Electrical Engineer कैसे बने, EE का काम क्या होता है, Salary, योग्यता,2024

| | 4 Minutes Read

आज हम आपको इस Article की मदद से बताएँगे की Electrical Engineer कैसे बने और Electrical Engineer क्या होता है की पूरी जानकारी.

साथ ही हम आपको Electrical Engineer से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: Electrical Engineer क्या करता है, योग्यता इत्यादि की पूरी जानकारी के लिए यह Article विस्तार में पढ़ें.

तो चलिए शुरू करते हैं Article Electrical Engineer कैसे बने पढ़ने से.

Electrical Engineer Kya Hota Hai

Electricity से सम्बंधित उपकरणों का काम करने वाला व्यक्ति Electrical Engineer होता है. यह Electricity, Electronics और Electromagnet का इस्तेमाल करने वाले Device, उनके Design और Application से जुड़े काम करता है.

Electrical Engineer Kaise Bane

1. Diploma Course: Electrical Engineer बनने के लिए आपको 10th पास होना जरुरी है. 10th Class आपको कम से कम 55% अंकों से पास करना होता है. इसके बाद आप Diploma कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद Polytechnic Course में Electronics/ Electrical ब्रांच की पढ़ाई करके आप Electrical Engineer बन सकते हैं.

यह Diploma कोर्स लगभग 3 साल का होता है. इस कोर्स को पास करने के बाद आपको Junior Engineer का पद मिल जाता है.

2. Certification Course: इसके लिए आपको 12th Class पास करना होता है. इसके बाद आपको Electrical/ Electronics में से कोई एक Stream में Certification Course करना होता है. इसके बाद आप Electrical Engineer की तरह काम करने के लिए पहले कुछ साल इसकी Internship करनी होती है.

यह Internship पूरी होते ही आप Electrical Engineer की तरह काम कर सकते हैं.

3. Bachelor Degree: इसके लिए आपको सबसे पहले 12th क्लास पास करना होता है. ध्यान रखें आपके सभी Subjects में कम से कम 60% अंक होना अनिवार्य है. इसके बाद आपको डिग्री कोर्स के लिए किसी भी Engineering कॉलेज में आवेदन करना होता है.

Degree College से आपको Engineering Course का चयन करना होता है. Electrical इंजीनियर बनने के लिए आपको Electrical Course चुनना होता है.

इस Course के दौरान आप किसी Professional Engineer के साथ काम करके Experience भी ले सकते हैं. इस Course के पूरा होते ही आप Electrical Engineer आसानी से बन सकते हैं.

Electrical Engineer Kya Karte Hai

Electrical Engineer बिजली से चलने वाली अलग-अलग तरह की मशीनों के Maintenance का काम करता है. इसके साथ ही विधुत युक्तियों को जोड़ना और वायरिंग करना इत्यादि शामिल होता है.

Electricity और Electronic मशीनों में किसी प्रकार की समस्या आने पर उनको ठीक करने का काम करता हैं. Electric Supply System को निर्माण करना, Electrical Device, इत्यदि का परीक्षण करना जैसे काम शामिल होते हैं.

Electrical Engineer Ka Salary Kitna Hai

Electrical Engineer की सैलरी ₹30,000 से ₹50,000 तक होती है.

Electrical Engineer Ka Kaam Kya Hota Hai

Electrical Engineer बिजली से चलने वाली अलग-अलग तरह की मशीनों और Electric Supply System Design करता है. इसके साथ ही विधुत युक्तियों को जोड़ने और वायरिंग करने का काम करता है.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Electrical Engineer Kaise Bane पसंद आई.

तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर और अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम रजत है, में इस वेबसाइट पर Jobs और Sarkari Yojana के बारे में जानकारी share करता हु. मैंने पढाई में BA, PGDCA किया है. आप मुझ से Govt, Private, Railway, Banking आदि jobs से जुड़े प्रिश्न भी पूछ सकते है.

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *