CHO कैसे बने, के लिए Qualification, Salary, कार्य, Training,2024

| | 7 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की CHO कैसे बने और CHO बनने के लिए तैयारी कैसे करे की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको CHO से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: CHO क्या है, CHO के लिए Selection Process, Qualification, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article CHO कैसे बने पढ़ने से.

Community Health Officer Kya Hai

Health and Wellness Center को संभालने के लिए आयुष्मान भारत योजना के द्वारा एक पद आयोजित किया गया था, जिसे Community Health Officer या सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कहा जाता है. Community Health Officer का काम ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना है. एक CHO ऑफिसर गाँव अथवा ग्रामीण इलाके के मरीजों का इलाज एवं ग्रामीण क्षेत्रों में OPD का संचालन का कार्य करता है.

इसके साथ ही गर्भवती और स्तनपान करने वाली महिलाओं को उचित सलाह देना का काम करता है.

एक Community Health Officer ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभाता है और आवश्कता होने पर स्वास्थ्य से जुड़ें उपचार अदि के सारे प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेदार होता है.

CHO Kaise Bane

1. 12th पास करें

CHO बनने के लिए सबसे पहले आपको 12th बायोलॉजी विषय से Complete करना होगा. बायोलॉजी विषय से 12th कम से कम 55% से 60% अंकों से पास होना आवश्यक है.

2. ग्रेजुएशन पूर्ण करें

12th की पढ़ाई पूरी करने के बाद आप ग्रेजुएशन के लिए GNM नर्सिंग, BSC नर्सिंग, BMAS में किसी भी एक कोर्स का चयन कर सकते हैं.

3. Internship कोर्स पूर्ण करें

ग्रेजुएशन पूर्ण करने के बाद आप किसी भी Medical हॉस्पिटल में अपनी Internship Training के लिए Apply कर सकते हैं. इसके साथ ही कोर्स पूरा होने के बाद अपने राज्य के नर्सिंग Council में अपना नाम Register करा सकते है.

कुछ राज्यों में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए Experience Required होता है.

4. CHO एग्जाम के लिए आवेदन करें

CHO एग्जाम आवेदन के लिए उमीदवार का ग्रेजुएशन पूर्ण होना अनिवार्य है. समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा CHO पद के लिए भर्ती निकली जाती है.

5. CHO एग्जाम पास करें

CHO एग्जाम Qualify करने के बाद आपको CHO की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है. CHO ट्रेनिंग कम से कम 6 माह तक की होती है. ट्रेनिंग के दौरान Community Health Officer और Practical प्रशिक्षण दिया जाता है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आप एक CHO ऑफिसर बन सकते हैं.

CHO Ke Liye Qualification

1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं बायोलॉजी विषय से पास होना चाहिए.

2. GNM Nursing/BSc Nursing/ Post Basic Nursing/ BAMS इत्यदि में किसी एक कोर्स से डिग्री पूर्ण होना चाहिए.

3. अपने राज्य के नर्सिंग काउंसिल से रजिस्ट्रेशन प्राप्त करना आवश्क है.

4. CHO पद में आवेदन करने के लिए कुछ राज्यों में अनुभव अनिवार्य होता है.

CHO Ki Preparation Kaise Kare

1. CHO एग्जाम से जुड़ी सभी जानकारी को इकठ्ठा कर लें.

2. प्रत्येक राज्य में CHO एग्जाम का अलग-अलग Pattern और Syllabus हो सकता हैं.

3. एग्जाम के Pattern और Syllabus को अच्छे से समझ लें.

4. इसके बाद Syllabus के अनुसार अपने नोट्स तैयार करें.

5. Study के लिए Online क्लास भी Join कर सकते हैं.

6. वर्तमान समय में You Tube में हर एक Competitive एग्जाम की क्लास और Study Material उपलब्ध होते हैं.

7. CHO एग्जाम से जुड़ी Competitive Books बाजार में उपलब्ध होती है आप चाहे तो उनको खरीद सकते हैं.

8. अपनी Study के साथ-साथ अपने मनोरंजन, खाने इत्यदि का समय तय करें.

9. जिस भी विषय को पढ़ने में समस्या हो उस विषय का पहले अध्ययन करें.

10. नियमित पढ़ाई करने का Time-Table निर्धारित करें. बनाए गए Time-Table के अनुरूप अपनी पढ़ाई करें.

Community Health Officer Ka Kya Kaam Hota Hai

1. CHO ऑफिसर का काम ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवा की सुविधा उपलब्ध कराना.

2. क्लीनिक या स्वास्थ्य केंद्र जाने में असमर्थ रोगियों के घर के दौरा करना. उदाहरण- गर्भवती महिलाओं, बुजुगों या उच्च रोगों वाली बिमारीयों के मरीज.

3. मरीजों के स्वास्थ्य की तलाश करना एवं उनके सामने आने वाली स्तिथियों और चुनौतियों को समझकर उनका निवारण करता है.

4. ग्रामीण अथवा स्थानीय आबादी को स्वास्थ्य जानकारी-प्राथमिक चिकित्सा, निदान, परामर्श, टिके इत्यदि से संबंधी सेवा प्रदान करने का कार्य करता है.

5. मरीजों को उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे- स्वास्थ्य बीमा की समझ और बीमा से जुड़ी सुविधाओं की जानकारी देने का काम करता है.

CHO Banne Ke Liye Kya Kare

1. CHO बनने के लिए सबसे पहले आपको बायोलॉजी विषय से 12th पास करना होता है.

2. इसके बाद आपको Medical Field से ग्रेजुएशन की Degree पूर्ण करनी होती है.

3. आप ग्रेजुएशन में GNM नर्सिंग, BSc नर्सिंग, BMAS में किसी भी एक कोर्स का चयन कर सकते हैं.

4. इसके बाद आपको किसी भी Medical हॉस्पिटल से Internship Training पूरी करनी होती है.

5. Internship Training के दौरान अथवा Training पूरी होने के बाद आप CHO एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं. CHO ऑफिसर बनने के लिए आपका CHO एग्जाम Qualify करना होता है.

6. CHO एग्जाम Qualify करने के बाद उमीदवार को 6 माह की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है. Training पूरी होने के बाद आप CHO ऑफिसर बन जाते हैं.

Community Health Officer Training

Community Health Officer एग्जाम Qualify करने के बाद उम्मीदवारों को 6 माह की ट्रेनिंग दी जाती है. इस ट्रेनिंग में Theory Knowledge के साथ-साथ Practical Knowledge भी दिया जाता है.

Community Health Officer Ki Salary Kitni Hoti Hai

Community Health Officer की Salary न्यूनतम 25,000 से अधिकतम 31,500 रूपये प्रतिमाह तक होती है.

Community Health Officer Ka Matlab

Community Health Officer को हिंदी में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी कहते हैं.

CHO Kaise Bane in Hindi

यदि आप CHO कैसे बने के बारे में Search कर रहें हैं तो दिए गए Article को विस्तारपूर्वक पढ़ें.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट CHO Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *