसे बने, Qualification, कार्य, Age Limit, Salary
- Dentist कैसे बने, बनने के लिए Elegibility, Age, Qualification, Salary
Ayurvedic Doctor Ko Kya Kahate Hain
जो व्यक्ति आयुर्वेद का प्रयोग करके, आयुर्वैदिक पद्धति के द्वारा विभिन्न रोगों का इलाज करते हैं, उन्हें आयुर्वैदिक डॉक्टर कहते है. एक आयुर्वैदिक डॉक्टर जड़ी-बूटियों के माध्यम से बिमारियों का इलाज करते हैं. आयुर्वैदिक पद्धति में छोटी-बड़े सभी तरह के रोगों का उपचार जड़ी-बूटियों से किया जाता है.
आयुर्वैदिक दो शब्द आयु और वेद से मिलकर बना है. आयुर्वैदिक, विज्ञान की वह शाखा है जिसका संबंध मानव शरीर को निरोग रखने और रोग हो जाने पर रोग से मुक्त रखना है.
आयुर्वैदिक पद्धति में किसी भी रासायनिक पदार्थ का प्रयोग नही किया जाता है. इन दवाइयों में मुख्यतः प्राकतिक सामग्री के मिश्रण होता है.
- Homeopathic Doctor कैसे बने, Qualification, Course, Salary
- Pharmacist कैसे बने, Pharmacist के कार्य, Age, Qualifcation, Salary
- Community Health Officer, CHO कैसे बने, कार्य, Qualification, Salary
Ayurvedic Doctor Salary
आयुर्वैदिक डॉक्टर की सैलरी सालाना 5.9 लाख से 7.2 लाख रूपये तक होती है.
Ayurvedic Doctor Ki Salary
आयुर्वेदिक डॉक्टर की सैलरी 0.5 लाख से 7 लाख रूपये सलाना तक होती है.
Ayurvedic Doctor Salary per Month
आयुर्वेदिक डॉक्टर की सैलरी 15,700 रूपये से 40, 000 रूपये प्रतिमाह तक होती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Ayurvedic Doctor Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)