App Developer क्या होता है, एप्प डेवलपर के लिए Qualification, Salary,2024
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की App Developer Kya Hota Hai और App Developer Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको App Developer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: App Developer का Exam, App Developer के लिए Qualification, Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article App Developer कैसे बने पढ़ने से…..
App Developer Kya Hota Hai
एप को डेवलप करने वाला व्यक्ति App डेवलपर होता है. यह कंप्यूटर एवं मोबाइल डिवाइसेस में App बनाने, टेस्ट करने, प्रोग्राम आदि का काम करता है. डेवलपर एंड्राइड स्टूडियो या फिर अन्य एप्लीकेशन Making Tools का इस्तेमाल करके Android, IOS, Windows जैसे प्लेटफार्म के लिए एप्लीकेशन बनाता है. इसे कंप्यूटर सॉफ्टवेर इंजीनियर भी कहा जाता है.
कुछ App डेवलपर्स किसी संस्था के लिए टीम के साथ मिलकर कार्य करते हैं या फिर यह ग्राहकों की आवश्यकता अनुसार एप डेवलप करते हैं. डेवलपर को जरुरी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का बेहतर नॉलेज होता है. इसके साथ ही यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और अन्य प्रोग्रामिंग Tools की मदद से Android App, Ios App, Windows App, Java Apps आदि एप्लीकेशन बनाने का कार्य करता है.
App Developer Kaise Bane
App डेवलपर बनने के लिए आपको सबसे पहले PCM Stream से 12वीं पास करना होगा. इसके बाद आपको B.TECH/ BE डिग्री में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग Stream से ग्रेजुएशन डिग्री कम्पलीट करना होगा. ध्यान रहें B.TECH/ BE डिग्री Course में एडमिशन के लिए आपको Entrance एग्जाम Qualify करना होता है.
इसके बाद आपको Coding Skills में विशेषज्ञता हासिल करने के लिए कम से कम 6 महीने का इंटर्नशिप ट्रेनिंग पूरा करना होता है. अगर आप आपका Training किसी Registered Company से करते हैं, तो आप ट्रेनिंग के बाद वहीँ पर एक App Developer के रूप में काम कर सकते हैं. इसके अलावा आप किसी भी सॉफ्टवेर कंपनी में जॉब के लिए Apply कर सकते हैं.
आपको अगर एक बेहतरीन App Developer बनना है तो आप ज़्यादा से ज़्यादा Working Condition के Apps बनाना सीखकर 12th के बाद Directly किसी भी कंपनी में Apply कर सकते हैं. इसके अलावा आप Diploma Courses करके भी Developer बन सकते हैं.
App Developer Ke Liye Eligibility
- PCM Stream से 12वीं पास होना चाहिए .
- 12वीं में कम से कम 60% अंकों से पास होना आवश्यक है.
- B.TECH/ BE डिग्री Complete होना चाहिए.
- अभ्यर्थी App Developer का Certificate/ Diploma कोर्स भी कर सकता है.
- अभ्यर्थी के पास किसी भी Platform पर App Develop करने की Skill होना आवश्यक है.
App Developer Ka Course
Certificate कोर्सेज:
- Certification in iPhone Development
- Certification in Essential Guide to Making Apps
- Certification in Android N Developer Course
- Certification in Android Java Master Class-Become App Developer
- Certification in Android App Development
- Certification in Build Your First Android App
- Certification in Ios App Development with Swift Specialization
Diploma and Pg Diploma कोर्सेज:
- Diploma in Mobile App Development
- PG Diploma in Mobile App Development
Under-Graduation कोर्सेज:
- BCA in Mobile Application and Web Technology
- BCA in Mobile Application Development
- B.TECH/ BE In Computer Science and Engineering
- B.SC. In Gaming and Mobile Application Development
- B.VOC. In Mobile App Development
Post-Graduation कोर्सेज:
- M.Sc. in Mobile Application Development
- M.Voc. Mobile Application Development
App Developer Ki Salary per Month
App डेवलपर की सैलरी 27,000 रूपये से 54,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट App Developer Kya Hota Hai पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)