RPF कैसे बने, आरपीएफ कांस्टेबल के लिए Qualification, Salary,2024
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की RPF Kaise Bane और RPF Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको RPF से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: RPF का Exam, RPF के लिए Selection Process, Age Limit, Salary इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article RPF कैसे बने पढ़ने से.
RPF Kya Hai
RPF एक रेल्वे सुरक्षा बल है. RPF की स्थापना रेल्वे बल सुरक्षा अधिनियम के तहत सन 1957 में हुई थी. RPF का मुख्य काम रेल्वे संपति और ट्रेन में सफ़र कर रहें यात्रियों की सुरक्षा करना होता है. RPF का फुल फॉर्म Railway Protection Force होता है. RPF को हिंदी भाषा में रेल्वे सुरक्षा बल कहते हैं.
RPF के पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति को कई तरह ही जिम्मेदारी दी जाती है. RPF रेल्वे संपति, ट्रेन में सफ़र करें यात्रियों की रक्षा करना, गलत गतिविधियों में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करना इत्यदि कार्य करते हैं.
RPF Kaise Bane
RPF बनने के लिए सबसे पहले आपको 10वीं पास करना होगा. इसके बाद आपको RPF Constable के लिए आवेदन करना होगा. समय समय पर Railway Recruitment Board द्वारा रेल्वे पुलिस कांस्टेबल/ RPF कांस्टेबल की भर्ती के लिए Notification जारी करती है.
जब RPF कांस्टेबल पद के लिए Notification निकलता है तब आपको Online आवेदन करना होगा. आवेदन प्रकिया पूर्ण होने के बाद लिखित एग्जाम का आयोजन किया जाता हैं. सबसे पहले आपको लिखित एग्जाम पास करना होगा.
लिखित एग्जाम के बाद आपको Physical Test पास करना होगा. इसके बाद आपको Medical Test के लिए बुलाया जाता है. Medical Test पास करने के बाद Document Verification होता है.
इसके बाद अगर आप Select होते हैं तो आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपका चयन RPF के लिए कर लिया जाता है.
RPF Ke Liye Qualification
1. मान्यता प्राप्त बोर्ड कम से कम 10वीं पास होना चाहिए.
2. आवेदक की न्यूनतम आयु 18वर्ष से अधिकतम 25वर्ष तक होना चाहिए.
3. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान होता है.
4. RPF की उच्च स्तर पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन डिग्री आवश्यक है.
RPF Ka Syllabus
1. General Awareness: Current Affairs, Awareness of The Events and Development in Security, Geography, Economics, Indian Constitution, Sports, General Science, Life Science, Environ, environmental Issues, Indian History Art and Culture.
2. Arithmetic: Number System, Whole Number, Decimal and Fraction, Relationship Between Numbers, Percentage, Ratio, Proportion, Interest, Profit and Loss, Discount, Time Distance.
3. General Intelligence and Reasoning: Similarities and Difference, Decision Making, Problem-Solving, Visual Memory, Arithmetical Reasoning, Coding Decoding, Relationship Concept, Verbal, Non-Verbal Series.
RPF Ke Liye Selection Process
1. Computer Based Examination(cbe): सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित एग्जाम पास करना होता है. लिखित एग्जाम Computer आधारित होता है. इस एग्जाम में General Awareness, Arithmetic, General Intelligence and Reasoning इत्यदि विषय से संबधी Multiple Choice Question पूछे जाते हैं.
यह एग्जाम 120 अंकों का होता है, जिसमें 1/3 नंबर की Negative Marking होती है.
2. Physical Test: लिखित एग्जाम पास करने के बाद चयनित उम्मीदवारों को Physical Test के लिए बुलाया जाता है. Physical Test में उम्मीदवारों की Height, Chest की माप एवं शारीरिक दक्षता(दौंड, लम्बी कूद) इत्यदि का Test लिया जाता है.
3. Medical Test: physical Test पास करने के बाद चयनित किए गए उम्मीदवारों का Medical Test लिया जाता है. इस Test के माध्यम से उम्मीदवारों की शारीरिक जाँच होती है.
4. Document Verification : सभी Test को पास करने के बाद प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर Merit List बनती है. Merit List में नामित उम्मीदवारों को Document Verification के लिए बुलाया जाता हैं. Document Verification के बाद उम्मीदवार का चयन RPF में जाता है.
RPF Ki Age Limit
RPF के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18वर्ष से अधिकतम 25वर्ष तक होना चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान होता है.
RPF Me Hight Kitni Chahiye
RPF में उम्मीदवारों की Height न्यूनतम 165cm होनी चाहिए और महिला उम्मीदवारों की Height न्यूनतम 157cm होनी चाहिए. इसके साथ ही आरक्षित वर्ग के लिए Height में छुट का प्रावधान दिया जाता है.
- Clerk कैसे बने, क्लर्क के लिए Qualification, Age Limit, Salary
- Constable कैसे बने, पुलिस कांस्टेबल के लिए Qualification, Salary
RPF Ki Salary
RPF की सैलरी 9,300 रूपये से 35,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. प्रतिमाह सैलरी के साथ Grade Pay पर 2000 रूपये और भत्ता भी दिया जाता है.
- CDS कैसे बने, सीडीएस के लिए Qualification, Books, Age Limit, Salary
- UP Police कैसे बने, यूपी पुलिस के लिए Qualification, Age Limit, Salary
RPF Ki Sthapna
RPF की स्थापना 20 सितम्बर सन 1985 को हुई थी. संसद द्वारा RPF अधिनियम में संशोधन करके 20 सितम्बर सन 1985 को रेल्वे सुरक्षा बल को दर्जा दिया गया था.
RPF Ka Full Form
RPF का फुल फॉर्म Railway Police Protection होता है.
RPF Ka Matlab
RPF को हिंदी में रेल्वे सुरक्षा बल कहते हैं. RPF की भर्ती Railway बोर्ड द्वारा की जाती है. रेल्वे सुरक्षा बल रेल्वे संपति की सुरक्षा, रेल्वे यात्री क्षेत्र और यात्री की सुरक्षा करना, यात्री संचालन में उत्पन्न बाधा को दूर करना इत्यदि काम करते हैं. RPF पुलिस Force रेल्वे के अधीन होती है.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट RPF Kaise Bane पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)