FD क्या होता है, एफडी कितने प्रकार की होती है, फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट,2024
अगर आपके मन में प्रिश्न है की FD क्या होता है, फिक्स्ड डिपॉजिट किसे कहते है, FD Account क्या होता है. FD करने के फायदे क्या है.
तो आपको इस पोस्ट में फिक्स्ड डिपॉजिट के बारे में जानकारी मिलेगी. ताकि आप फिक्स्ड डिपॉजिट को आसानी से समझ सकें.
आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की FD Kya Hota Hai और FD Account Kya Hota Hai. अगर आप इनके बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.
FD Kya Hota Hai
FD क्या होता है: FD को हम Fixed Deposit कहते है. जिसमें हम एक निश्चित राशि को एक निश्चित समय सीमा के लिए रखते है. किसी निश्चित समय के लिए पैसों को जमा करना Fixed Deposit (FD) कहलाता है. Fixed Deposit में हम जो पैसे जमा कर के रखते है. उस पर हमे ब्याज मिलाता है.
चुकी FD में जमा किया जाने वाला पैसा सुरक्षित होता है इसलिए FD में पैसे जमा करना एक सुरक्षित निवेश माना जाता है.
अगर आपका पैसा आपके Saving Account में पड़ा हुआ है तो आपको उसकी FD करवा लेनी चाहिए और उसका लाभ लेना चाहिए.
निवेश के नजरिए से Fixed Deposit (FD) आम लोगों के बीच ज्यादा लोकप्रिय है क्योंकि इसमें Risk 0.001% के बराबर है और इस पर Return भी बहुत अच्छा मिलता है.
इसी कारण से जो आम निवेशक होते है जो Equity और Mutual Funds में निवेश नहीं करते. जो लोग Risk लिए बीना निवेश करना चाहते है वो FD में निवेश करना पसंद करते है.
FD Account Kya Hota Hai
FD Account को fixed Deposit अकाउंट कहा जाता है. जो की आपके सेविंग अकाउंट की तरह ही होता है. जिसमे आप अपना पैसा 1 वर्ष, 3 वर्ष, 5 वर्ष के लिए जामा करके रखते है. जिस पर आपको ब्याज मिलता है. यह ब्याज का अमाउंट आपकी जामा राशी में जुड़ता रहता है. जिसे आप समय अवधि पूरी होने पर ही निकल सकते है.
आपका सेविंग अकाउंट जिस भी बैंक में होता है. उसमे आप अपना FD अकाउंट खुद ऑनलाइन नेट बैंकिंग की मदद से खोल सकते है.
FD Karne Ke Fayde
एफडी कराने के फायदे: आप जारा सोचिए जब आप अपने Saving Account में पैसों को डालकर रखते है तो उन पैसों से आपको क्या फायदा होता है सिर्फ आपको आपका बैंक बचत खाते पर 3-4% तक का ब्याज देता है. इसके अलावा कुछ नहीं वही दूसरी ओर अगर आप आपने पैसों को Fixed Deposit Account में डालकर रखते है.
तो आपको उसमें बचत खाते से दुगना ब्याज मिलता है और आपके पैसे सुरक्षित भी रहते है. फिक्स डिपोजिट से आपको कई प्रकार से फायदा होता है चालिए जानते है की हमें Fixed Deposit कराने से क्या फायदे होते है.
- Fixed Deposit में आपको 7-8 % ब्याज मिलता है
- इसमें आपको पैसों का Risk 0.001% होता है
- आप इससे कभी भी पैसे निकाल सकते है
- आप अपनी FD पर Loan भी ले सकते है
- Fixed Deposit में अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश करते है तो आपको High Return मिलता है
कुछ लोगों के मन में यह सवाल होता है की क्या Fixed Deposit से हमारे पैसे Double हो सकते है तो जबाव है, जी हां, हो सकते है लेकिन उसमें थोड़ा सा समय लग सकता है.
क्योंकि वर्तमान में Fixed Deposit की दर पहले से कम है पहले Fixed Deposit की दर 15-12 % थी तो उस समय में आपके पैसे 4-5 साल में Double हो जाते थे.
लेकिन वर्तमान में 7-8 % ब्याज दर होने के कारण अब समय थोडा अधिक लगेगा जरूरी नहीं की आप जब FD करवाए तो आपको भी इतनी ब्याज दर मिले हो सकता है
आपको इससे ज्यादा मिले तो अगर आप जानना चाहते है की आपके पैसे वर्तमान ब्याज दर पर कितने वर्ष में Double हो जायेंगे। तो मान लेते है की वर्तमान में दर है 8 % इसके लिए आप 72 में अपनी ब्याज दर से भाग दे 72/8 =9 वर्ष इस तरह आप जान सकते है की आपके पैसे कितने समय में Double हो जायेंगे.
FD Kitne Prakar Ki Hoti Hai
एफडी कितने प्रकार की होती है: FD तीन प्रकार की होती है. Short Term, Mid Term और Long Term.
Short Term FD: कम समय के लिए अगर आप निवेश करना चाहते है तो आपको Short Term के लिए निवेश करना चाहिए जिसमें Fixed Deposit Minimum Period सात दिनों से लेकर 30 दिनों तक का होता है. जिसमें आप 7 Day , 14 Day, 30 Day, 45 Day के लिए अपने पैसों की FD कर सकते है और इस पर आपको मुनाफा भी होगा तो अगर आपके बचत खाते में पैसे है.
आप उन पैसों का कुछ समय के लिए उपयोग करना नहीं चाहते तो आप उसके लिए Short Term में FD करवा सकते है.
Mid Term FD: अगर आप नौकरी पेशा है या व्यापारी है और आप सिर्फ इसलिए निवेश नहीं करते क्योंकि आपको बार-बार पैसों की जरूरत पडती रहती है तो आपके लिए Mid Term में FD करना बहुत फायदे मंद है. इसमें आप 3 months, 6 months, 12 months, के लिए भी FD करवा सकते है और इससे आपको अच्छा Return मिलेगा.
Long Term FD: अगर आप निवेश करना चाहते है या आप किसी काम के लिए बचत खाते में पैसे जोड रहे है तो आपके लिए FD में Long Term निवेश करना सबसे ज्यादा फायदेमंद है. क्योंकि अगर आप लम्बे समय के लिए FD में निवेश करते है तो आपको इससे High Return मिलता है.
क्योंकि अगर आप कम समय के लिए निवेश करते है तो आपको उस पर सिर्फ Simple Interest के हिसाब से ब्याज मिलता है जबकि अगर आप लम्बे समय के लिए निवेश करते है.
तो आपको Compound Interest के हिसाब से ब्याज मिलता है जिससे आपको अधिक Return मिलता है। तो जब आप निवेश करने के बारे में सोच ही रहे है तो थोडा लम्बे समय के लिए निवेश करें और Compound Interest का फायदा उठाए.
FD Ka Full Form
FD का Full Form Fixed Deposit होता है.
FD Ka Matlab Kya Hota Hai
FD का मतलब एक समय के लिए FIxed Deposit करना होता है.
FD Ka Matlab
इसका मतलब निश्चित डिपाजिट होता है.
FD Kaise Tode
FD तोड़ने के लिए आपको सबसे पहले अपनी FD के meture होने का इन्तेजार करना होगा अगर आप इसके पहले अपनी FD तुडवाना चाहते है तो इसके लिए आपको आपकी FD पर पूरा ब्याज नहीं मिलेगा. लेकिन आप अपनी FD तुडवा सकते है.
उम्मीद है आपको हमारी यह पोस्ट FD Kya Hota Hai और FD Account Kya Hota Hai पसंद आई होगी. हमारी इस पोस्ट को दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है.
Questions Answered: (2)
Agar mery 10 hajar salna entrest to bank paisa kat legi eski jawab mere address pe send
@S. Khan Ji , Hum apke sawal ko thik se samjh nahi pa rahe hai,
lekin agar ap yeh puchna chahte hai ki bank apko 10 hajar rupye par kitna intrest degi toh ap uske liye yeh post padhe isme apko Interest rate calculate karne ki jankari mil jaygi.
https://currencyinbox.com/simple-interest-compound-interest-formula-hindi/