Dermatologist क्या होता है, कैसे बने, Skin Specialist, Course, Salary,2024
आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Dermatologist कैसे बने और Dermatologist के लिए Qualification की पूरी जानकारी.
इसके साथ ही हम आपको Dermatologist से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Dermatology क्या होता है, Dermatology की Training कैसे होती है, Qualification, Course इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article Dermatologist कैसे बने पढ़ने से.
Dermatology Kya Hai
Medicine की Field में अध्ययन की एक ब्रांच Dermatology का भी होता है. Dermatology ब्रांच के अंतर्गत त्वचा, खोपड़ी, बालों और नाखूनों की समस्या से संबधी विषय शामिल होते हैं. कई लोगों को त्वचा, खोपड़ी और बालों से जुड़ी अलग-अलग तरह की समस्या और विकारों से पीड़ित होते है. इन सभी विकारों को दूर करने वाले डॉक्टर को Dermatologist विशेषज्ञ कहते हैं.
Dermatologist में आपको Skin, बाल, नाखूनों आदि के बारे में गहरा अध्ययन कराया जाता है. यदि आप Dermatologist से अपना Qualification पूरा करते है तो आप एक Skin Specialist अथवा Dermatologist डॉक्टर बन सकते है.
यह Skin, बाल, नाखूनों आदि रोगों से निपटने के लिए मेडिसिन की एक शाखा है जिसमे Medical Treatment और Surgery दोनों शामिल होती है.
Dermatologist Kaise Bane
1. 12th पास करें
Dermatologist बनने के लिए सबसे पहली शुरुआत आपको 12th से करनी होती है. medical Field में जाने के लिए प्रत्येक Candidate को बायोलॉजी विषय से 12th पास करना अनिवार्य होता है. इसके लिए आप 10th के बाद बायोलॉजी विषय का चयन कर सकते हैं. ध्यान रहें 12th बायोलॉजी कम से कम 60% से 70% अंकों से पास होना जरूरी है.
2. ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण करें
यदि आपने 12th पूर्ण कर लिया है तो आप BSc in Clinical Dermatology अथवा Bachelor of Dermal Science डिग्री पूर्ण कर सकते हैं. इसके साथ ही आप 12th के बाद MBBS कोर्स से भी ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण कर सकते हैं. दिए गए कोर्स की समय अवधि 3 से 5 साल तक होती है.
3. Master डिग्री पूर्ण करें
ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण करने के बाद आपको MSc Dermatology अथवा MSc in Skin Sciences and Regenerative Medicine से अपनी Master डिग्री पूर्ण करना आवश्यक है. यदि आपने Bachelor of Dermal कोर्स से ग्रेजुएशन पूर्ण कर लिया है तो आप Master डिग्री कर सकते हैं.
ग्रेजुएशन के बाद यह कोर्स 2 साल तक का होता है. इस कोर्स में आपको Theoretical Knowledge के साथ Practical Knowledge का प्रशिक्षण दिया जाता है.
इसके बाद ही आप Dermatologist बनने के बाकि चरण को पार कर सकते हैं.
4. PhD डिग्री पूर्ण करें
यदि आपने Dermatology कोर्स से ग्रेजुएशन और Master डिग्री Complete कर ली है तो आप PhD डिग्री के लिए आवेदन है सकते है. आप PhD in Dermatology and Venereology, PhD Dermatology, MPhil/ PhD in Dermatological इत्यदि से पूर्ण कर सकते हैं. PhD पूर्ण होने के बाद आप एक Dermatologist बन जाते हैं.
5. MBBS डिग्री पूर्ण करें
यदि आपने 12th Complete कर लिया है तो आप NEET के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके साथ ही अगर आप NEET एग्जाम Qualify कर लेते हैं तो आप किसी भी Medical कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं. MBBS Medical Field में जाने अथवा डॉक्टर बनने के लिए पहला चरण माना जाता है. MBBS एक Under ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है एंव इस कोर्स की समय अवधि 5 साल तक होती है.
MBBS कोर्स Complete करने के बाद आपको Medical Field से 1 साल की Internship पूर्ण करनी होती है.
6. MS से Master डिग्री पूर्ण करें
Dermatologist बनने के लिए आपको MBBS डिग्री के बाद Dermatology विषय से Master डिग्री Complete करना बहुत जरूरी है. यदि आपने MBBS डिग्री पूर्ण कर ली है तो इसके बाद Dermatology में Master डिग्री Program MS अथवा Doctor of MD कर सकते हैं.
Master डिग्री पूर्ण होने के बाद आप एक Dermatologist या Dermatologist डॉक्टर बन जाते हैं.
- Eye Doctor कैसे बने, Qualification, Course, Age Limit, Salary
- MBBS Doctor कैसे बने, एमबीबीएस डॉक्टर के लिए Qualification, Salary
Skin Specialist Kaise Bane
1. 12th पास करें
Skin Specialist बनने के लिए सबसे पहली शुरुआत आपको 12th से करनी होती है. Medical Field में जाने के लिए प्रत्येक Candidate को बायोलॉजी विषय से 12th पास करना अनिवार्य होता है.
इसके लिए आप 10th के बाद बायोलॉजी विषय का चयन कर सकते हैं. ध्यान रहें 12th बायोलॉजी कम से कम 60% से 70% अंकों से पास होना जरूरी है.
2. NEET एग्जाम qualify करें
Medical Field में प्रवेश के लिए NEET एग्जाम आयोजित किया जाता है. बायोलॉजी विषय से 12th करने के बाद आपको NEET एग्जाम Qualify करना होता है. यदि आप NEET एग्जाम Qualify कर लेते हैं तो इस एग्जाम के माध्यम से MBBS कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं.
3. MBBS डिग्री पूर्ण करें
यदि आप NEET एग्जाम Qualify कर लेते हैं तो आप किसी भी Medical कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं. MBBS Medical Field में जाने अथवा डॉक्टर बनने के लिए पहला चरण माना जाता है. MBBS एक Under ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है एंव इस कोर्स की समय अवधि 5 साल तक होती है.
MBBS कोर्स Complete करने के बाद आपको Medical Field से 1 साल की Internship पूर्ण करनी होती है.
3. MS से Master डिग्री पूर्ण करें
एक Skin Specialist बनने के लिए आपको MBBS डिग्री के बाद Dermatology विषय से Master डिग्री Complete करना बहुत जरूरी है. यदि आपने MBBS डिग्री पूर्ण कर ली है तो इसके बाद Dermatology में Master डिग्री Program MS अथवा doctor of MD कर सकते हैं.
Master डिग्री पूर्ण होने के बाद आप एक Dermatologist या Skin Specialist बन जाते हैं.
- Ayurvedic Doctor कैसे बने, बनने के लिए क्या करे, Elegibility, Salary
- Dentist कैसे बने, दाँतों के डॉक्टर के लिए Qualification, Age, Salary
- Community Health Officer, CHO कैसे बने, कार्य, Qualification, Salary
Dermatologist Qualifications Needed
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना जरुरी है.
2. 12th बायोलॉजी विषय से पूर्ण करना अनिवार्य है.
3. BSc Bachelor of Dermal Science कोर्स से ग्रेजुएशन के बाद Master डिग्री करना अनिवार्य है.
4. MSc Dermatology से डिग्री करने के बाद PhD करना जरुरी है.
5. MBBS कोर्स से ग्रेजुएशन डिग्री पूर्ण होनी चाहिए.
6. ग्रेजुएशन के बाद MS या MD कोर्स से Master डिग्री करना आवश्यक है.
7. उमीदवार Dermatology में Master डिग्री Program MS अथवा Doctor of MD पूर्ण होना चाहिए.
- Drawing Artist कैसे बने, Sketch Artist कैसे बने, Qualification, Salary
- BSc के बाद Doctor कैसे बने, Doctor के लिए Qualification, Salary
- Forensic Doctor कैसे बने, Qualification, Course, Salary
Dermatologist Course
1. Diploma कोर्स: Diploma in Dermatology, Diploma in Skin and Venereology and Dermatology, iploma in Dermatology, Venereology and Leprosy.
2. Bachelor डिग्री कोर्स: B.Sc. in Clinical Dermatology, Bachelor of Dermal Science.
3. Master डिग्री कोर्स: MSc Dermatology, MSc in Skin Sciences and Regenerative Medicine, After MBBS Degree, MS and Doctor of MD.
4. PhD कोर्स: Ph.D. Dermatology and Venereology, Ph.D. Dermatology, M.Phil/Ph.D. in Dermatological Science.
- Managing Director कैसे बने, MD क्या होता है, Course, Age, Salary
- Gynecologist कैसे बने, किसे कहते हैं, Qualification, Salary
- Chief Medical Officer, CMO कैसे बने, Eligibility, Age Limit, Salary
Dermatologist Ka Matlab Kya Hai
Dermatologist एक त्वचा सम्बंधी रोग का विशेषज्ञ होता है. जो त्वचा से जुड़ें रोगों का उपचार करने के काम करता है. Dermatologist त्वचा, खोपड़ी, बाल और नाखूनों की समस्या से संबंधित हैं.
Dermatologist Salary in India
India में Dermatologist की Salary 65,900 से 70,800 रूपये प्रतिमाह तक होती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट Dermatologist Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.
Questions Answered: (0)