Head Constable क्या होता है, कैसे बने, के लिए योग्यता, Salary,2024

| | 9 Minutes Read

आज हम आपको इस Article में बताएँगे की Head Constable Kaise Bane और Head Constable Ke Liye Qualification कैसे करे की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Head Constable से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Head Constable का Exam, Eligibility, Courses इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Head Constable कैसे बने पढ़ने से.

Head Constable Kya Hota Hai

Head Constable पुलिस विभाग के अंतर्गत एक पद होता है, जिसे हिंदी में हवलदार कहते हैं. यह पद Constable के पद से उच्च स्तर का होता है. Head Constable प्रधान सिपाही होता है जिसका कार्य रिपोर्ट लिखना व Record को बनाए रखने का होता है.

इसके साथ ही वह पुलिस कर्मियों की सहायता का काम करता है. Head Constable की वर्दी में सोल्डर पर तीन पट्टिया होती है. इन्ही तीन पट्टियों के माध्यम से Head Constable की पहचान होती है.

Head Constable Kise Kahate Hain

पुलिस विभाग में सामान्य Constable का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति को Head Constable कहते हैं. Head Constable का मुख्य कार्य रिपोर्ट लिखना और पुलिस की सहायता करना होता है. इसके साथ ही Constable का पद समाज में कानून व्यवस्था बनाये रखने में अपनी अहम भूमिका निभाता है.

Head Constable का ज्यादातर कार्य पुलिस स्टेशन में Records Maintain करने और किसी घटना का पूरा विवरण करके उसे सही तरीके से Report में लिखना होता है.

इसके साथ ही Head Constable जिस क्षेत्र में कार्यरत होता है वह अपने क्षेत्र में घटी घटनाओं की जानकारी रखने के लिए उत्तरदायी होता है.

Head Constable Kaise Bane

1. Head Constable बनने के लिए सबसे पहले आपको 10वीं पास करना होता है.

2. इसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कर करना होगा.

3. इसके बाद आपको Head Constable भर्ती के लिए आवेदन करना होगा.

4. समय समय पर SSC द्वारा Head Constable पद की भर्ती के लिए आवेदन जारी किए जाते हैं.

5. आवेदन प्रकिया पूर्ण होने के बाद Head Constable की चयन प्रकिया को पास करना होता है.

6. Head Constable में चयन प्रकिया में लिखित परीक्षा, Physical Test, Typing Test, Document Verification और Medical Test शामिल होता है.

7. सबसे पहले आपको Computer आधारित लिखित परीक्षा पास करना होगा, इसके बाद Physical Test के लिए बुलाया जाता है.

8. Physical Test पास करने के बाद Computer Typing Test देना होता है, जो हिंदी/अंग्रेजी Typing Speed के लिए आयोजित किया जाता है.

9. Computer Test पास करने के बाद Document Verification होता है.

10. इसके बाद Medical Test के लिए बुलाया जाता है. Medical Test में शारीरिक जाँच होती है.

11. Medical Test पास करने के बाद आपका चयन Head Constable के पद के लिए हो जाता है.

Head Constable Ka Syllabus

1. Reasoning: Non-Verbal Reasoning, Analogy, Alphanumeric Series, Number Series, Critical Thinking, Logical Reasoning, Input-Output, Blood Relations, Syllogisms, Table, Directions/ranking Test, Venn Diagrams, Seating Arrangement, Coded Inequalities, Data Sufficiency, Coding and Decoding.

2. Physics: thermodynamics, Newton’s Law of Motion, Gravity, Motion, Pressure, Units of Measurement, Sound, Heat and Temperature, Electronics, Magnetism, Ohm’s Law, Number System, Fiber Optics, Mode of Communication.

3. Chemistry: Chemistry of Everyday Life, Commonly Used Chemicals, Important Catalysts, Important Catalysts, Reactions, Commercial Applications of Chemicals, Chemical and Physical Change, Definition-Based Questions, Acids, Atomic Number, Elements and Their Symbols, Electrochemistry.

4. General Awareness: environment Around Us, India and Its Neighboring Countries, Geography, Indian Economy, History, Culture, General Polity, Indian Constitution.

5. Mathematics: Number Systems, Percentage, SI and CI, Profit and Loss, Discount, Algebra, Geometry, Mensuration, Time, Distance and Work, Ratio and Proportion, Averages, Trigonometry, Data Interpretation, Sequence and Series, Permutation and Combination, Simplification.

6. Computer Awareness: basic of Computers, Shortcuts and Basic Knowledge of Ms. Word, Word Processing, Ms. Excel and Communication.

Head Constable Ke Liye Qualification
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है.
  • 12वीं कॉमर्स, आर्ट्स, साइंस इत्यदि में किसी भी एक विषय से पास कर सकते हैं.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18वर्ष से अधिकतम 25वर्ष होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान होता है.
  • आवेदक में महिला उम्मीदवार की Height 157cm से 160cm तक होनी चाहिए.
  • आवेदक में पुरुष उम्मीदवार की Height 160cm से 168cm तक होनी चाहिए.
  • हिंदी/अंग्रेजी Computer Typing का ज्ञान होना आवश्यक है.
Head Constable Ka Kya Kaam Hota Hai

Head Constable का कार्य पुलिस स्टेशन में Records Maintain करने और घटना का पूरा विवरण करके उसे सही तरीके से Report में लिखने का होता है. Head Constable जिस क्षेत्र में कार्यरत होता है, उसे क्षेत्र में घटित होने वाली घटनाओं की जानकारी रखने और उसकी Report बनाना होता है. Head Constable का मुख्य काम पुलिस कर्मियों की सहायता करना होता है.

Head Constable Ka Matlab

Head Constable पुलिस विभाग में प्रधान सिपाही होता है. यह पुलिस विभाग में सामान्य Constable का नेतृत्व करने वाला प्रधान सिपाही होता है. Head Constable का पद Constable के पद से बड़ा होता है. इसके साथ ही Head Constable की वर्दी में सोल्डर पर तीन पट्टिया होती है.

Head Constable Ki Salary

Head Contestable की सैलरी 21,500 से  40,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. प्रतिमाह सैलरी के साथ Grade Pay पर 2000 रूपये दिए जाते है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Head Constable कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *