Assistant Loco Pilot कैसे बने, लोको पायलट के लिए Qualification, Salary,2024
आज हम आपको इस Article में बताएँगे की ALP Kaise Bane और ALP Ke Liye Qualification की पूरी जानकारी.
साथ ही हम आपको ALP से जुड़े और भी सवालों के जवाब देंगे जैसे की: ALP का Exam, Eligibility, Subject इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे.
तो चलिए शुरू करते हैं Article ALP कैसे बने पढ़ने से.
ALP Kya Hota Hai
ALP का फुल फॉर्म Assistant Loco Pilot होता है. ALP रेल्वे विभाग का पद है, इस पद में कार्यरत व्यक्ति Loco Pilot की सहायता का कार्य करता है. जब Loco Pilot ट्रेन चलता है, तो उस वक्त ALP ट्रेन चलाने के साथ ही बाकि कामों में मदद करता है. ट्रेन चलने से पहले ट्रेन की सारी चेकिंग करने का काम ALP का होता है.
ALP Kaise Bane
1. ALP बनने के लिए सबसे पहले आपको 10वीं पास करना होगा.
2. इसके बाद आपको ITI Trade के किसी भी Course में Admission लेना होगा.
3. इसके बाद आपको ITI Trade अच्छे अंकों पास करना होगा.
4. इसके बाद आप Assistant Loco Pilot एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा.
5. समय समय पर रेल्वे बोर्ड द्वारा ALP पद के लिए Notice जारी किए जाते हैं.
6. ALP पद के लिए आप Online आवेदन कर सकते हैं.
7. इस Exam में सबसे पहले आपको CBT की तीन परीक्षाएं पास करनी होती है.
8. इसके बाद Document Verification होता है.
9. इसके बाद आपको Physical और Medical Test पास करना होता है.
10. Physical और Medical Test पास करने के बाद आपका चयन ALP में हो जाता है.
11. इसके बाद आपको Training के लिए भेजा जाता है.
12. Training पूरी होने के बाद आप ALP के पद पर काम कर सकते हैं.
Note: इसके अलावा आप ITI Trade की जगह Diploma कोर्स करके भी ALP बन सकते हैं.
ALP Ke Liye Qualification
- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 10वीं पास होना चाहिए.
- 10वीं के बाद ITI Trade/ Diploma कोर्स पूर्ण होना चाहिए.
- उमीदवार की उम्र 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.
ALP Ki Yogyata
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए.
- 10वीं के बाद ITI Trade/ Diploma कोर्स पूर्ण होना चाहिए.
- आवेदक की उम्र 18वर्ष से 28वर्ष होनी चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छुट का प्रावधान दिया जाता है.
ALP Ke Liye Selection Process
1. CBT Stage 1: यह पेपर Online Computer के माध्यम से होता है. CBT Stage1 में Math, Reasoning, General Science, Current Affairs इत्यदि विषय के 4 पेपर होते हैं.
इस एग्जाम में 75 प्रश्न शामिल होते है, जिन्हें हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है.
2. CBT Stage 2: इसके बाद Stage 2 का पेपर होता है, जो दो भाग Part A और Part B में लिया जाता है. Part A, में 4 विषय होते हैं. जिनमें Mathematics, General Intelligence & Reasoning, Basic Science and Engineering, General Awareness on Current Affairs विषय शामिल होते हैं.
इसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. Part B में आपने ITI/ Diploma जिस भी विषय से पास किया है उससे प्रश्न पूछे जाते हैं.
3. Computer Based Aptitude Test: यह Test आपके Aptitude Knowledge पर आधारित होता है. जिसमे Computer, Personality Development इत्यादि से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं.
4. Document Verification: तीनों Test पास करने के बाद उम्मीदवारों का Document Verification होता है.
5. Physical और Medical Test: इसके बाद उम्मीदवारों को Physical और Medical Test पास करना होता है. जो उमीदवार इसे पास कर लेते हैं उन्हें ट्रेनिंग के लिए आगे भेजा जाता है.
Training पूरी होने के बाद उम्मीदवार का चयन ALP में हो जाता है.
ALP Ka Matlab
ALP का Full Form Assistant Loco Pilot होता है. Assistant Loco Pilot का काम ट्रेन ड्राइवर की सहायता करना होता है. ALP को Loco Pilot सहायक कर्मी के नाम भी जाना जाता है. ALP का मुख्य कार्य ट्रेन चलने से पहले ट्रेन की सारी Checking करने का होता है.
ALP Ke Liye Best Book
- Quantitative Aptitude for Competitive Exam- R.S Aggarwal
- Fast Track Objective Arithmetic- Rajesh Verma
- Quickest Mathematics- Kiran
- A Modern Approach to Verbal and Non-Verbal Reasoning- R.S Aggarwal
- Test of Reasoning- Edgar Thorpe
- Lucent General Knowledge(science Section)- Lucent
- Lucent Trivia Pratiyogita Darparn
ALP Ke Liye Age Limit
ALP के लिए आयु सीमा न्यूनतम 18वर्ष से अधिकतम 28वर्ष होती है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु में छुट का प्रावधान दिया जाता है.
ALP Ki Salary
ALP की सैलरी 19,900 रूपये से 35,000 रूपये प्रतिमाह तक होती है. प्रतिमाह सैलरी के साथ Grade Pay पर 1900 रूपये दिए जाते है.
- Railway में TT कैसे बने, रेलवे में टीटी के लिए Qualification, Salary
- Commercial Pilot कैसे बने, पायलट के लिए Qualification, Salary
ALP Full Form
ALP का फुल फॉर्म Assistant Loco Pilot होता है.
ALP Me Age Limit
ALP में आवेदक की उम्र कम से कम 18वर्ष से अधिकतम 28वर्ष तक होना चाहिए.
अगर आपको हमारी यह पोस्ट ALP कैसे बने पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
अगर आपके मन में कोई सवाल है तो आप Comment कर के पूछ सकते हैं.
Questions Answered: (0)