डीलरशिप कैसे ले और डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने, किसी कंपनी की एजेंसी कैसे ले,2024

| | 3 Minutes Read

Dealership Business को Wholesale या थोक का व्यापार भी कहा जाता है. इस बिजनेस में एक व्यक्ति किसी भी एक Product को बनाने वाली Company से सामान खरीदता है और उसे मार्केट में छोटे व्यापारियों या आम लोगों को बेचकर मुनाफा कमाता है.

Dealership Business में एक व्यक्ति सामान बनाने वाली कंपनी से एक साथ बहुत ज्यादा मात्रा में सामान खरीदता है. इस कारण उसे वह सामान बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाता है. फिर वह व्यक्ति उसी सामान को छोटे व्यापारियों या आम लोगों को उसकी कीमत बढ़ा कर बेचता है और मुनाफा कमाता है.

इस बिजनेस को करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है. कि इसमें उस व्यक्ति को सामान बनाने की भी जरूरत नहीं पड़ती. इस बिज़नेस में आपको सिर्फ सामान बेचना होता है. आज हम जानेंगे कि आप Dealership Kaise Le और Distributor Kaise Bane. डीलरशिप के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें.

Dealership Kaise Le

डीलरशिप कैसे ले: आपको फ्रेंचाइजी लेने के लिए या किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेने के लिए. उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है. इसके बाद contact us पेज पर फॉर्म में अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, पिन कोड वा ईमेल आईडी आदि डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है. आपको डीलरशिप लेने के लिए Dealership & Franchise Fees भी देनी होगी. जो की 50,000 से लेकर 1,00,000 रूपए हो सकती है.

इसके बाद कंपनी के कस्टमर केयर आपको डीलरशिप देने के लिए कॉल करेंगे. आप चाहे तो कांटेक्ट आस पेज पर दिए गए कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके डीलरशिप की जानकारी भी ले सकते है.

भारत में Dealership Business करने के लिए आपको किसी भी एक Manufacturing Company से संपर्क करना होगा. जिसका Brand और उसके सामान बहुत ही अच्छी Quality के है.

एसी Manufacturing कंपनी से संपर्क करने के बाद आप उससे अपने बिजनेस के लिए Product को खरीद सकते हैं. आप इनसे बहुत ज्यादा मात्रा में सामान खरीदते हैं तो आपको यहां से सस्ते दामों में सामान मिल सकते है.

इसके बाद आप उस सामान को छोटे छोटे व्यापार या अपने आसपास की दुकानों पर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं. इस तरह आप Dealership Business करके महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं.

Distributor Kaise Bane

डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने: डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए आपको एक दुकान किराए पर लेनी होगी जो 12,000 से 15,000 रूपए में किराए पर मिल जायगी. अब आपको दुकान खोलने के लिए एक Shop License (गुमास्ता लाइसेंस) लेना होगा जो आपको आपकी नगर निगम या नगर पालिका से मिलेगे.

इसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर बिज़नेस में ऑनलाइन पेमेंट एक्सेप्ट करने के लिए एक Current Account खुलवा लेन. अगर आपका डिस्ट्रीब्यूटर बिज़नेस 20 लाख रूपए सालाना कमाई कर लेता है. तब आपको एक GST Number भी लेना होगा.

इसके बाद आप बिना किसी परेशानी के डिस्ट्रीब्यूटर बन सकते है. तथा अपनी खुद की दुकान खोल कर दूसरी कंपनी का सामान बैच सकते है.

Kisi Company Ki Dealership Kaise Le

1. आपके पास 270 sqft से 350 sqft की दुकान या हॉल किराए पर या खुद का होना चाहिए.

2. Dealership या Franchise फीस देने के लिए आपके पास 50,000 से 1,00,000 रूपए होने चाहिए.

3. आपको Dealership agreement या Franchise Agreement भी sign करना होगा नियम व शर्ते स्वीकार कर.

4. डीलरशिप लेने वाले की उम्र 18 वर्ष से लेकर 75 वर्ष होनी चाहिए.

5. डीलरशिप लेने वाले व्यक्ति का पैन कार्ड होना चाहिए.

6. 2 से 3 लोग दुकान पर काम करने के लिए व ट्रेनिंग लेने के लिए होने चाहिए.

7. डीलरशिप में आपको शॉप लाइसेंस और GST number भी लेना होगा.

8. आपको अपनी खुद की एक फार्म खोल कर उसके नाम का करंट अकाउंट भी खुलवाना होगा.

9. इसके साथ आपके पास 1,12,000 से लेकर 1,90,000 रूपए माल का स्टॉक मंगवाने के लिए होना चाहिए.

10. इन सब के बाद आपको बस उस कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर डीलरशिप लेने के लिए कांटेक्ट करना है. जिसके बाद आपको वो फ्रैंचाइज़ी दे देंगे. इसके बाद आप आराम से अपना डीलरशिप बिज़नेसकर पायेगे.

Distributorship Kaise Le

1. सबसे पहले Product बनाने वाली Company या Manufacturer से संपर्क करें.

2. एक 320sqft की दुकान या हॉल, मार्केट में किराए पर ले.

3. Distributorship Agreement को Sign करे और नियम व शर्तों को पढ़ लें.

4. अपना एक पैन कार्ड बनवा ले. ताकि आप ITR भी भर सकें.

5. डीलरशिप लेने के लिए अपनी एक फर्म खुलवा ले.

6. अपना एक Current Account खुलवा कर उसको Paytm, Phonepe से जुड़वाँ ले.

7. कंपनी से Distributorship लेने के लिए उन्हें फ्रैंचाइज़ी फीस पे करें.

8. इन स्टेप्स को फॉलो कर के आप बढ़ी ही आसानी से Distributorship ले सकते है किसी भी कंपनी या मैन्युफैक्चरर से. जो की आपसे फीस ले कर आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस रसेल करने देगा.

अगर आपको हमारी यह पोस्ट Dealership Kaise Le और Distributor Kaise Bane पसंद आई तो दोस्तों को भेजें.

अगर कोई सवाल है तो कमेंट कर के पूछ सकते है.

Author:

मेरा नाम आदित्य कुमार है, मैं इस वेबसाइट पर Startup, Business और Finance के बारे में जानकारी Share करता हु. मैंने पढाई में BBA और MBA (Entrepreneurship and International Business Development) में किया है. आप मुझ से बिज़नेस और स्टार्टअप से जुड़े अपने प्रिश्न पूछ सकते है.

Tagged Posts

Questions Answered: (0)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *